सिर्फ बयानबाजी से दूर नहीं होगी कश्मीर समस्या

9
186

-रामदास सोनी

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने गत दिनों अपने एक बयान में कश्मीर घाटी की विस्फोटक स्थिति के बारें में राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हुए कहा कि स्थिति को संभालने के लिए उमर को आज समर्थन और सहयोग की दरकार है, कश्मीर की समस्या फुल टाईम समस्या है। अपने मीडिया प्रबंधकों द्वारा प्रायोजित बयान को देश के सामने मीडिया के माध्यम से रखने वाले गांधी-नेहरू खानदान के चिराग राहुल बाबा के बयान में समस्या का वास्तविक कारण, समाधान सब कुछ गायब रहा जिससे देशवासियों को कोई हैरत नहीं हुई क्योंकि जो समस्या स्वयं कांग्रेस एवं नेहरू-गांधी परिवार की देन है उस पर राहुल बाबा अगर साफगोई से कुछ कहते तो शायद यह उनके परिवार की गरिमा के प्रतिकूल होता। प्रश्न यह उठता है कि कांग्रेस के युवराज को आखिर समस्या की सही जानकारी भी है या नहीं?

भारत संविधान के अनुसार एक पंथ निरेपक्ष प्रजातंत्र है। जिसका अर्थ है सरकार सभी मतो- सम्प्रदायों को समान मानेगी किसी भी मत-सम्प्रदाय को विशेष महत्व नहीं देगी। यह भारतीय संविधान का सैद्धांतिक पक्ष है किंतु व्यवहार में 1947 से लेकर आज तक इस पंथ निरपेक्षता को लेकर मुस्लिम तुष्टिकरण का खेल खेला जा रहा है। हिन्दुओं ने अपनी सहिष्णुता के कारण मुस्लिम और इसाई तुष्टिकरण की इस राजनीति का कोई खास विरोध नहीं किया अतः हिन्दु समाज की उपेक्षा लगातार जारी है। इसी तुष्टिकरण के दुष्परिणाम के रूप में आज कश्मीर समस्या अपना भयानक रूप लेकर हमारे सामने खड़ी है जिसके समाधान का रास्ता देश के सत्ताधीशों को नहीं सूझ रहा है।

कश्मीर का दर्द आज से 600 साल पूर्व प्रारंभ हुआ था, जब सुल्तान सिकंदर ने कश्मीर पर आक्रमण करके कत्ले-आम मचाया था। उसने वहां रहने वाले लोगो को आदेश दिया था- अगर कश्मीर में रहना है तो मुसलमान होकर रहना पड़ेगा, नहीं तो मरना होगा या कश्मीर छोड़कर भागना होगा यानि सीधे शब्दों में कहे तो तीन में से एक चीज को चुनो – इस्लाम, मौत या पलायन। वही परम्परा कश्मीर में आज भी चल रही है। जो लोग अपना धर्म छोड़कर मुसलमान बन गए उन्होने हिन्दुओं पर भीषण अत्याचार प्रारंभ कर दिए। आर्य समाज की प्रेरणा से कश्मीर के मुसलमानों को हिन्दु धर्म में लाने का प्रयास भी हुआ, कश्मीर के तात्कालीन नरेश रणजीत सिंह भी इससे सहमत थे किंतु पण्डितों द्वारा मुसलमानों का परावर्तन करने से इंकार करने के कारण यह कोशिश फलीभूत नहीं हो सकी।

देश के बंटवारे के घाव कश्मीर की जनता को भी सहने पड़े। विभाजन के समय कश्मीर में महाराजा हरिसिंह सत्ता पर काबिज थे, आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक परम पूज्य माधव सदाशिव राव गोळवलकर उपाख्य श्रीगुरूजी द्वारा जम्मू-कश्मीर के महाराजा से की गई मंत्रणा के फलस्वरूप महाराजा ने अपनी रियासत का भारत में विलय कराने पर सिद्धांततः सहमति दी। जिस समय महाराजा द्वारा विलय पर सहमति प्रदान की गई उसी समय पाकिस्तानी कबायलियों द्वारा जम्मू-कश्मीर पर आक्रमण किया गया ताकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस रियासत को पाकिस्तान में मिलाया जा सके, इस आक्रमण को तात्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा कतई गंभीरता से नहीं लिया गया। पंडित नेहरू ने अपनी अंग्रेजप्रियता और मुस्लिमपरस्ती से कश्मीर के राजा के बिना शर्त विलय प्रस्ताव को स्वीकृत करने में अनावश्यक विलम्‍ब किया जिस कारण जम्मू-कश्मीर का लगभग 78,000 वर्ग किमी क्षेत्र पाकिस्तानी कबायलियों के कब्जे में चला गया। यह तो तात्कालीन आरएसएस प्रमुख श्रीगंरूजी के व्यक्तित्व व संगठन कौशल्य का ही प्रभाव था कि जब तक तात्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री सरदार पटेल द्वारा जम्मू-कश्मीर में सेना भेजी गई तब तक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शत्रु सेना से लोहा लेने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की हवाई पट्टियों को भी तक अपने कब्जे में रखा गया। संघ के कार्यकर्ताओं के आत्मोत्सर्ग व भारतीय सेना के शौर्य के कारण कश्मीर का वर्तमान भू-भाग तो हमारे पास रह गया किंतु जो भू-भाग पाकिस्तान के कब्जे में चला गया उसे सैन्यबल से प्राप्त करने की बजाए देश के प्रधानमंत्री नेहरू उसे संयुक्त राष्ट्र संघ में ले गए जिस कारण भारत की भूमि ही पूरी दुनिया की नजर में विवादित प्रकरण बनकर रह गई।

