भारत निर्माण या भारत निर्वाण ??? !!

1
151

bharat nivanभारत निर्माण या भारत निर्वाण ???भारत निर्माण या भारत निर्वाण ??? इन दिनों चैनलों और अखबारों में “भारत-निर्माण” विज्ञापनों की धूम है. करीब 570 करोड़ के भारी भरकम बजट वाला ये विज्ञापन सरकार के कथित उपलब्धियों (??) को जन जन तक पहुँचाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसका एक उद्देश्य ये भी है की सरकार द्वारा जन-साधारण के और कल्याण के लिए जो काम किये गए है उसकी जानकारी आम-जनों तक पहुचायी जा सके। वैसे ये बात दिलचस्प है की आम लोगो के कल्याण की जानकारी आम लोगो तक पहुंचाने के लिए विज्ञापनों की जरुरत पड़ रही है। इसे इस तरह भी कह सकते है की यूपीए सरकार में देश का और देश के नागरिको का जो अभूतपूर्व विकास हुआ है (जिसका दावा ये विज्ञापन करते दिखते है), उसकी जानकारी लोगो को विज्ञापनों के जरिये ही मिल रही है, अन्यथा जमीनी-स्तर पर तो कुछ ऐसा दूर दूर तक किसी नागरिक को महसूस हो नहीं रहा है, दिख नहीं रहा है। और जनता की ये कोफ़्त उस समय और बढ़ जाती है जब ऐसे मिथ्य-भासी विज्ञापन ऐसे सरकार की तरफ से सामने आते है जिस पर लाखो-करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन के, जनता के कमाई के गबन का आरोप हो, जिस सरकार में नित नए घोटाले आते हो और सरकार में बैठे लोग बेशर्मी से लीपापोती में जुट जाते हों, एक ऐसी सरकार जिसमे जो सरकार की नियत पर सवाल उठाने का साहस करे, इस लूट के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस करे, उसके खिलाफ वो पूरी बेशर्मी से मान-मर्दन में लग जाती हो चाहे वो अन्ना हजारे जैसे समाजसेवी हों या CAG या सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक-संस्थाएं, एक ऐसी सरकार जिसने देश के विकास दर को 4.5% तक लुढका दिया हो, एक ऐसी सरकार जिसके राज में बेरोजगारी और महंगाई अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गयी है।

एक आम नागरिक की कोफ़्त इस बात को लेकर भी है की क्या कुर्सी पर बैठे लोग उसे इतना बेवक़ूफ़ और नासमझ समझते है जो ऐसे विज्ञापनों के बहकावे और भुलावे में आ जाये। इस तरह के विज्ञापन उसे अपने समझ की विश्वसनीयता पर एक तमाचा लगने लगते हैं।

हालांकि कुछ लोगो का मानना ये भी है की ये विज्ञापन जन-मानस को प्रभावित करने के उद्देश्य से है भी नहीं (देश के लोग इतने बेवकूफ भी नहीं हैं- इसका भान सरकार के लोगो को है), इसका लक्ष्य तो वो “मीडिया-मानस” है जिसे इन विज्ञापनों के जरिये अपरोक्ष रूप से खरीदने की कोशिश हो रही है ताकि आगामी चुनाव-वर्ष में थोड़ी राहत रहे। बरहाल जो भी हो इन विज्ञापनों को देख कर कुढ़ता और जलता तो आम नागरिक ही है इसमें कोई दो मत नहीं है। यदि इस देश के लोगो के पास भी इतना सामर्थ्य और संसाधन होता तो मुझे पूरा भरोसा है की इस देश की जनता अपने सरकार के ऐसे मिथ्या-प्रचार के खिलाफ इतना ही मजबूत प्रचार अभियान छेड़ती जिसके बोल, जिसकी पंक्तियाँ भले जावेद अख्तर जैसे बड़े और महंगे लेखकों से न लिखाई गयी होती लेकिन प्रभाव, प्रसार, प्रियता और सत्य के मानकों पर ऐसे मिथ्या-विज्ञापनों पर कही भारी पड़ती। ऐसी ही कुछ स्व-रचित पंक्तियाँ नीचे दी गयी है, इस विश्वास के साथ की ये इन मिथ्या-विज्ञापनों के प्रति जन-मानस के आक्रोश और कोफ़्त को प्रति-बिम्बित कर रहीं होगी और लोगो के हालात और समझ दोनों का मजाक उड़ाने वाले ऐसे विज्ञापन अभियान के दुस्साहसी पुरोधाओं के कानों को झंझानायेगी भी:

1. CWG में मिला दिया कलमाड़ी ने मिटटी में देश का नाम,

कांग्रेस कहे हो रहा भैया, हो रहा भारत निर्माण #CWG

 

2. इनसे पहले समझ न पाया कोई और “तरंगो” की माया,

जमीन की कौन कहे,इन्होने तो आसमाँ भी बेच खाया #2G

 

3. सिब्बल के बेटे ने डाला वोडाफोन के वकील का लिहाफ,

बाप भये लॉ-मिनिस्टर और हो गया टैक्स माफ़ #VodafonGate

 

4. 17 साल बाद आया हाथ रेल मंत्रालय आज, बोले भतीजा

10 करोड़ से कम दोगे तो हो जायेंगे मंत्री-मामू नाराज़ #RailGate

 

5. घूमे सिंघवी एंटी-रेप बिल पर बहस को सज-धज

जो मौका मिला तो बनाने लगे थे बिस्तर पर जज #AMSSexScandal

 

6. अपने गुनाहों की रिपोर्ट पर चली सरकार करने व्याकरण शुद्ध,

बलिहारी सुप्रीम कोर्ट आपनो याद दिला दिया छठी का दूध #CBIGate

 

7. कोई कहे डेढ़ लाख-करोड़,कोई कहे 10 लाख-करोड़ औ कोई 26 लाख-करोड़ की कौड़ी,

पकड़ सका न कोई असल चोर, की इतनी सफाई से काले कोयले की चोरी #CoalGate

 

8. ठेठ मुरादाबाद का, मिटटी को भी छू लू तो हो जाती है सोना,

कहे वाड्रा रहे आशीर्वाद सासू माँ का,खरीद लूँ देश का कोन-कोना #VadraGate

 

1 COMMENT

  1. जिनकी तीन पुश्तों में किसी ने गीली डंडा नहीं खेला …वे आज सिब्बल के वोडाफोन घोटाले को भुला कर किरकिट पर दिन रात भौंक रहे हैं …मिडिया के वाच डाग विज्ञापन की चुपड़ी चाट कर अपना ‘घ्राण ‘ धर्म निभा रहे हैं ….उतिष्ठकौन्तेय

Leave a Reply to L.R.Gandhi Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here