प्रदीप श्रीवास्तव कोणार्क सम्मान से सम्मानित

कटक, बीते 26 जनवरी को शहर के कला विकास केंद्र के सभा गृह में थियेटर मूवमेंट द्वारा आयोजित दसवें अखिल भारतीय बहु भाषी नृत्य एवं नाटक समारोह में निज़ामाबाद से प्रकाशित हिंदी दैनिक स्वतंत्र वार्ता के स्थानीय संपादक प्रदीप श्रीवास्तव को वर्ष 2009-10 का कोणार्क सम्मान से बीजू जनता दल के जिला अध्यक्ष श्री उदय नाग पुष्टि ने स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दस वर्षों से थियेटर मूवमेंट द्वारा अतुल्य भारत की संसकृति को संरक्षित रखने का जो काम किया जा रहा है, वह वास्तव में अतुलनीय है, जिसकी जितनी तारीफ की जाय वह कम है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से भारत की लुप्त होती लोक कलाओं को बचाया जा सकेगा. ओडिशा तो वास्तव में कला की खान है, जिसका जीवंत उदाहरण कोणार्क का सूर्य मंदिर ही है. यह राज्य कला के दृष्टि से भी काफी समृद्धि वाला है.

थियेटर मूवमेंट के महासचिव जी.बी. दास महापात्र का कहना था कि कला के संरक्षण के उद्देश्य से ही वे बीते दस सालों से इस छोटे से शहर में यह कार्यक्रम को करते आ रहे हैं. जिसमे केवल भारत के ही नहीं अपितु बंगलादेश व पाकिस्तान के भी कलाकार भाग लेते हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि श्री श्रीवास्तव को यह सम्मान उनके द्वारा बीते पच्चीस सालों से पत्रकारिता एवं कला संस्कृति के लिए किये जा रहे कार्यों के लिये दिया जा रहा है. जिन्हें कला एवं संगीत कि नगरी काशी में स्व. जयशंकर प्रसाद की अमर कृति “गुंडा” एवम श्री विजय तेंदुलकर की रचना “बेबी” के मंचन का श्रय आज भी दिया जाता है. ये नाटक लगभग 25 साल पहले वाराणसी के मुरारी लाल मेहता प्रेक्षा गृह मे खेला गया था. इस अवसर पर श्री पुष्टि के अलावा न्यायमूर्ति डी. पी. महापात्र ,अध्यक्ष डॉ. नारायण साहू आदि भी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,207 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress