राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बहाने बहुत कुछ करते दिख रहे जयराम रमेश . . .

0
146

लिमटी खरे

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल तो माना जा सकता है किन्तु इस यात्रा में मीडिया को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय स्तर पर संचालित होने वाले मीडिया को अगर राहुल गांधी की इस यात्रा का कव्हरेज करना हो तो किससे संपर्क कर जानकारी हासिल की जाए, यह बहुत ही जटिल प्रश्न लगता है। एक मीडिया संस्थान के द्वारा जयराम रमेश के निवास से लेकर राहुल गांधी के निवास तक ईमेल के जरिए जानकारी चाही गई किन्तु जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हो सकी।

कांग्रेस में इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र पहुंची तब आदित्य ठाकरे ने यात्रा का स्वागत करते हुए राहुल गांधी से कहा कि उनके (आदित्य ठाकरे के) प्रांत में राहुल गांधी का स्वागत है। साथ ही आदित्य ठाकरे के द्वारा यह भी कह दिया गया कि चूंकि गुजरात में चुनाव हैं, इसलिए राहुल गांधी को उस वक्त गुजरात के बजाए महाराष्ट्र में होना चाहिए था! इस पर राहुल गांधी ने बहुत ही सादगी के साथ जवाब दिया कि उनकी यह यात्रा राजनैतिक कतई नहीं है, और न ही किसी राजनैतिक लाभ के लिए ही वे इस यात्रा को कर रहे हैं।

कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जब इस बात की जानकारी यात्रा के प्रभारी जयराम रमेश को लगी तो जयराम रमेश ने आदित्य ठाकरे को फोन करके कहा कि आदित्य ठाकरे को इस तरह की बात राहुल गांधी से नहीं करना चाहिए था। बताते हैं कि इस बारे में जब आदित्य ठाकरे ने अपने पिता उद्धव ठाकरे को पूरा वाक्या बताया तो उद्धव ठाकरे ने एक ही बात कहकर सारी बात का पटाक्षेप कर दिया कि जब तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जीवित थे तब तक वे हर तरह के मामलों को बहुत ही टेक्टफुली हेण्डल किया करते थे।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के अंदर यह बात तेजी से चलने लगी है कि कांग्रेस के संकटमोचक रहे अहमद पटेल के अवसान के बाद रिक्त हुए स्थान को भरने के लिए जयराम रमेश एड़ी चोटी एक कर रहे हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में वे राहुल गांधी के साथ साए की तरह ही रहने की कवायद कर रहे हैं और राहुल गांधी जहां भी असहज होते हैं वहां ‘आई विल हेण्डल दिस‘ कहकर वे राहुल गांधी को परेशानी से मुक्त करने का प्रयास भी करते नजर आते हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के एक अन्य नेता ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची तब भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के देश के हृदय प्रदेश पहुंचने पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था।

उक्त नेता का कहना था कि इस पत्रकार वार्ता में जैसे ही जयराम रमेश पत्रकारों से मुखातिब हुए उन्होंने इस यात्रा को महिमा मण्डित करते हुए कहना आरंभ किया कि उन्होंने बहुत ही मेहनत से इस यात्रा का रूट बनाया है। जैसे ही जयराम रमेश ने यह कहा वैसे ही राहुल गांधी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह यात्रा न तो कांग्रेस की यात्रा है और न ही उनकी यह यात्रा राजनैतिक है और न ही किसी तरह के राजनैतिक लाभ के लिए ही यह यात्रा की जा रही है।

इस तरह के वाक्यातों के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक बात बहुत तेजी से तैरने लगी है कि हो न हो जयराम रमेश इस प्रयास में ही हैं कि वे कांग्रेस के संकटमोचक रहे अहमद पटेल के निधन से रिक्त हुए स्थान की भरपाई कर लें . . .!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,286 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress