केरल विधानसभा का खरा-खरा “साम्प्रदायिक” चित्र पेश है

सुरेश चिपलूनकर

केरल विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, और कांग्रेस मोर्चे की सरकार मामूली बहुमत से बन चुकी है। जीते हुए उम्मीदवारों एवं मतों के बँटवारे के आँकड़े भी मिलने शुरु हो चुके हैं… कुल मिलाकर एक भयावह स्थिति सामने आ रही है, जिस पर विचार करने के लिये ही कोई राजनैतिक पार्टी तैयार नहीं है तो इस समस्या पर कोई ठोस उपाय करने के बारे में सोचना तो बेकार ही है। आईये आँकड़े देखें…

कांग्रेस मोर्चे ने 68 हिन्दुओं, 36 मुस्लिमों और 36 ईसाईयों को विधानसभा का टिकिट दिया था, जिसमें से 26 हिन्दू 29 मुस्लिम और 17 ईसाई उम्मीदवार चुनाव जीते। राहुल बाबा भले ही दिल्ली में बैठकर कुछ भी मुँह फ़ाड़ें, हकीकत यही है कि तमिलनाडु में कांग्रेस पूरी तरह साफ़ हो गई है, जबकि केरल में जिस “कांग्रेस” सरकार के निर्माण के ढोल बजाये जा रहे हैं, असल में उम्मन चाण्डी की यह सरकार “मुस्लिम लीग” (ज़ाहिर है कि “सेकुलर”) और केरल कांग्रेस (ईसाई मणि गुट) (ये भी सेकुलर) नामक दो बैसाखियों पर टिकी है।

अब वर्तमान स्थिति क्या है यह भी देख लीजिये – केरल विधानसभा के कुल 140 विधायकों में से 73 हिन्दू हैं (शायद?), 37 मुस्लिम हैं और 30 ईसाई हैं, यह तो हुई कुल स्थिति…जबकि सत्ताधारी पार्टी (या मोर्चे) की स्थिति क्या है?

सामान्य तौर पर होता यह है कि किसी भी विधानसभा में विधायकों का प्रतिनिधित्व राज्य की जनसंख्या को प्रतिबिंबित करता है, सत्ताधारी मोर्चे यानी सरकार या मंत्रिमण्डल में राज्य की वास्तविक स्थिति दिखती है… लेकिन केरल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि “सत्ताधारी मोर्चा” केरल की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा… कैसे? 140 सीटों के सदन में कांग्रेस मोर्चे को 72 सीटें मिली हैं, इन 72 में से 47 विधायक या तो ईसाई हैं या मुस्लिम… यानी केरल मंत्रिमण्डल का 65% हिस्सा “अल्पसंख्यकों” का हुआ, जबकि केरल में 25% जनसंख्या मुस्लिमों की है और 20% ईसाईयों की। इसका मोटा अर्थ यह हुआ कि 45% जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने के लिये 65% विधायक हैं, जबकि 55% हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व करने के लिये सिर्फ़ 35% विधायक (जिसमें से पता नहीं कितने मंत्री बन पाएंगे)… ऐसा कैसे जनता का प्रतिनिधित्व होगा?

आँकड़ों से साफ़ ज़ाहिर है कि विगत 10-15 वर्ष में मुस्लिमों और ईसाईयों का दबदबा केरल की राजनीति पर अत्यधिक बढ़ चुका है। इस बार भी सभी प्रमुख मंत्रालय या तो मुस्लिम लीग को मिलेंगे या केरल कांग्रेस (मणि) को… मुख्यमंत्री चांडी तो खैर ईसाई हैं ही। एक निजी अध्ययन के अनुसार पिछले एक दशक में मुस्लिम लीग और चर्च ने बड़ी मात्रा में जमीनें खरीदी हैं और बेचने वाले अधिकतर मध्यमवर्गीय हिन्दू परिवार थे, जो अपनी सम्पत्ति बेचकर कर्नाटक या तमिलनाडु “शिफ़्ट” हो गये…। एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि केरल के सर्वाधिक सघन मुस्लिम जिले मलप्पुरम की जन्मदर में पिछले और वर्तमान जनगणना के अनुसार 300% का भयानक उछाल आया है। केन्द्रीय मंत्री ई अहमद ने दबाव डालकर, मलप्पुरम में पासपोर्ट ऑफ़िस भी खुलवा दिया है। मदरसा बोर्ड के सर्टीफ़िकेट को CBSE के समकक्ष माने जाने की सिफ़ारिश भी की जा चुकी है, अलीगढ़ मुस्लिम विवि की एक शाखा भी मलाबार इलाके में आने ही वाली है, जबकि शरीयत आधारित इस्लामिक बैंकिंग को सुप्रीम कोर्ट द्वारा झटका दिये जाने के बावजूद उससे मिलती-जुलती “अण्डरग्राउण्ड बैंकिंग व्यवस्था” मुस्लिम बहुल इलाकों में पहले से चल ही रही हैं।

हालात ठीक वैसे ही करवट ले रहे हैं जैसे किसी समय कश्मीर में लिये थे। ज़ाहिर सी बात है कि जब सत्ताधारी गठजोड़, राज्य की जनसंख्या के प्रतिशत का वास्तविक प्रतिनिधित्व ही नहीं करता, तो अभी जो नीतियाँ दबे-छिपे तौर पर जेहादियों और एवेंजेलिस्टों के लिये बनती हैं, तब वही नीतियाँ खुल्लमखुल्ला बनेंगी…। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं में इसे लेकर “बेचैनी” नहीं है, लेकिन वह भी सत्ता का लालच, वोट बैंक की मजबूरी और केंद्रीय नेतृत्व के चाबुक की वजह से वही कर रहे हैं जो वे नहीं चाहते…। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), अब्दुल नासेर मदनी और PFI के आतंकी नेटवर्क की सघन जाँच कर रही है, इसकी एक रिपोर्ट के अनुसार त्रिवेन्द्रम हवाई अड्डे के समीप बेमापल्ली नामक इलाका सघन मुस्लिम बस्ती के रूप में आकार ले चुका है। विभिन्न सुरक्षा एवं प्रशासनिक एजेंसियों की रिपोर्ट है कि एयरपोर्ट के नज़दीक होने की वजह से यहाँ विदेशी शराब, ड्रग्स एवं चोरी का सामान खुलेआम बेचा जाता है, परन्तु विभिन्न मुस्लिम विधायकों और मंत्रियों द्वारा जिला कलेक्टर पर उस इलाके में नहीं घुसने का दबाव बनाया जाता है। वाम मोर्चे के पूर्व गृहमंत्री कोडियरी बालाकृष्णन ने एक प्रेस कान्फ़्रेंस में स्वीकार किया था कि PFI और NDF के कार्यकर्ता राज्य में 22 से अधिक राजनैतिक हत्याओं में शामिल हैं। यह स्थिति उस समय और विकट होने वाली है जब केन्द्र सरकार द्वारा “खच्चर” (सॉरी सच्चर) कमेटी की सिफ़ारिशों के मुताबिक मुस्लिम बहुल इलाकों में मुसलमान पुलिसकर्मी ही नियुक्त किये जाएंगे।

2011 के चुनाव परिणामों के अनुसार, 55% हिन्दू जनसंख्या के होते हुए भी जिस प्रकार केरल का मुख्यमंत्री ईसाई है, सभी प्रमुख मंत्रालय या तो मुस्लिमों के कब्जे में हैं या ईसाईयों के… तो आप खुद ही सोच सकते हैं कि 2015 और 2019 के चुनाव आते-आते क्या स्थिति होगी। जिस प्रकार कश्मीर में सिर्फ़ मुसलमान व्यक्ति ही मुख्यमंत्री बन सकता है, उसी प्रकार अगले 10-15 साल में केरल में यह स्थिति बन जायेगी कि कोई ईसाई या कोई मुस्लिम ही केरल का मुख्यमंत्री बन सकता है। जब यह स्थिति बन जायेगी तब हमारे “आज के सेकुलर” बहुत खुश होंगे… ये बात और है कि केरल में सेकुलरिज़्म को सबसे पहली लात मुस्लिम लीग और PFI ही मारेगी…। क्योंकि यह एक स्थापित तथ्य है कि जिस शासन व्यवस्था अथवा क्षेत्र विशेष में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व 40 से 50% से अधिक हो जाता है, वहाँ “सेकुलरिज़्म” नाम की चिड़िया नहीं पाई जाती…

