भारत की शि‍क्षा नीति‍ और राजभाषा नीति

0
370

-राहुल खटे-

hindi जैसा कि‍ सभी जानते हैं भारत 15 अगस्‍त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। सभी यही समझते हैं कि‍ हम उस दि‍न स्‍वतंत्र हुए। लेकि‍न यह एक बहुत बड़ा धोखा था। महात्‍मा गांधी ने अंग्रेजों से सामने बि‍ना कि‍सी शर्त के पूर्ण स्‍वतंत्रता की मांग रखी थी। लेकि‍न भारत के ही कुछ स्‍वार्थी लोगों ने अंग्रेजी की कुछ राष्‍ट्रवि‍रोधी शर्तों को सशर्त स्‍वीकार कर लि‍या था, जि‍समें एक भाषा नीति‍ भी थी। अंग्रेजों को पता था कि‍ यह देश अपनी भाषा के बल पर आगे और भी प्रगति‍ कर सकता है। इसी को रोखने के लि‍ए अंग्रेजों ने कुछ भारतीय जो अंग्रेजों से मि‍ले हुए थें, ने उनकी भारतीय शि‍क्षा पद्धति में संस्‍कृत को स्‍थान न देने जैसे राष्‍ट्र वि‍रोधी शर्तें भी शामि‍ल थी। अब प्रश्‍न यह उत्‍पन्‍न होता हैं कि‍ ऐसी स्‍थि‍ति‍ उत्‍पन्‍न क्‍यों हुई? समस्‍या जि‍तनी गंभीर होती हैं, उसके कारण भी बहुत शोधगम्‍य होते हैं। इस कहानी की शुरूआत भी आजादी के पहले से होती है। मैकाले नामक अंग्रेज के ही वह जहरि‍ले बीज हैं जो अब फलीभूत हो रहे हैं। दरअसल अंग्रेजों ने भारत की सामाजि‍क और आर्थिक स्‍थि‍ति‍ का सर्वेक्षण करने के बाद जो शि‍क्षा नीति‍ भारत को गुलाम बनाकर रखने के लि‍ए बनायी गई थी। वही नीति‍ स्‍वतंत्रता के बाद भी कुछ लोगों द्वारा जारी रखी गर्इ, जि‍सका यह परि‍णाम हैं कि‍ आज हमारी शि‍क्षा व्‍यवस्‍था रोजगार की गारंटी नहीं देती। शि‍क्षि‍त होने के बाद भी नैति‍कता की कोई गारंटी नहीं है। और स्‍थि‍ति‍ और भी गंभीर तो तब हो जाती है जब पढ़े-लि‍खे शि‍क्षा प्राप्‍त लोगों में इन सभी स्‍थि‍ति‍यों के बारे में उदासीनता है। उनमें न भारतीय संस्‍कृति‍ के प्रति‍ आदर है और नहीं उन्‍हें इस बात की जानकारी है।

 

उच्‍च शि‍क्षा प्राप्‍त आधुनि‍क पीढ़ी के मन में भारत के इतिहास के बारे में गौरव की भावना नहीं है, क्‍योंकि‍ उनके पाठ्यक्रम में आपने जो परोसा है उसका परि‍णाम यह है यह है कि‍ वे अपने आप को सर्वश्रेष्ठ भारतीय समझने के स्थान अपने आप को कुंठीत, दबे, कुचले महसूस करते हैं। इसका कारण उनका पाठ्यक्रम हैं जिसमें ज्ञान-विज्ञान का संपूर्ण स्रोत पश्चिमी वि‍दवान है और भारतीय वैज्ञानिकों के नाम भी उन्‍हें पता नहीं होते हैं। उनके लि‍ए भारत तो केवल जमीन का टुकड़ा मात्र है। ऐसा हो भी ना क्‍यों अंग्रेजों की खुराफाती दिमाग जाते-जाते भी हमें भेदभाव और अज्ञान का शिक्षा वि‍रासत में दे गयें।

कि‍सी ने कहा है कि‍ वह देश अपने भवि‍ष्‍य का नि‍र्माण नहीं कर सकता जो अपने अति‍त को भूल जाता है। पश्‍चि‍मी शि‍क्षा हमें डार्विन का वि‍कासवाद सि‍खाती है लेकि‍न आत्‍मा के अस्‍ति‍त्‍व पर हमें आज भी संदेह है। हमने ग्‍लोबलाइलेशन को तो अपनाया है लेकि‍न ‘वसुधैव कुटुंबकम्‘ का नारा हम भुल गये हैं। आर्यभट्ट नामक उपग्रह हमने अंतरिक्ष में स्‍थापि‍त कि‍या है लेकि‍न आर्यभट्ट का एक भी पाठ हमारे बच्चों के पाठ्यक्रम मे नहीं हैं। सुश्रुत हॉस्पि‍टल की नेमप्‍लेट लगी है लेकि‍न सुश्रुत महाशय कौन है, हमें नहीं पता। जि‍स संस्‍कृत की वैज्ञानि‍कता पर स्‍वयं नासा शोध कर रही है, वह हमारे देश में शि‍क्षा में हो या न हो इस पर वि‍वाद है। ऐसे कई सारे वि‍वाद बताए जा सकते हैं जो केवल भ्रम के कारण पैदा कर दि‍ये गये है।

अब सवाल उठता है कि‍ इन सब से निजात कैसे पाया जाए? इसका एक आसान सा उपाय है शि‍क्षा नीति‍ में भाषा को उचित सम्मान देना। भारतीय भाषाओं को शि‍क्षा की प्राय: सभी वि‍धाओं गौण माना गया है। विज्ञान की डौड के पीछे हम भूल गये है कि‍ प्रकृति‍ का भी अपना एक वि‍ज्ञान है, जि‍से हमारे मनि‍षि‍यों/ऋषि‍यों ने जाना था। प्रकृति‍ कर पूजा करने के पीछे यही प्राकृति‍क वि‍ज्ञान को समझना था। भारत के सभी उत्‍सव/त्‍योहार प्रकृति‍ के परि‍वर्तनों से जुड़े है। प्राचीन ग्रंथों में वर्णित सिद्धांतों पर आज भी शोध की आवश्‍यकता है। इसमें भाषा के अध्‍ययन की वि‍शेष भूमि‍का है। संस्‍कृत जि‍से कुछ लोग मृत मानते हैं, भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में उसके आज भी शब्‍द तत्‍सम/तत्‍भव और अपभ्रंष रूप में जीवि‍त है। बायनरी सि‍स्‍टम जि‍ससे कंप्‍यूटर की प्रणाली चलती है, उसे हमारे पिंगल ऋषि‍ ने सर्वप्रथम दुनि‍या के सामने रखा (वि‍श्‍वास करना भी कठीण है)। आर्यभट्ट के गणि‍त के सिद्धांत आज भी गणि‍त वि‍षय का भूषण बने हुए है। डार्विन के वि‍कासवाद को यदि‍ पूर्वजन्‍म और पूर्नजन्‍म के सिद्धांत के साथ जोडकर देखा जाए तो पर्नूजन्‍म के सि‍द्धांत में भी वि‍कासवाद की छाप दिखाई देती है। 84 लाख योनि‍यों के बाद मनुष्‍य जन्‍म की प्राप्‍ति‍ का सि‍द्धांत इसी वि‍कासवाद की ओर इ्रगि‍त करता है। अपने पूर्वजों को बंदर मानने से बेहतर है कि‍ हम ऋषि‍यों को हमारा पूर्वज माने, गोत्र प्रणाली हमारे पूर्वजों के नामों की तरफ ही इशारा करती है कि‍ हम उस ऋषि‍ के कुल में उत्‍पन्‍न हुए है। दशावतारों की कहानी भी मनुष्‍य की उत्‍पत्‍ति‍ से लेकर वि‍कासवाद की कडि‍यां ही लगती हैं। मच्‍छ, कच्‍छ, वराह, नृसिंह, परशुराम, वामन, राम तथा कृष्ण/बलराम का स्‍वरूप जीवसृष्‍टी के उत्‍पत्ति‍ से लेकर आज तक के वि‍कसि‍त मानव का ही तो वर्णन है। केवल आलंकारि‍कता और चमत्‍कारों को थोडा अलग रखें तो अवतारों का क्रम मनुष्‍य वि‍कास की अवस्‍थाओं की तरु इंगि‍त करता है। भारतीय आयुर्वेंद और योग की महि‍मा से आधुनि‍क वि‍श्‍व भी परि‍चि‍त हो रहा है। मच्‍छ अवतार जल से जीवन के प्रारंभ होने के वैज्ञानि‍क तथ्‍य की तरफ इशारा करती है, कच्‍छ अवतार उभयचर जीव जो पूर्णत: जलचर से वि‍कास होकर उभयचर बनने की तरफ संकेत देता है, वराह अवतार पूर्णत: जमीनपर जीने वाले जीवों के वि‍कास की ही कहानी है, नृसिंह प्राणि‍सदृश मनुष्‍य के विकास का ही एक चरण है, वामन रूप छोटे बच्‍चे के रूप में वि‍कास का ही एक रूप है, परशुराम आक्रामकता और युद्धों को दि‍खाता है जबकि‍ उसके बाद का पुरूषोत्तम राम का रूप पूर्ण मानव का प्रतीक है, जो न केवल पूर्ण शारि‍रि‍क रूप से बल्‍की बौद्धि‍क रूप से भी मनुष्‍य के वि‍कास को इंगि‍त करता है। कृष्णावतार पशुपालक (गोपालक) मनुष्‍य का रूप है और उनके भाई बलराम के कंधों पर दि‍खाई देने वाला हल कृषि‍ व्‍यवस्था का ही प्रतीक है। यह क्रम मनुष्‍य के वि‍कास के ही वि‍वि‍ध चरण हैं। जि‍से आलंकारि‍कता और अति‍शयोक्‍ति‍युक्‍त वर्णन ने काल्‍पनि‍क बना दि‍या, जो वास्‍तवि‍क ही है।

दरअसल पाश्‍चात्‍य वि‍द्वानों के भारतीय साहि‍त्‍य में घुसपैठ और उनके गहन तथा आलंकारि‍क अर्थ को न समझने के कारण भ्रम की स्‍थि‍ति‍ उत्‍पन्‍न हुई है। अंग्रेजों के आगमन और उनका भारतीय सामाजि‍क व्‍यवस्‍था अत्‍याधिक हस्‍तक्षेप के कारण भारत की सामाजि‍क और अर्थव्‍यवस्‍था के साथ साथ देश की शि‍क्षा व्‍यवस्‍था को जो क्षति‍ पहुंची है उसको दूर करने के लि‍ए शि‍क्षा व्‍यवस्‍था में ऐसे परि‍वर्तनों की आवश्‍यकता महसूस हो रही है जि‍से ध्‍यान में रखकर नई शि‍क्षा नीति‍ की पहल हो रही है।

150 वर्षों की गुलामी और उसके बाद अपनाई गई शि‍क्षा व्‍यवस्‍था के ही यह सब परि‍णाम है। लूट की भावना से आये अंग्रेजों के आगमण और जाते-जाते फूट की भावना का बीजारोपण और उससे फलीभूत मानसि‍कता का असर ही तो हम देख रहे हैं। इन सब में अ्रंग्रेजी माध्‍यम का जलसिंचन ने व्‍यवस्‍था के वटवृक्ष को इतना घनीभुत कर दि‍या है कि‍ अब ऐसा लगने लगा है कि‍ ‘अब न होगी इस नि‍शा का फीर सवेरा।’ किंतु ‘प्राचि‍ की मुस्‍कान फीर-फीर’ भी तो है। स्‍नेह का आव्‍हान फीर-फीर नीड का नि‍र्माण फीर-फीर भी तो है, जि‍से हमें ही करना होगा।

इसके लि‍ए भारत सरकार द्वारा अपनाई गई राजभाषा नीति‍ के कार्यान्‍वयन के लि‍ए सरकार व्‍यवस्था में जागरूकता लानी होगी मगर समस्‍या वही आती है कि‍ व्‍यवस्‍था भी जि‍नसे हमें वि‍रासत में ही मि‍ली हो वे हमें राह कैसे दि‍खा सकती है। इस स्‍थि‍ति‍ से उभरने मे और थोडा समय लगेगा। समाज के सभी स्‍तरों में इस वि‍षय के प्रती जागरूकता की आवश्‍यकता है वि‍शेष कर शि‍क्षा व्‍यवस्‍था में । प्राय: देखा जाता है कि‍ सरकारी नौकरी में आने के बाद कर्मचारि‍यों को हमारी राजभाषा हिंदी सि‍खाने के प्रयास होते जो कुछ हद तक कामयाब भी हैं लेकि‍न एक बार घड़ा पकने के बाद उसे आकार देना व्‍यर्थ होता है। हमारी पूरी शि‍क्षा व्‍यवस्‍था पहले अंग्रेजीयत के पाठ पढ़ाती है और बाद में हमें उन्‍हे हिंदी के पाठ पढाते है। इसका एक आसान सा उपाय यह है कि‍ शि‍क्षा व्यवस्‍था में एक ऐसी व्‍यवस्‍था हो जो सभी समस्याओं का समाधान कर पाए। हिंदी माध्‍यम से शि‍क्षा ही इसका असरदार उपाय दि‍खाई देता हैं। इससे दोहरा फायदा होने की संभावना है पाठ्यक्रमों को यदि‍ हिंदी में उपलब्‍ध कराया गया तो शि‍क्षा, वैद्यक, कृषि‍, वाणि‍ज्‍य, कंप्‍यूटर, वि‍धि‍, तकनीकि‍ आदी वि‍षयों जो की काफी जटील माने जाते है आसानी से समझ मे आ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इन्‍हें हिंदी माध्‍यम से पढाने के कारण इन्‍हें लगने वाले समय में भी बचत हो सकती है। जैसे जि‍स पाठ्यक्रम को चार या छ: वर्ष लगतें है उसे दो या चार वर्षों में ही पूरा कि‍या जा सकता है। साथ ही अंग्रेजी को समझने के लगने वाली माथापच्‍ची से भी नि‍जाद मि‍ल जाएगी। केवल देश में कार्य करने वाले और वि‍देश में कार्य करने की इच्‍छा रखने वाले इस प्रकार का वर्गीकरण कि‍या जाए तो वे वि‍द्यार्थी जो वि‍देशों में अथवा अंग्रेजी में शि‍क्षा प्राप्‍त नहीं करना चाहते हैं उन्‍हें अंग्रेजी के बोझ से बचाया जा सकता है। जो वि‍द्यार्थी केवल अच्‍छे अवसरों के लि‍ए वि‍देशों में जाते हैं ऐसे 1 से 5 प्रति‍शत बच्‍चों के लि‍ए उन 95 से 99 प्रति‍शत वि‍द्यार्थीं के सि‍र से अंग्रेजी के भूत का बोझ भी दूर कि‍या सकता है। हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ मेधावी वि‍द्यार्थी तो केवल इसलि‍ए पढाई छोड देते है क्‍योकि‍ वे अंग्रेजी से तंग आ गये होते है। वि‍षय में उनका रूचि‍ तो होती है लेकि‍न केवल आकलन न होने के कारण कई बच्‍चें की पढ़ाई छोड़ने के मामले सामने आते हैं। भारत जैसे कृषि‍प्रधान देश में यदि‍ कृषि‍शास्‍त्र की पढ़ाई हिंदी में उपलब्‍ध हो तो उसका फायदा लाखों कि‍सानों के बच्‍चों को होगा।

इन सभी बातों पर गौर करें तो राजभाषा नीति‍ के कार्यान्‍वयन की आवश्‍यकता सरकारी कार्यालयों के स्‍थान पर भारत की शि‍क्षा व्‍यवस्‍था में होना परमावश्‍यक है। क्‍योंकि शि‍क्षा नीति‍ ही वह स्‍थान है जो देश के अन्‍य नीति‍यों की नींव होती है। जि‍स प्रकार कि‍सी बड़ी इमारत की नींव से ही उसकी मजबूती तय होती है उसी प्रकार देश की व्‍यवस्‍था की नींव उसकी शि‍क्षा व्‍यवस्‍था ही है। उसे यदि‍ नीज अर्थात हमारी स्‍वयं की भाषा में प्रदान कि‍या गया ता नि‍श्‍चि‍त ही सभी क्षेत्रों की उन्‍नति‍ नि‍श्‍चि‍त है। इसीलि‍ए भारतेंदु हरि‍श्‍चंद्र ने कहा है :

 

”नीज भाषा उन्‍नति‍ अहै, सब उन्‍नत्‍ति‍ को मूल।।

बीन नीज भाषा ज्ञान के मि‍टत न हि‍य के सूल।।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,318 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress