कविता
August 9, 2013 by मिलन सिन्हा | Leave a comment
मिलन सिन्हा
कोई बोले
न बोले
खुद से
तू बोल
अपने तराजू में
खुद को
तू तौल
खुद को पहले जान
तभी
खुदा मिलेंगे
नहीं तो
तुमसे वो
जुदा रहेंगे
खुद से कर प्यार
जमाने से
प्यार हो जाएगा
फिर तो
जीवन तेरा
खुशियों से
भर जाएगा ।