जबकि इधर, “सेकुलरिज़्म और गाँधीवाद का डोज़”, हिन्दुओं की नसों में कुछ ऐसा भर दिया गया है कि हिन्दू बहुल राज्य (महाराष्ट्र, बिहार) का मुख्यमंत्री तो ईसाई या मुस्लिम हो सकता है……देश की 80% से अधिक हिन्दू जनसंख्या पर इटली से आई हुई एक ईसाई महिला भी राज कर सकती है, लेकिन कश्मीर का मुख्यमंत्री कोई हिन्दू नहीं… जल्दी ही यह स्थिति केरल में भी दोहराई जायेगी…।

फ़िलहाल इन “ताकतों” का पहला लक्ष्य केरल है। जातियों में बँटे हुए हिन्दुओं को रगड़ना, दबोचना आसान है, इसीलिये समय रहते “चर्च” पर दबदबा बनाने की गरज से ही ईसाई प्रोफ़ेसर के हाथ काटे (Professor hacked in Kerala by PFI) गये थे (और नतीजा भी PFI के मनमुताबिक ही मिला और “चर्च” पिछवाड़े में दुम दबाकर बैठ गया)। ज़ाहिर है कि केरल के “लक्ष्य” से निपटने के बाद, अगला नम्बर असम और पश्चिम बंगाल का होगा…जहाँ कई जिलों में मुस्लिम जनसंख्या 60% से ऊपर हो चुकी है… बाकी की कसर बांग्लादेशी भिखमंगे पूरी कर ही देंगे…

सेकुलरिज़्म की जय हो… वामपंथ की जय हो… “एक परिवार” के 60 साल के शासन की जय हो…। यदि केरल के इन आँकड़ों, कश्मीरी पंडितों के बुरे हश्र और सेकुलरों तथा वामपथियों द्वारा उनके प्रति किये गये “बदतर सलूक” से भी कुछ नहीं सीखा जा सकता, तब तो हिन्दुओं का भगवान ही मालिक है…

8 COMMENTS

  1. कुरान में कहा गया है – दुसरो का धन हाराम है , फिर पता नहीं किस प्रकार ये लोग हिन्दुओ के टैक्स के पैसे को पचा लेते है. हज यात्रा मंदिरों के दान के पैसो से कर लेते है .

  2. डा. राजेश जी,
    आप से कहीं ज्यादा हमें अपने वतन से मोहब्बत है, वक़्त पड़ने पर हमने साबित भी किया है. चाहे जंगे आज़ादी हो या कोई और जंग. हमने कभी देश को बेचा नहीं है. लेकिन हम किसी को सबूत क्यों दें, आप देते हैं ?
    चिश्ती ने जिस ज़मीं पर पैगामे हक सुनाया, नानक ने जिस चमन में वहदत का गीत गाया.
    तातारियों ने जिसको अपना वतन बनाया, जिसने हिजाजियों से दश्ते अरब छुडाया.
    मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है.

  3. अत्तर खान की बातें उन मुस्लिमों की मानसिकता का प्रतिनिधित्व कराती हैं जो इस देश से अधिक पाकिस्तान के वफादार हैं. हम हिन्दू तो यह धमकी नहीं दे सकते कि हमसे सही व्यवहार न हुआ तो हम फलां देश का साथ देंगे. आखिर हमारा तो इस देश के साथ जीने-मरने का साथ है.
    – काश अत्तर खान जैसे लोग अशफाक उल्लाह. डा. अबदुलकलाम जैसों से कुछ प्रेरणा लेते.

  4. इस स्थिति के लिए हम हिन्दू ही जिम्मेदार हैं.लोर्ड मैकाले की शिक्षा को हमने गले लगाया है.पूरा मीडिया प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक हिन्दू विरोधी ताकतों के हाथ में है.हम कोई राष्ट्रवादी चैनल स्थापित नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा हमारी विश्लेषणात्मक छमता तथा घटनाओं केपार पढ़ सकने की छमता भी लगभग शून्य है. जबकि हिन्दू विरोधी ताकतों को अन्तराष्ट्रीय ताकतों का पूरा सहयोग मिल रहा है.सोनिया गाँधी को ओपस देई नमक गोपनीय ईसाई संगठन का पूरा सहयोग है. उसके रास्ते की सभी रुकावटों को वेह दूर कर देता है.हिन्दू अपने परंपरागत गैर राजनीतिक व्यवहार और अतिशय उदारता के कारन नुक्सान उठा रहा है. हिन्दू हित चिंतकों को गंभीर विचार करके योजना बनानी होगी.युवाओं को साथ लेकर चलना होगा.इंग्लिश बोलने वालों को नयी पीढ़ी के करिअरवादी युवाओं के बीच अपनी पैठ बनानी होगी.

  5. सुरेश जी आपकी बातें सीधे दिल पर चोट करती हैं, मैं तो जो भी मिलने वाले हैं उनको समझाता हूँ की आने वाले चुनावों का बहिष्कार ही कर दिया जाए या जो पक्के तौर पर हिंदुत्व की बात करे उसे ही वोट दिया जाए,अख्तर खान को दोष देना अपने समय का दुरूपयोग करना हैं इनकी तरफ ध्यान ही ना दिया जाए इनसे ज्यादा दोषी तो हमाए धर्म-निरपेक्ष लोग हैं, इन कुत्तों मैं जब तक जूते नहीं पड़ेंगे तब तक ये सुधरेंगे नहीं.

  6. सुरेश जी, केरल विधानसभा का चित्र नहीं बल्कि आपकी सोच सांप्रदायिक है. आप जनसँख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व की बात कर रहे हैं ? इस देश में मुसलमानों की जनसँख्या २० % है लेकिन सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी ३ %, सेना में २.५ % और व्यापार में मात्र २ % है. भारत के किसी भी राज्य में मुस्लिम मुख्मंत्री नहीं है. (कश्मीर का भारत का अंग होना विवादित है) आज तक कोई मुस्लिम प्रधान मंत्री नहीं बना. आप को ये नहीं मालूम होगा कि जयाप्रदा, प्रणब मुखर्जी और प्रियरंजन दास मुंशी जैसे न जाने कितने हिंदू, मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जीत कर संसद में पहंचे है. कितनी नाइंसाफी है की संसद में भी मुसलमानों को उचित पर्तिनिधित्व नहीं मिला. और आप जैसे सांप्रदायिक और संघी लोग सच्चर कमिटी की रिपोर्ट का भी मजाक उड़ाते है, जिसमे मुसलमानों की सच्ची तस्वीर पेश की गयी है. शर्म आनी चाहिए आप को ऐसी बात झूठी और बे बुनियाद बात करते हुए.

    • dear खान साहब ….मैं आपसे सिर्फ एक सवाल करना छठा हूँ की आप संघ के विषय मैं क्या जानते हैं?जो एक रास्त्र भक्त शंघ्तन को आप मुस्लिम विरोधी कह रहें है…..पहले आप अपना ज्ञान ठीक करी फिर संघ के विषय मैं बातें करिय..यदि आप एक सच्चे bhaartia होते तो कश्मीर को कभी भी विवादित न कहते यह आपकी गलत सोच को दर्शाता है..आप का यह मानना भी गलत है की यदि मुस्लिम प्रदंमंत्री बनेगा तो ही आपके समाज का भला होगा …देश मैं दो दो मुस्लिम रास्त्रपति हो चुके हैं ….हमारे देश मैं प्रधानमंत्री का चुनाव लोकतान्त्रिक तरीके से होता है कोई धर्म के नाम पैर नहीं….इसलिय मैं आपसे केवल एक अनुरोध करता hoon की आप अपनी उर्जा को देश की भली मैं खर्च करें न की इस तरह की बकवास कमेन्ट पोस्ट करने मैं….आज भी आप की सोच एक कट्टर पंथी की तरह ही है….जो की गलत है…यदि आप सहचर कमेटी की रिपोर्ट को सही mante हैं तो उसके लिए आपको सही दिशा मैं प्रयास करना होगा न की आरोप लगाकर ….

  7. आदरणीय सुरेश भाई यदि सब इसी प्रकार चलता रहा तो बड़ा ही विकत समय आने वाला है…आपने गहन शोध कर इस आलेख को प्रस्तुत किया है…आपकी भाषा में भी गज़ब का जोश है…आपके एक एक शब्द से सहमत होना ही है…
    अभी तो केरल में हालत बदल रहे हैं…शायद dheere dheere yah भी kashmeer बन जाए…इसके बाद पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व उत्तर प्रदेश का भी नंबर शायद लगने वाला है…ये सेक्युलर साले एक दिन पूरे भारत को खा जाने के मूड में हैं|
    आपसे सौ प्रतिशत सहमत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,155 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress