ज़ख्म भरने के लिए आश्वासन काफी है?

मो. अनीसुर्रहमान खान 

images (1)‘‘मैं खूब पढ़ना चाहती हूँ, डॉक्टर बनना चाहती हूँ क्योंकि हमारे गाँव में बहुत से गरीब और विकलांग हैं जो अपने इलाज नहीं करवा सकते हैं। इनका मुफ्त में इलाज करना चाहती हूँ परंतु स्कूल जाते हुए मुझे बहुत डर लगता है, क्योंकि रोज़ गेट पर आर्मी वाले हमारे स्कूल बैग की तलाशी लेते हैं और एक एक किताबों और कॉपियों को निकाल कर देखते हैं, जैसे हमने कोई चोरी की है। उस वक्त बहुत डर लगता है कि कहीं हमें वह मार न दें‘‘। खौफ और दहशत से भरे यह वाक्य छठी क्लास की छात्रा ज़रीना बी के हैं जो जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ स्थित ‘‘किरनी‘‘ गाँव की रहने वाली है। यह गाँव चारों jakओर से कंटीले तारों से घिरा हुआ है। जिससे आने जाने के लिए एक गेट से होकर गुजरना पड़ता है। जहां 24 घंटे सेना के जवान तैनात रहते हैं और मर्द हो या औरत सभी की सख्ती से तलाशी लेते हैं। जिसे पार कर ज़रीना बी और उसकी जैसी कई लड़कियां रोज सवेरे मीडिल स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर जाती हैं।

करीब 700 लोगों की आबादी वाला ‘किरनी‘ पाकिस्तान की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ अंतिम इंसानी बस्ती है। भारत और पाकिस्तान के बटवारे के बाद इसका 70 प्रतिशत हिस्सा पाकिस्तान में चला गया है। ‘किरनी‘ की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थिति को करीब से देखने वाले स्थानीय पत्रकार बताते हैं कि पहले पाकिस्तान का सरहद, इसके बाद ‘किरनी‘ गाँव की आबादी, फिर कंटीले तार और फिर सेना का पोस्ट। एक बार फिर से पूरे परिदृश्या की कल्पना कीजिये। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर सेना से पहले आबादी बसती है जिसे सुरक्षा के नाम पर तारों की घेराबंदी के बीच किसी पिंजरे में पंक्षी की तरह कैद कर दिया गया है। जहां के निवासी हर समय पाकिस्तानी फौजियों की बंदूक के निशाने पर होते हैं और अक्सर उनकी गोलियों बेकसूर गांव वालों को अपना शिकार बनाती रहती हैं। सीमा पर तनाव की स्थिती के कारण यहां तैनात जवान न सिर्फ चैकन्ने रहते हैं बल्कि आधुनिक हथियारों से लैस भी रहते हैं। ऐसे में ‘किरनी‘ के निवासियों पर हमेशा उनकी पैनी नजर बनी होती है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना को विशेषाधिकार प्राप्त होने के कारण कई बार उनकी गतिविधियां भय पैदा करने वाली होती हैं। ऐसे में एक आम इंसान के दिल में इनका डर बैठ जाता है तो बच्चों का क्या हाल होता होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। वास्तव में दूरदराज़ और तारों के पार होने के कारण यह गांव प्रशासन की नजर से ओझल ही रहता है। जिसके कारण यहां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं लागू हों या नहीं, किसी को फर्क नहीं पड़ता है। दूसरी ओर नागरिक भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं है। जिससे वह योजनाओं से अनजान रहते हुए गरीबी और कठिनाईयों का जीवन जीने को मजबूर हैं। इससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर का आंकलन किया जा सकता है।

गाँव के उप सरपंच मुहम्मद अकबर के अनुसार ‘हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, परिवहन व्यवस्था की कमी और बुनियादी सुविधाओं की किल्लत के कारण बच्चे बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। कुछ ही बच्चे ऐसे हैं जो आगे की पढ़ाई के लिए गाँव से बाहर निकल पाते हैं। विशेषकर लड़कियां पांचवी के बाद आगे नहीं पढ़ पाती हैं। क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें आर्मी पोस्ट की चेकिंग से होकर गुजरना होता है। जहां पुरूशों द्वारा ही महिलाओं की चेकिंग की जाती है। ऐसे में गाँव में अच्छी शिक्षा के लिए प्राइमरी के साथ साथ मीडिल और उच्च विद्यालय की स्थापना भी समय की जरूरत बन चुकी है। वर्तमान में इस गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय है लेकिन उसकी कोई इमारत नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गाँव में शिक्षा व्यवस्था की बदतर स्थिती से कई बार शिक्षा विभाग को आगाह किया जा चुका है, लेकिन अबतक इस संबंध में कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। अलबत्ता आश्वा सन जरूर दिया जाता रहता है। आलम यह है कि पांचवीं कक्षा तक करीब 100 छात्र-छात्राएं हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए केवल एक शिक्षक ही उपस्थित रहते हैं। ऐसी परिस्थिती में बच्चों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की आशा कैसे की जा सकती है। आज़ादी के बाद से इस गांव में केवल एक व्यक्ति ही अबतक ग्रेजुएट हो पाया है। जबकि एक भी महिला इस सफलता तक नहीं पहुंच सकी है।

गाँव के एकमात्र ग्रेजुएट और सामाजिक कार्यकर्ता निज़ामुद्दीन मीर के अनुसार पाकिस्तानी सीमा और सेना के चेकपोस्ट के बीच में होने के कारण ‘किरनी‘ वासियों की जिदगी किसी नर्क से कम नहीं है। एक तरफ वह पाकिस्तानी फौजियों के निशाने पर होते हैं तो दूसरी ओर भारतीय सेना की पैनी निगाह होती है। स्कूल जाने वाले लड़के लड़कियों के स्कूली बैग के अतिरिक्त सर्दियों में उनके गर्म कपड़े उतरवाकर भी तलाशी लिये जाने के कारण अधिकतर बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। इसके अतिरिक्त आर्थिक तंगी भी इन बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में एक बड़ी रूकावट बन जाती है, क्योंकि हर साल होने वाली जबरदस्त बर्फबारी लोगों के मकानों को खस्ताहाल कर देती है और कई बार अत्याधिक बर्फबारी में ऐसे मकान ढ़ह जाते हैं जिन्हें बनाने में निम्न आय वाले ऐसे लोगों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर खेती लायक जमीन पर सेना की हलचल और घुसपैठ रोकने के लिए बिछाए गए बारूदी सुरंग के कारण होने वाले नुकसान भी उन्हें प्रभावित करती रहती है। धीरे धीरे अच्छी फसल देने वाली उपजाउ जमीन भी बंजर और चारागाह के अतिरिक्त कुछ नहीं रह गया है। लेकिन प्रशासन अथवा सेना की ओर से कोई मुआवज़ा भी नहीं मिला है। इस संबंध में पीडि़त कई बार सेना के स्थानीय अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक मुआवज़ा के नाम पर केवल आसन ही मिल सका है। अब तो मुआवज़े की उनकी उम्मीद भी खत्म हो चुकी है।

देश में सुरक्षा के नाम पर सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाए गए कटीले तारों ने देश के अंदर ही जमीन के दो टुकड़े कर दिये हैं। यहां अपने परायों का आना दुश्‍वार हो चुका है। अपनों से मिलने के लिए उन्हें पहले सेना के अधिकारियों से मिलना होता है और आने का कारण बताना होता है। जो मानसिक रूप से काफी कठिन होता है। इसका परोक्ष रूप से नकारात्मक प्रभाव यहां जीवन बसर कर रहे लोगों की रोजमर्रा की जि़दगी पर पड़ता है। कठिनाईयों और विषम परिस्थिति के कारण दूसरे गांव के लोग यहां अपनी बेटी भी ब्याहना नहीं चाहते हैं। ‘किरनी‘ में पिछले कई वर्षों से कई गैर सरकारी संस्थाएं कार्य कर रहीं हैं अथवा कर चुकी हैं जिनके माध्यम से यहां के लोगों को आजीविका के साधन उपलब्ध हुए हैं। लेकिन सिर्फ गाय और बकरी देकर ही उनका विकास नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आवश्यकता है कि यहां ऐसी योजनाओं का संचालन किया जाए जिससे कि उनका दीर्घकालिक विकास मुमकिन हो सके। केवल आश्‍वासन देने से ही ‘किरनी‘ के जख्म नहीं भर जाएंगे। (चरखा फीचर्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,809 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress