कविता विविधा

कनिष्क कश्यप : अक्श बिखरा पड़ा है आईने में

I LOVE TO WALK IN THE RAIN ,,,, knowbody knows  i am crying..
I LOVE TO WALK IN THE RAIN ,,,, knowbody knows i am crying..

अक्श बिखरा पड़ा है आईने में

मैं जुड़ने कि आस लिए फिरता हूँ

कदम तलाशते कुछ जमीं

हाथों पर आकाश लिए फिरता हूँ

कठोर हकीक़त है है मेरा आज

कल खोया विस्वास लिए फिरता हूँ

कदम उठते पर पूछते कुछ सवाल

क़दमों का उपहास लिए फिरता हूँ

कामयाबियां खुशी नहीं दे पाती

ऐसी कमी का आभास लिए फिरता हूँ

जाने यह कैसी जुस्तजू है

जाने कैसी प्यास लिए फिरता हूँ ?