26 अक्टूबर 1947 को कश्मीर के भारत में विलय के साथ ही वहां के अलगाववादी तत्वों ने आजादी और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए थे। जिस कारण तात्कालीन केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री के दबाब में आकर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देते हुए राज्य में धारा 370 लागू कर दी जिसका अभिप्राय है कि भारतीय संविधान की धारा 1 व 370 को छोड़कर अन्य कोई धारा कोई भी कानून राज्य में लागू नहीं होगा, राज्‍य के पृथक संविधान को मान्यता की मूक स्वीकूति मिली, धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर के नागरिक भारत के नागरिक है किंतु भारत के अन्य राज्यों के नागरिक जम्मू-कश्मीर के नागरिक नहीं हो सकते, अन्य राज्यों की भांति भारतीय नागरिकों को राज्य में स्थायी निवास करने, जायदाद खरीदने से भी यह धारा वंचित करती है। अगर किसी भी भारतीय नागरिक को राज्य का प्रथम नागरिक अर्थात राज्यपाल भी मनोनीत कर दिया जाये तो भी वह राज्य में मतदान तक करने का अधिकारी नहीं है। इस धारा के कारण राज्य को देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा विशेष दर्जा दिया गया जिसकी आड़ में मुस्लिम बहुल यह राज्य इस धारा का दुरूपयोग करते हुए केन्द्र सरकार पर दबाब बनाने के साथ-साथ अब तक देश का सवा दो लाख करोड़ रूपया ले चुका है। इसमें भी एक दूसरा पहलू है कि केन्द्र से प्राप्त पूरा धन मात्र घाटी में ही लगाया जा रहा है किंतु फिर भी कोई सार्थक परिणाम आज तक सामने नहीं आया है। 1989-90 में मुस्लिम अलगाववादियों से परेशान होकर 3 लाख से अधिक कश्मीरी पण्डित घाटी छोड़कर भारत की सड़कों पर शरणार्थी के रूप में जीवन बसर कर रहे है। इनके पुनर्वास के लिए भारत सरकार के पास कोई योजना नहीं है।

आज स्थिति इतनी भयावह है कि जम्मू-कश्मीर मात्र सेना के बल पर ही भारत का है। वोटो की राजनीति के चलते और मुस्लिम अलगावादियों के दबाब में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर साहब केन्द्र सरकार से घाटी के अशांत क्षेत्र में सेना के विशेषाधिकार कम करने की बात कह रहे है। पिछले कुछ समय में वहां से 30 हजार सैनिक हटा लिए गए है, जिससे पाकपरस्त तत्वों का हौंसला बढ़ा ही है। वर्तमान में केन्द्र सरकार उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में सेना को विशेषाधिकार देने वाले आर्म्ड फोर्सेज स्पैशल पावर एक्ट में संशोधन का विफल प्रयास कर चुकी है। अब गेंद केन्द्र सरकार के पाले में है किंतु जिस प्रकार से केन्द्र सरकार व कांग्रेस  पदाधिकारियों के बयान आ रहे है उससे लगता है कि कही देश को चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जे के समय पण्डित नेहरू द्वारा की गई टिप्पणी पुनः न सुननी पड़े कि जिस जमीन पर घास का तिनका भी पैदा नहीं होता उसके लिए खून बहाने की क्या जरूरत है? कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी द्वारा इसे फुल टाइम समस्या बताने से क्या ऐसा संकेत नहीं मिलता है?

