जीवन

0
650


जीवन छेत्र है कर्म युद्ध का
नयन के सैन को उच्चार देता है
जीवन सुगन्ध है पुष्प हजारों की
उम्र के आवेग को पहल देता है
जीवन भजन है ,जीवन है पूजा
उठ रहे उच्छ्वास को तरह देता है
प्रतिपल सुनहरे स्वप्न बुनता है ये
कुलमुलाती कल्पना को छन्द देता है
चलता सतत न थकता रुकता
अव्यक्त भावना को शब्द देता है।।
इतफाकों का अजीब सा रंग है जीवन
छटपटाती रैन को स्वप्न देता है
जीवन नाम नहीं तस्वीरों का
कहीं पे चाँद कहीं आफताब देता है
जीवन है कुंजी कार्य सिद्धि की
वक्त आने पर हिसाब देता है
‘प्रभात ‘ सौ वर्ष का है ये मानव जीवन
मानव क्या ,मानव बनकर जीता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here