
हे ! शनिदेव महाराज,
इस महामारी से उबारो आज।
घर में सब प्राणी बन्द है बाहर निकल न पावे।
बाहर निकले तो,कोरोना का डर हमें सतावे।।
इस कोरोना का कुछ तो करो इलाज।
हे ! शनि देव महाराज,
इस महामारी से उबारो आज।
काले तिल,उरद की दाल तुम को बहुत ही भावे।
शनिवार को पूजा कर तुम्हारी तुम पर
तेल चढ़ावे।।
कोरोना को मारन हेतु प्रभु तुम भेजो यमराज।
हे ! शनि देव महाराज,
इस महामारी से उबारो आज।
बना नहीं कोई वैक्सीन इस बीमारी का जिसे हम लगावे।
प्रभु तुम ही बना दो इसका वैक्सीन जो कोरोना न सतावे।
तुम हो बलशाली तुम्हारा वार न जाए
खाली इससे मुक्त करो आज ।
हे ! शनि देव महाराज,
इस महामारी से उबारो आज।
आर के रस्तोगी