कविता – संभावनाएं

1
182

मोतीलाल

मेरे लिए उभरती है घाटी

नीले फूलोँ वाली

मेरे लिए सुलभ होता है छूना

लाल पत्ते वाले पेड़ोँ को

और पी जाती हूँ कड़वे धुँएं को

 

मेरे लिए कुछ होना जंगली फूल सा है

गंध के बहकावे मेँ रौँदा जाता है

संवेदनाओँ के जहर को

और नहीँ ठहरती है ओस

मेरी आँखोँ मेँ कहीँ

 

जब फूटती है चिँगारी

लाल-लाल पलाश सा

कहीँ अंतर्मन मेँ

और महुए के गंध सा

मैँ चाहती हूँ मदहोश होना

वहीँ मिट जाती है

इस कुसमय के द्वार पर सारे उत्ताप

सारी संवेदनाएं

और दिखने लगता है

टूटी खिड़की से क्षितिज

 

समय के अंतिम पन्ने पर

मैँ ढूँढने लगती हूँ एक आसरा

और पत्थर के आईने मेँ

पल के तट पर

छेदा तो नहीँ जाता

अंतर्मन मेँ कहीँ बिजलियाँ

और कोसे जाने पर भी

नहीँ सुलगेगी लकड़ियाँ

 

आएगी वह चिट्ठी

उसकी अंतिम चिट्ठी

पलाश व महुए की हवा से सरोवार महकाने के लिए

मेरे सुने आँगन को

पर कहीँ शहर की हवा

दब तो नहीँ गयी

उन ईटोँ के नीचे

जिसे ढोने के लिए

मेरा वह सालोँ से गया है

तुम्हारे शहरोँ मेँ ही कहीँ

अपनी गाँव-देहरी को छोड़े हुए

Previous articleभारत की स्वतंत्रता और इतिहास
Next articleबेनी कितने गलत और कितने सही?
मोतीलाल
जन्म - 08.12.1962 शिक्षा - बीए. राँची विश्वविद्यालय । संप्रति - भारतीय रेल सेवा में कार्यरत । प्रकाशन - देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं लगभग 200 कविताएँ प्रकाशित यथा - गगनांचल, भाषा, साक्ष्य, मधुमति, अक्षरपर्व, तेवर, संदर्श, संवेद, अभिनव कदम, अलाव, आशय, पाठ, प्रसंग, बया, देशज, अक्षरा, साक्षात्कार, प्रेरणा, लोकमत, राजस्थान पत्रिका, हिन्दुस्तान, प्रभातखबर, नवज्योति, जनसत्ता, भास्कर आदि । मराठी में कुछ कविताएँ अनुदित । इप्टा से जुड़ाव । संपर्क - विद्युत लोको शेड, बंडामुंडा राउरकेला - 770032 ओडिशा

1 COMMENT

Leave a Reply to डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’/Dr. Purushottam Meena 'Nirankush'-Jaipur Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here