कर्नाटक का मतलब है,कर नाटक इस चुनाव में
इसलिए सब पार्टी कर रही है,नाटक इस चुनाव में
बीजेपी हो या कांग्रेस, कर रही नाटक चुनाव में
इसलिए हर वोटर कर रहा है,नाटक इस चुनाव में
रंग मंच बना हुआ है, कर्नाटक,इस चुनाव मे
सारे नेता नाटक के पात्र बने हुए है,चनाव में
सी.एम.पद के लिए दावेदार बने हुए चुनाव में
हार जीत पर सट्टा लगा हुआ है इस चुनाव में
कौन होगा कर्नाटक का किंग इस चुनाव में ?
किस करवट बैठेगा ऊट अब इस चुनाव में ?
कौन किसको वोट देगा अब इस चुनाव में ?
कौन किससे हाथ मिलायेगा अब इस चुनाव में ?
मोदी भी कन्नड़ भाषा बोले रहे इस चुनाव् में
सोनिया लिख के ले आई स्पीच इस चुनाव में
राहुल ज्यादा देर न बोल सकेगा इस चुनाव में
वोटर भी एक नया गुल खिलायेगे इस चुनाव में
आर के रस्तोगी