9 COMMENTS

  1. सोनी साहब लेखन के लिए बधाई! राहुल गाँधी द्वारा फुल टाइम समस्या कहा जाना उसकी अनुभव हीनता को बताता है. यह तो उसकी पेरेंट पार्टी के स्टैंड से भी मेल नहीं खाती. यह देश के अधिकारिक स्टैंड से भी अलग है. राहुल गाँधी को काफी सोच समझ कर बोलना चाहिए. आखिर वह pm की कुर्सी का सशक्त दावेदार है. खैर राहुल गाँधी की साफगोई की तारीफ की जानी चाहिए. राहुल गाँधी बड़ी तेजी से अपनी स्वीकार्यता देश में बढ़ा रहा है. खैर आशा करता हूँ की राहुल गाँधी शीघ्र ही अपने पूर्वजों की शानदार परंपरा को आगे बढ़ाएंगे. मुझको लगता है p m बनने के सभी गुण उनमे है. ये हैं
    १ गाँधी नेहरु ब्रांड नाम
    २ handsome
    ३ साफ सुथरी छवि
    ४ युवा
    ५ भीड़ आकर्षित करने की क्षमता
    ६ हाशिये पर हो गए लोगों से संवाद
    ७ छोटे और साधारण वाकया जिसे कोई भी आसानी से ग्रहण कर सके
    ८ मम्मी के मजबूत हाथ
    मीडिया का दोस्ताना रुख
    १० आलोचना का जवाब नहीं देना
    ११ कांग्रेस में प्रतिद्वंदिता का आभाव
    अभी तक शादी न करना

  2. प्रवक्ता .कॉम पर ज्ञान बघारना आसान है ,कुछ करते क्यों नहीं ?अगर प्रतिवादी सोच में इतना यकीन है तो कश्मीर के श्रीनगर में लाल चोक पर जाकर देशभक्ति का जूनून दिखाओ .फ़ोकट का कचरा और अपनी मूढ़मति का प्रदर्शन बंद करो .देश के जिम्मेदार राजनीतिग्य -सभी दलों के -३९ संसद कश्मीर में झक मारने नहीं गए .देश और कश्मीर के लिए सर्वश्रष्ठ जो हो सकता है वही किया जा रहा है -आपसे हो सके तो उचित प्रस्ताव तत्सम्बन्धी संसदीय समिति को प्रेषित करें .
    प्रवक्ता .कॉम के संपादक को चाहिए की जो लोग मर्यादा लाँघ रहे हैं ,उनको सीमायें बता दे , देश के स्वाधीनता सेनानियों को सरे आम गाली देने वालों को .जलील करने वालो को शिष्ट आचरण हेतु आगाह करें

  3. श्री सोनी जी बिलकुल सत्य कह रहे है.
    कश्मीर का इतिहास पूरी दुनिया जानती है. शायाद विश्व की यह सबसे जटिल समस्या होगी जिसे खुद उनके देश ने निर्मित की है और पाल पोस रही है. सत्य को सत्य कहने se हमारे देश me सत्य साम्प्रयादिक ban jata है.

    एक तरफ लोग दिन भर कड़ी मेहनत करके ५० से १०० रुपए कमाते है दूसरी तरफ लोगो को सिर्फ पत्थर फकने से उससे ज्यादा पैसे मिलते है.

  4. सोनी जी आप ने सच को सही भाषा और तथ्यों के साथ सामने रखा है.गौर जी की टिप्पणी ने इसे और अधिक बल प्रदान किया है.एक रोचक , उपयोगी सूचना मैं सबके ध्यान में लाना चाहता हूँ. एक विद्वान के अनुसार जेहारू जी और शेख अब्दुल्ला इरान के एक ही परिवार के दू भाईयों की संतानें हैं. याने नेहरु और शेख अब्दुल्ला चचेरे भाई थे. वैसे तो यह कोई बड़ी गंभीर बात नहीं. आखिर इस देश में अनेकों हैं जो अर्ब के लुटेरों की संतानें हैं, मंगोल, हूँ, शकों की संतानें है पर इस देश की संस्कृति-सभ्यता के साथ समरस हो गए हैं.
    – पर यदि ये सत्य है कि शेख अब्दुल्ला और नेहरू चचेरे भाई हैं तो इस सच को छुपाना तो नहीं चाहिए. और यदि यह गलत है तो भे स्पष्ट होजाना चाहिए.
    – अर्ली महत्व के बात समाझने-जाननेकी यह है कि नेहरू जी ने काश्मीर के मामले में देश के साथ गद्दारी अपनी प्रेमिका श्रीमती माउंटबैटन के कारण की थी या इसमें एक कारक अब्दुल्ला के साथ उनका खून का रिश्ता भी था.
    – ऐतिहासिक तथ्यों को जैसे का तैसा, बिना तोड़े-मरोड़े बतलाया जाना चाहिए जिससे भावी पीढी उससे सीख सके कि उनके पूर्वजों ने क्या भूलें कीं और क्या सही किया है. इस आधार पर वे भारत के भविष्य के बारे में सही समझ विकसित कर सकेंगे और भविष्य के लिए सही निर्णय ले सकेंगे .

