पानी नहीं नहानी में

drinkwater248जरा ठीक से देखो बेटे

पानी नहीं नहानी में
तुमको आज नहाना होगा
एक लोटे भर पानी में|

नहीं बचा धरती पर पानी
बहा व्यर्थ बेईमानी में
खूब मिटाया हमने तुमने
पानी यूं नादानी में|

बीस बाल्टी पानी सिर पर
डाला भरी जवानी में
पानी को जी भरके फेका
बिना बचारे पानी में|

ढेर ढेर पानी मिलता था
सबको कौड़ी कानी में
अब तो पानी मोल बिक रहा
पैसा बहता पानी मॆ‍‍

कितना घाटा उठा चुके हैं
हम अपनी मनमानी में
नहीं जबलपुर में है पानी
न ही अब बड़वानी में|

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here