प्रिया पाठक

बड़ी खूबसूरत है ये ज़िंदगी…..
इसी ने मुझे संघर्ष करना सिखाया
हंसना सिखाया,रोना भी सिखाया
कभी अपने को कम समझना नहीं हैं
ये सिलसिला भी ज़िंदगी ने सिखाया…..
कठिन से कठिन को आसान बनाना
ये हौसला भी ज़िंदगी से ही आया
कभी हार जाओ, उदासी न लाना
ये मुस्कान भी ज़िंदगी से ही आया….
समझते हैं ख़ुद को बड़े ही नादान
ज्ञान की परिभाषा जिंदगी ने सिखाया
हर एक पड़ाव पर जीने का सलिका
ज़िंदगी ने ही मुझको सिखाया…..