भारत को आईएएस कल्याणकारी राज्य घोषित कर दिया जावे!

देश के आम व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिन्ता इस देश की सरकार को भी है, इस बात को कागज पर प्रमाणित करने के लिये और जरूरत पडने पर कहीं दिखाने के लिये भी कुछ ऐसे कदम सरकार द्वारा उठाये जाते हैं, जिनका जनता के स्वास्थ्य से कोई सम्बन्ध नहीं होता है। इसी क्रम में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के नागरिकों के अधिकार के बारे में नए सिरे से केंद्र को ध्यान दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आदिवासी हलकों में अवैध मेडिकल प्रैक्टिस की वारदात पर राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों के स्वास्थ्य सचिवों की २९ जनवरी को बैठक बुलाई थी।

बैठक के ऐजेण्डा में बताया गया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग वर्तमान स्वास्थ्य सुविधा प्रणाली में विभिन्न कमियों के सन्दर्भ में लोगों के स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकार के बारे में बेहद चिंतित है। खास तौर से देश में आवश्यक दवाओं, चिकित्सकों और नर्सों की कमी के कारण। ऐजेण्डे में बढाचढाकर कहा गया कि देश में हर आम और खास के मानव अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली इस संस्था अर्थात्‌ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का मानना है कि मौजूदा स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में सुधार तथा इसे नये स्वरूप में पेश करना बेहद जरूरी है। इसी के मद्देनजर आयोग देश के सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों की एक बैठक बुलायी गयी। आयोग के अनुसार, स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रणाली में चिंता का एक अन्य कारण दवाओं की गुणवत्ता और चिकित्सकों की कमी है। यह भी कहा गया कि जहरीली दवाओं का वितरण न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह मानव अधिकारों का जबरदस्त उल्लंघन है।

उपरोक्त बैठक पर कितना धन खर्च किया गया, यह तो अपने आप में जाँच का विषय है, लेकिन इस बैठक के बाद भी किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं दिख रहा है। जो पहले था आज भी ज्यों का त्यों चल रहा है। इस बैठक से पहले में समय पर (एक्सपार्यड) एवं नकली दवा बेची जा रही थी और अब भी बेची जा रही हैं। पहले भी नीम हकीम लोगों के जीवन से खिलवाड कर रहे थे और अभी भी खिलवाड कर रहे हैं। पहले भी सरकारी डॉक्टर ड्यूटी समय में शुल्क लेकर अपने घर पर मरीजों को देखते थे और अभी भी देख रहे हैं। पहले भी खास लोगों को हर जगह विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधायें मिल रही थी और अभी भी मिल रही हैं। इस बैठक से पूर्व भी आम आदमी सबसे निचले पायदान पर था और आज भी है। जबकि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का कहना कि हर आम और खास इंसान को एक समान स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं मिलना मानव अधिकारों का सरेआम उल्लंघन है।

इस बैठक में केवल रटी-रटाई बातें ही कही और सुनी गयी और इस बात को कागज पर प्रमाणित कर दिया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को भी आम लोगों के स्वास्थ्य की चिन्ता है। जबकि कटु और सर्वज्ञान वाली बात यह है कि स्वास्थ्य सचिवों की बैठक से कोई नतीजा निकल ही कैसे सकता है। विशेषकर तब जबकि हम सभी जानते हैं कि स्वास्थ्य सचिव प्रशासनिक मामलों के विशेषज्ञ तो माने जा सकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य जैसे वैज्ञानिक विषय के सम्बन्ध में स्वास्थ्य सचिवों से किसी भी प्रकार के समाधान या सुधार की आशा करना बेमानी है।

मैंने अनेक बार इस बारे में लिखा है कि इस देश के प्रशासनिक ढांचे में ऐसी अनेक मूलभूत खामियाँ हैं, जिनके रहते प्रशासनिक अधिकारी चाहकर भी देश के विकास में योगदान नहीं दे सकते हैं। एक साधारण व्यक्ति भी इस बात को समझता है कि गाय-भैंस का इलाज करने में केवल पशु चिकित्सक ही सक्षम होता है, न कि हृदय रोग विशेषज्ञ! जबकि साठ वर्ष से अधिक समय में इस देश का नेतृत्व इतनी सी बात नहीं समझ सका है कि प्रशासनिक व्यवस्था संचालन करने वाले लोगों से विषय विशेष की विशेषज्ञता की आशा करना मूर्खता है। आईएएस बनने के लिये किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि का डिग्री होना जरूरी माना गया है। जो लोग कम्प्यूटर, गणित आदि विषयों में स्नातक होते हैं, प्रतियोगिता में उनके अंक अच्छे आते हैं और उन्हें प्रशासनिक सेवा में चयन कर लिया जाता है। ऐसे लोगों को आईएएस का ठप्पा लगने के बाद समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के सचिव का जिम्मा सौंपा जाता है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी ऐसे ही लोगों को स्वास्थ्य सचिव की हैसियत से बुलाकर देश के स्वास्थ्य को ठीक करने की बात करते हैं। ऐसे लोगों से स्वास्थ्य सुधारों की क्या अपेक्षा की जा सकती हैं। जिन्हें स्वयं ऐसी बैठकों में शामिल होने के लिये अपने विभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों से सीख कर जाना होता है कि बैठक में क्या बोलना है। वे कुछ नया सुझाने या करने में सक्षम हो ही नहीं सकते। आईएएस के बजाय यदि एमबीबीएस की डिग्री हासिल करके और एक चिकित्सक के रूप में बीस-पच्चीस वर्ष की सेवा करने वाला व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया जावे तो आशा की जा सकती है कि वह अपने लम्बे अनुभवों के आधार पर अपने विभाग को नयी दिशा दे सकता है।

लेकिन हमारे देश में तो आईएएस को सारी बीमारियों का इलाज मानकर उपयोग किया जा रहा है। हमारा इससे बडा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि एक आईएएस जो कल तक खान मन्त्रालय का सचिव था, अगले दिन उसे मानव संसाधन विकास मन्त्रलय का सचिव बना दिया जाता है और कुछ समय बाद उसे पर्यटन, ग्रह या स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाकर एक विभाग का नीति नियन्ता बना दिया जाता है। ऐसे में इस देश की तस्वीर कैसी बनेगी, उसकी कल्पना करने की जरूरत नहीं है। इस देश को देखकर स्वतः ज्ञात हो जाता है कि इस देश का कैसे सत्यानाश किया जाता रहा है।

इसलिये मैं एक बार फिर से राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की स्वास्थ्य सचिवों की बैठक के सन्दर्भ में समाज के सामने इस मुद्दे को रखना जरूरी समझता हूँ कि देश के जागरूक और बद्धिजीवी लोगों को एकजुट होकर इस बात को हर मंच पर और हर अवसर पर पूरी ताकत के साथ उठाना चाहिये कि आईएएस को हर मर्ज की दवा समझे जाने की गलती को दौहराने की बीमारी से राजनैतिक नेतृत्व को रोका जावे और हर विभाग में विशेषज्ञों को नीतियाँ निर्धारित करने में अग्रणी भूमिका निभाने के अवसर दिये जावें। अन्यथा यदि हम ऐसा नहीं कर सकते तो हमको यह मांग करनी चाहिये कि इस देश को लोक कल्याणकारी राज्य के बजाय आईएएस कल्याणकारी राज्य ही घोषित कर दिया जावे।

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा

Previous articleबैंकिंग सेवा भर्ती बोर्ड की पुनर्स्थापना की आवश्यकता
Next articleसाइबर युग में भीमराव आम्बेडकर का महाख्यान
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
मीणा-आदिवासी परिवार में जन्म। तीसरी कक्षा के बाद पढाई छूटी! बाद में नियमित पढाई केवल 04 वर्ष! जीवन के 07 वर्ष बाल-मजदूर एवं बाल-कृषक। निर्दोष होकर भी 04 वर्ष 02 माह 26 दिन 04 जेलों में गुजारे। जेल के दौरान-कई सौ पुस्तकों का अध्ययन, कविता लेखन किया एवं जेल में ही ग्रेज्युएशन डिग्री पूर्ण की! 20 वर्ष 09 माह 05 दिन रेलवे में मजदूरी करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृति! हिन्दू धर्म, जाति, वर्ग, वर्ण, समाज, कानून, अर्थ व्यवस्था, आतंकवाद, नक्सलवाद, राजनीति, कानून, संविधान, स्वास्थ्य, मानव व्यवहार, मानव मनोविज्ञान, दाम्पत्य, आध्यात्म, दलित-आदिवासी-पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उत्पीड़न सहित अनेकानेक विषयों पर सतत लेखन और चिन्तन! विश्लेषक, टिप्पणीकार, कवि, शायर और शोधार्थी! छोटे बच्चों, वंचित वर्गों और औरतों के शोषण, उत्पीड़न तथा अभावमय जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययनरत! मुख्य संस्थापक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष-‘भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान’ (BAAS), राष्ट्रीय प्रमुख-हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष-जर्नलिस्ट्स, मीडिया एंड रायटर्स एसोसिएशन (JMWA), पूर्व राष्ट्रीय महासचिव-अजा/जजा संगठनों का अ.भा. परिसंघ, पूर्व अध्यक्ष-अ.भा. भील-मीणा संघर्ष मोर्चा एवं पूर्व प्रकाशक तथा सम्पादक-प्रेसपालिका (हिन्दी पाक्षिक)।

2 COMMENTS

  1. आपने अक्षर सा अक्षर सत्य कहा आपके विचारों से पूर्ण सहमत हूँ !
    हम चारो तरफ भारत दर्शन , महान भारत की और भारतीय संस्कृति की खूब बढ़ चढ कर कवायद करते है
    हम अपने देश में वो सारे कार्य करते है जिन्हें विश्व में कोई कर पाये हमारे देश का हर नागरिक जुगाड़ में अटूट श्रध्दा रखता है यहाँ तक हमारी सरकार भी जुगाड़ से साठ-गाठ करके देश चला रही है
    इसे में महानुभाव हमारे लोकतंत्र में जब कुछ विधि चयन करने वालो का कोई इस देश में अस्तित्व ही नहीं है वो बेचारे हाथ जोड़कर भीक मंगर तो गद्दी पर आते है और कोई भी स्वबिल्म्बी जिसने अपने अथक परिश्रम से अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करी हो वो केसे किसी अनपढ़ और गवार जनता के आगे हाथ फेलाकर वोट मांगेगा… जब जातिगत समीकरण हावी है राजनीती पर तब ये और भी खतरनाक हो जाता है फिर हमारी इस लंगडी लूली सरकार के पास अंक गणित पढ़े युवा जिन्होंने जीवन का सारा समय गणित गढ़नाओ में लगा दिया (देश के लिए वैज्ञानिक उपलब्धियों को बढ़ाने के बजाय) उनका घरेलु कुत्ता बनाना आसान लगा वो क्या जाने देश के लिए क्या सही और गलत है उसने तो केवल विज्ञानं पढ़ा देश पढ़ने की उन्हें जरुरत ही नहीं हमारी इस व्यवस्था में उन्हें नाम शोहरत सरकारी महाराजा का ओहदा सबकुछ मिलता है और राजनेताओ को उन्हें चलाना भी आसान होता है
    इन दयनीय देश के लगड़े अपाहिज राजनेताओ से आप इतने महान कार्य की अपेक्षा रखते है ये एक सोचनीय बात है
    माफ कीजियेगा मेरी किसी भी भावना से किसी ओ आहत हुआ हो क्या करू इस देश का एक बिन आवाज नागरिक हूँ दिल का दर्द निकल ही जाता है
    मेरी निगाह में जवाहर लाल नेहरु ने जिस भावना से देश में अनपढ़ लोगो को वोट का अधिकार दिया ये उसी का परिणाम है आज हम अनपढ़ और नकारा राजनेताओ के चंगुल में देश का भविष्य बर्बाद होता देख रहे है क्युओंकी आज भी ये लोग इस देश की अनपढ़ जनता को आगे बढ़ने देना ही नहीं चाहते अगर ऐसा हुआ तो इनकी राजनेतिक रोटिया केसे सिकेंगी जातिवाद की आग में…
    और पढ़ा लिखा युवा समाज इनकी आँखों में किरकिरी की तरह है इसलिए हर राज नेता ने युवाओ को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए वंशवाद की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने युवा पुत्रो और पुत्रियों को अपना उतराधिकारी बना कर आगे बाधा दिया शायद ये कहना गलत नहीं होगा हमारा भारत लोकतंत्र के नाम पर पुरातन रजा और प्रजा वाली कहानी वोटो के समीकरण के माध्यम से विश्व में होने वाले हर परिवर्तन से अनजान जनता का पूर्ण तरीके से दोहन किया जा रह है
    आज हमारे देश में एक भी विज्ञानं का नोबेल १९४७ के बाद भारत के किसी भी नागरिक को प्राप्त नहीं हुआ होता भी कैसे सारे विज्ञान पढे होनहार युवाओ को राजनीती की बिसात पर उचे पदों पर बैठाकर आगे बढ़ने का रास्ता ही बंद जो कर दिया ये एक इस देश का दुर्भाग्य ही है हर वो युवा जो शायद एक होनहार विज्ञानिक उपलब्धि का रचेता बन सकता था आज वो देश के राजनेताओ का कुत्ता बनकर बढे उच्च पदों पर बैठ कर उनका कमाऊ पुत्र बना हुआ है और बढे आज्ञाकारी पुत्र की बहती देश को आगे बढ़ने में सहयोग दे रहा है उसका विज्ञान पढकर विज्ञानिक क्षमता को क्या करेगा आगे बढ़ा कर जब उसके नेता उसे निठल्ला बैठा कर ही कमाने के लिए शानदार पदों पर रखे
    ये ही हमारे देश का भाग्य है
    वरना एक भी बकवास राजनेता को कोई भी पढ़ा लिखा भारतीय अपना कीमती वोट नहीं देगा जब तक वो अपनी कसोटी पर उसे परख नहीं ले
    प्रथम द्रष्टि में सबसे पहले वोट के अधिकार को को योग्यता के अधर पर रखा जाना चाहिए जिससे सही राजनेताओ का चुनाव हो सके नहीं किसी भी तरह की टिप्पडी ही करते रहेंगे चिल्लाते रह्र्गे लेकिन सुधार नहीं होगा होगा वही जो मंजूरे स्वार्थी राजनेता की मर्जी का होगा

  2. 🙂 – ऊर्जा विभाग के चेयरमैन किसी तकनीकज्ञ के बजाए आईएएस अधिकारी को बनाया जाता है – नतीजा सामने है – लोड शेडिंग, और लोड शेडिंग! भारतीय आईएएस अफसर तो आधुनिक जमाने के भारतीय महाराजा हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here