प्रवक्‍ता स्‍थापना दिवस समारोह 16 अक्‍टूबर को, आप सब सादर अामंत्रित.

विचार पोर्टल प्रवक्‍ता डॉट कॉम ‘वेब मीडिया की बढ़ती स्‍वीकार्यता’ विषय पर एक संगोष्‍ठी का आयोजन करने जा रही है। यह संगोष्‍ठी 16 अक्‍टूबर 2014 को स्‍पीकर हॉल, कांस्टिट्यूशन क्‍लब, नई दिल्‍ली में सायं 4.30 बजे आयोजित होगी। ‘प्रवक्‍ता’ के छह साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्‍वविद्यालय, रायपुर (छत्‍तीसगढ़) द्वारा संचालित कबीर संचार अध्‍ययन शोधपीठ के सहयोग से संपन्‍न होगा।

( नीचे प्रस्‍तुत चित्र पर क्लिक करके आप आमंत्रण पत्र पढ़ सकते हैं ) 

Invitation Card

10702156_10204165722316812_9012096769604159232_n

इस संगोष्‍ठी के मुख्‍य अतिथि हैं- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडेकर, वक्‍तागण हैं- यथावत पत्रिका के संपादक श्री रामबहादुर राय, वरिष्‍ठ लेखक एवं स्‍तंभकार श्री ए. सूर्यप्रकाश, कबीर संचार अध्‍ययन शोधपीठ के निदेशक डॉ. आर. बालशंकर, साहित्‍यशिल्‍पी डॉट कॉम के संपादक श्री राजीव रंजन प्रसाद तथा कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करेंगे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार वि‍श्‍वविद्यालय, रायपुर (छत्‍तीसगढ़) के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद जोशी।

संगोष्‍ठी में वेब मीडिया की बढ़ती स्‍वीकार्यता पर जहां संगोष्‍ठी में चर्चा होगी वहीं गत वर्ष की भांति इस बार भी दस लेखकों को प्रवक्‍ता सम्‍मान से सम्‍मानित किया जाएगा, जिनमें सर्वश्री पंडित सुरेश नीरव, श्री अशोक गौतम, श्री विजय कुमार, श्रीमती बीनू भटनागर, श्री गौतम चौधरी, श्री शादाब जाफर ‘शादाब’, डॉ. सौरभ मालवीय, सुश्री सारदा बनर्जी, श्री हिमांशु शेखर एवं श्री शिवानंद द्विवेदी ‘सहर’ के नाम उल्‍लेखनीय हैं। इसके साथ ही तृतीय प्रवक्‍ता ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कृत भी किया जाएगा।

3 COMMENTS

  1. संजीव भाई
    भूषण भाई
    लेखकगण
    पाठकगण
    और प्रवक्ता परिवार से जुड़े सभी सहयोगी साथियों को हार्दिक बधाई।
    इकबाल हिंदुस्तानी
    प्रधान संपादक
    पब्लिक ओबजर्वर

Leave a Reply to Dr.Madhusudan Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here