बचपन पर सितम आख़िर कब तक!

2
207

धीरेन्द्र गर्ग

बच्चे हमारे सबसे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन हैं। वे समाज और संसार के नियंता हैं। नियंता इस दृष्टि से कि उनके द्वारा उस समाज को आगे बढ़ाया जाना है जिसमें उनका पालन हो रहा है, जिसमे उनका बचपन गुज़र रहा है। मानव जीवन के सबसे स्वतंत्र और स्वच्छंद समय को देखा जाए तो निःसंदेह उसका नाम बचपन ही है किन्तु क्या हम यह कह सकते हैं कि हर बचपन में स्वच्छंदता है? क्या बच्चों को माँ की लोरियाँ नसीब हैं? क्या बचपन को खिलौने मिल रहें है? आज हमारे सामने ये गंभीर सवाल हैं। हर वर्ष 12 जून को, हम विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिवस उन अबोध नौनिहालों के लिए होता है जो होते तो हमारे लाडलों की तरह ही हैं लेकिन गरीबी की गिरफ़्त में इस कदर जकड़ उठते हैं कि उन्हें बचपन की अमीरी का एहसास ही नही होता है। 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में पच्चीस करोड़ छियानबे लाख ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 से 11 साल के बीच है। इनमें से करीब 1करोड़ बच्चे श्रमिक हैं। यदि राज्यों को देखा जाए तो तकरीबन उत्तरप्रदेश में 21लाख, बिहार में 10लाख, राजस्थान में 8लाख बाल मज़दूर हैं। आज देश के लगभग सभी ढाबों, होटलों, पंचर की दुकानों या इस तरह के अन्य कामों में बच्चों को देखा जा सकता है। ऐसा नही है कि इन कामों में सिर्फ लड़के ही श्रमिक हैं बल्कि लड़कियां भी इन कार्यों में लगीं हैं।

child labourअधिकतर धनाढ्य घरों में आपको लड़के और लड़कियां आपको काम करते दिख जायेंगे जहाँ उनका उत्पीड़न भी होता है। बालश्रम के बढ़ने की प्रक्रिया सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक होने के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक अधिक प्रतीत होती है। यह हमारी मनःस्थिति ही है कि हमने होटलों जैसे अन्य स्थानों पर इनके कार्य को स्वाभाविक मान लिया है। हम बाह्य रूप से इस मुद्दे का कितना ही गम्भीर रूप से विरोध क्यों न करते हों परन्तु आन्तरिक रूप से हम एक तरह से लाचार नजर आते हैं। जो वस्तुएं दैनिक जीवन में हम प्रयोग करते है उनकी श्रमशक्ति के पीछे हमने कभी सिदद्त केसाथ सोचा है कि इसमें किसका हाथ है! यदि उन वस्तुओं को हम प्रयोग करना बंद कर दें जिसमें हमारे भविष्य के मानव निर्माताओं का श्रम जुड़ा हुआ है, तो मनोवैज्ञानिक रूप से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। परन्तु इसके लिए हमें मानसिक रूप से परिपक्व होना पडेगा जबकि वर्तमान स्थितियों को देखकर तो यही लगता है कि अभी इसके लिए हमें सदियों का सफर तय करना पडेगा।अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 130 ऐसी वस्तुओं की सूची बनाई है जिसमें बालश्रम का इस्तेमाल होता है और चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा 20 उत्पाद भारत में बनते हैं जिसमे ताले, माचिस, इत्र जूते, कांच की चूड़ियां, पटाखे, ईंटें आदि शामिल हैं। बालश्रम के सबसे ज्यादा मामले ग्रामीण भारत से हैं इनमें स्कूलों का अभाव व दूरी भी प्रमुख हैं। आज भी भारत के कई गांवों में विद्यालय नहीं हैं अथवा दूरस्थ स्थानों पर हैं। माता-पिता अपने बच्चों को दूसरे गांवों में पढ़ने हेतु नहीं भेजना चाहते हैं। ऐसे मामलों मे बच्चो के पढ़ाई छोड़ने की दर अधिक हो जाती है। ऐसा देखा गया है कि 6-14 साल के आयुवर्ग के बच्चों में आधा से थोड़ा कम विद्यालय जा पाते हैं।

संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार की धारा 32 यह कहती है कि उस पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को अपने देश से बालश्रम को ख़त्म करना होगा और इसपर आज तक भारत ने हस्ताक्षर नही किये हैं। ऐसा क्यों है यह तो सियासी पंडित जाने! लेकिन व्यवहारिक रूप से पढ़ाई छोड़ने तथा बालश्रम के बीच सीधा सम्बन्ध है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बालश्रम के लिए हमारी जाति या वर्ग आधारित सामाजिक व्यवस्था, जिसमे प्रायः निम्नजाति में जन्म लेने वाले बच्चों को मजदूरी विरासत में मिलती है। बाल श्रम की इस पीड़ा को देश के प्रधानमन्त्री से बेहतर कौन समझ सकता है जिनका बचपन ही ट्रेनों में चाय बेंचते हुए गुज़रा है। आज जरूरत है कि रस्मअदायगी को छोड़ इसके लिए ठोस पहल की जाए जिससे बचपन पर अब और जुल्म न होने पाए और सभी बच्चों को उनकी वह अमीरी मिले जिसमें वे पानी का जहाज चलाया करते थे।

2 COMMENTS

  1. हर काम समाज करे ,हर काम सरकार करे कब तक?उन छटे बच्चों के माता पिता और जिस समाज से ये सम्बंधित हैं,उस समाज के धार्मिक उपदेशकों, मौलवियों,नेताओं की कोई जवाबदारी है या नहीं/कितने नेता ,पार्षदविधायक, सांसद अपने इलाके में परिवार कल्याण या परिवार नियोजन की बात करतें हैं क्यावे / माता पिता सजा के पात्र नहीं है जो अनापशनाप बच्चे पैदा करते हैं ,उन बच्चों को अच्छा भोजन ,अच्छी शिक्षा,अच्छी चिकित्सा उपलब्ध नहीं करा सकते, कुछ दिन पूर्व मैं भोपाल स्टेशन पर गाड़ी की प्रतीक्षा में था, ६ बच्चों का परिवार. ,पिताश्री पुरे शराब के नशे में मस्त,माताश्री की बगल में एक बच्चा। गोद में ऐक.पीठ पर ऐक. बाकि बच्चों की पीठ पर सामान. ये सब आकर प्लेटफार्म पर विराजमान.pitashri ने बकबक खाना खाया और खरर्टे भरते सो गये. १५ मिनट बाद एक ८-९ साल की बच्ची पिता के पास सो गयी. पिता ने करवट ली उन्हें ज्ञात हुआ की बच्ची सोई है उन्हें थोड़ी असुविधा हुई। उन्होंने तपाक से उस बच्ची को ५-७ पूरी शक्ति से झापड़ रसीद कर दिए पूरी निर्दयता के साथ. अब आप बताएं की इसमें कौन जिम्मेदार है. नेता और धर्मोपदेशक ऐसे गरीब परिवारों को समझते नहीं क्यों की यदि ये गरीब जवाबदार ही जाएंगे तो इन्हे पूछेगा कौन?बाल श्रम ,बाल मजदूरी गैर जिम्मेदार परिवारों की उपज है. ऐसे माता पिता को समझाईश और दंड दोनों होना चाहिए. उस दिन भोपाल में उस बच्ची को निर्दयतापूर्वक पीटा गया उसे देखकर मैं आज भी सिहर जाता हुँ.

    • सुरेश करमरकर जी, पियक्कड़ पिता के अमानवीय व दुष्ट व्यवहार को परिवार तक ही सीमित रख आप आज भी सिहरन अनुभव करते हैं परन्तु मैं तो यह सोच कर भयभीत हूँ कि यदि यह व्यक्ति कहीं पुलिस अधिकारी है तो न जाने कितने निर्दोष लोगों को उसके दुर्व्यवहार को सहना पड़ता होगा| जहाँ तक प्रस्तुत निबंध का विषय है तो बाल श्रम को लेकर स्वयं धीरेन्द्र गर्ग जी ने कहा है, “…वर्तमान स्थितियों को देखकर तो यही लगता है कि अभी इसके लिए हमें सदियों का सफर तय करना पड़ेगा।”

Leave a Reply to इंसान Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here