    • आदरणीय डा. कपूर जी. धन्यवाद आपने मेरी टिप्पणी की सराहना की और उससे जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला. मै अभी अभी हिंदी लेखन से जुड़ा हूँ, अत: अधिक अनुभव न होने के कारण इस विषय पर और ज्ञान पाना चाहता हूँ. जैसा कि आपने बताया कि नेहरु के सम्बन्ध ईरान से हैं तो कृपया इन सन्दर्भों पर कुछ और प्रकाश डालने का कष्ट करें.मै एक २५ वर्षीय इंजिनियर हूँ, तकनीकी क्षेत्र से होने की कारण मै भारतीय इतिहास का बहुत बड़ा ज्ञाता तो नहीं हूँ किन्तु अपनी मित्र मंडली में मै इतिहासकार के नाम से ही जाना जाता हूँ. किन्तु मेरी प्रबल इच्छा है कि मै अधिक से अधिक भारतीय इतिहास को जान सकूँ और मेरे युवा मित्रों के मन में भारत के प्रति जो गलत धारणा है उसे दूर कर सकूँ.. मैंने प्रवक्ता पर आपके लेख पढ़े हैं और आर सिंह के साथ आप की चर्चा को भी ध्यान से पढ़ा तो मुझे ज्ञात हुआ कि आप इतिहास के बहुत अच्छे ज्ञाता हैं. कृपया मार्गदर्शन के लिये मुझे ऐसा कोई लिंक बताएं जहाँ मै इन सब तथ्यों को पढ़ सकूं. आपसे मार्गदर्शन की अपेक्षा है…धन्यवाद…

  5. इस्लाम, मौत या पलायन

    मध्य एशिया से आये सभी मुस्लिम आक्रांताओं की येही पोलिसी रही. और अब पकिस्तान-चीन समर्थक मुस्लिम आंतकवादी ग्रुप भी इसी पोलिसी पर चल रहे है.
    पर हमारी सरकार उस कबूटर कि तरह आँख बंद कर के बैठी है – कि सामने बिल्ली है ही नहीं.

  6. रामदास सोनी जी आपने एकदम सटीक बात कही है, यह तो हमारे देश का दुर्भाग्य ही था कि नेहरु जैसे आइयाश इंसान को देश का प्रथम प्रधान मंत्री बनने का मौका मिला. वही नेहरु जो स्वयं को कश्मीरी पंडित कहता रहा, किन्तु उसका सत्य तो आप जानते ही होंगे कि नेहरु खुद एक मुस्लिम है. ओर आज भी हमारे नेता कश्मीर को पिछड़ा हुआ राज्य कहते हैं और वहाँ के अलगाव वादियों को भटके हुए युवा कहते हैं, और उनके सहयोग के लिये विशेष सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव रखते हैं. आप भी जानते हैं कि कश्मीर से आज तक कोई भी टैक्स केंद्र सरकार को नहीं दिया गया और ऊपर से राज्यों को दिए जाने वाले अनुदान में कश्मीर को दिया जाने वाला अनुदान अन्य राज्यों की तुलना में ४०% अधिक है, अब भी अगर कश्मीर पिछड़ा है और वहां का युवा भटका हुआ है तो इसमें गलती किसकी है ये तो हम सब जानते हैं…
    आपका लेख पढ़कर सारी सच्चाई लोगों को पता चलेगी. आपने बहुत सलीके से लेख को बाँधा है, इस लेख के लिये आपको बहुत धन्यवाद…

    • आदरणीय गौड़ साहब,
      आपके सकारात्मक उत्साहवर्धक रिप्लाई के लिए धन्यवाद, हमारा देश भारत आज बचा है तो केवल आप जैसे गिने-चुने उन राष्ट्रभक्तों के कारण जो सच को सच कहने का हौंसला रखते है। अन्यथा आज भारत में ऐसे लोगो की कमी नहीं है जो खाते तो भारत का है पर गीत पाकिस्तान के गाते है

      • आदरणीय सोनी जी धन्यवाद, आपकी सराहना से मेरा हौंसला और बढेगा. किन्तु आप से विनती है कि कृपया मुझे आदरणीय न कहें मै उम्र में आपसे बहुत ही छोटा हूँ, मै २५ वर्ष का एक युवा इंजिनियर हूँ और अभी कुछ दिन पहले ही हिंदी लेखन से जुड़ा हूँ और अपना खुदका ब्लॉग लिखना शुरू किया है, जिसके द्वारा मै भी अपनी राष्ट्रीय अस्मिता को बचाने के लिये कुछ सहयोग करना चाहता हूँ जैसा कि आप सब कर रहे हैं. इंजीनियरिंग क्षेत्र का होने के कारण तथा अभी अभी लिखना शुरू किया है इसलिए कोई अनुभव भी नहीं है अत: आप जैसे व्यक्तियों को पढता हूँ और मार्गदर्शन चाहता हूँ…

Leave a Reply to dr.rajesh kapoor Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here