पहले वाले की दूसरी शादी

1
260

पहले वाले की दूसरी शादी 

प्रियंका चोपड़ा का दूसरा विवाह भी मीडिया में कवरेज नहीं पा रहा है उनकी पीआर एजेंसी इस बात से बहुत दुखी है ,प्रियंका और निक जोनस दोनों के मैनेजर बहुत परेशन हैं कि विवाह नाम के इस जॉइंट वेंचर को इतना फीका रिस्पांस क्यों मिल रहा है जबकि भारत में अमरीका के जॉइंट वेंचर से लगभग हर चीज कामयाब रही है इसीलिये उन्होंने ये मार्केटिंग का जॉइंट वेंचर किया ,लेकिन सुना है कि जिस कंपनी ने उन दोनों की शादी के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं उसने कहा है कि यूट्यूब के प्रोमो में अगर जल्द ही एक करोड़ हिट या लाइक नहीं आये तो वो अनुबंध तोड़ देगी और आगे की रकम का भुगतान नहीं करेगी।प्रियंका के मैनेजर और निक की टीम भी परेशान है चैनल नाइन से मार्केटिंग विशेषज्ञों की टीम आपातकाल सेवायें दे रही है कि आखिर ये शादी खबर क्यों नहीं बन पा रही है।उधर भाजपा की मार्केटिंग टीम इस बात से बहुत खुश है कि इस शादी को कोई खास भाव नहीं दे रहा है उनका मानना है कि चूंकि प्रियंका चोपड़ा ने हिन्दू चरमपंथी का रोल क्वांटिको में किया था इसलिये वो इसे हिंदुत्व के गुस्से के तौर पर अपने हिंदुत्व के एजेंडे की कामयाबी मान रहे हैं ,वैसे भी राजस्थान में चुनाव हो रहे हैं तो भाजपा लोगों को धमका रही है कि देखो जो हमारे हिंदुत्व के साथ नहीं आयेगा उसका कल्याण नहीं होगा यानी वोट हमें दो वरना,,।प्रियंका और निक की टीम ये समझने में नाकाम रही कि भारत में चुनाव से बड़ा कोई मनोरंजन नहीं और नेताओं से बड़ा कोई अभिनेता नहीं अब देखिये ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिद्धू को लोग मसखरा समझते थे उसने बल्लेबाज होकर गुगली मार दी कहता है कि टीम के वाईस कैप्टेन अमरिंदर सिंह की बात नहीं मानेंगे और टीम के कैप्टन राहुल गांधी के इशारों पर चलेंगे यानी कि वाईस कैप्टन ज्यादा बोलेंगे तो टीम से ही जायेंगे।इसी बीच कुछ प्रखर हिंदुत्व वादी लोगों ने मांग की है और पूछा है कि क्या प्रियंका चोपड़ा विवाह के बाद हनीमून मनाने बांग्लादेश जाएंगी या और कहीं ।प्रियंका के समर्थक उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वो बांग्लादेश ही हनीमून चली जायें, हनीमून के बाद रोहिंग्या कैम्प चली जायेगी तो भारत का मीडिया उन्हें फिर से निशाने पर ले लेगा उनकी स्टार पावर फिर बहाल हो जाएगी और यूनाइटेड नेशन उनको गुडविल अम्बेसडर के तौर पर कुछ डॉलर दे देगा तो बात बन जाएगी।प्रियंका की शादी से अक्षय कुमार,शाहिद कपूर आदि खुश हैं लेकिन अमिताभ बच्चन खासे धर्मसंकट में हैं।वैसे तो इतना च्यवनप्राश खाने के बावजूद उनका अस्थमा दूर नहीं हुआ लेकिन ठंडी आते ही उनका अस्थमा भी बढ़ जाता है लेकिन उन्हें तसल्ली है कि अस्थमा को दूर करने वाले उनके ब्रांड के च्यवनप्राश की बिक्री भी बढ़ जाती है उनकी चिंता ये है कि वो अपने बेटे -बहु की शादी के मीडिया राइट्स चैंनलों को मुफ्त में बांट चुके थे वो इस बात को प्रियंका से पूछेंगे जब उनके रिसेप्शन में उन्हें आशीर्वाद देने जाएंगे तब कि उनके बेटे -बहु की शादी की कोई रॉयल्टी वगैरह चैनलों से वसूली जा सकती है क्योंकि हाल ही में उन्होंने मधुशाला की रॉयल्टी पूरे बत्तीस रुपये कुमार विश्वास से वसूली थी।कैसे चूक गए वो ,,?।वैसे प्रियंका ने सोनम कपूर को फ़ोन किया तो उसने तसल्ली दी कि बहन चिंता ना करो शुरू में मैंने भी शादी की टीआरपी नहीं थी लेकिन रिसेप्शन तक आते आते रंग चढ़ेगा ये दुख साझा है बहन ।उधर दीपिका और अनुष्का खुश हैं कि इटली में उनका शादी करने का निर्णय सही था कम से कम चुनाव की वजह से फुटेज में कमी का खतरा तो नहीं था।और दोनों बहुत खुश भी हैं कि उनकी फिल्में भले ना चलें लेकिन उनकी शादी की खबर मीडिया में खूब चली ।मैं ये सब सोच रहा था कि अचानक मुझे याद आया कि मैंने भी तो दुसरे धर्म की लड़की से शादी की है ,आमतौर पर भारत एक बार लड़का -लड़की से शादी कर ले तो वो शादी मान ली जाती है मैने अपनी पत्नी से एक ही बार शादी की है क्या वो नैतिक और कानूनी रूप से वैध है ?और आखिर इन बड़े लोगों को एक ही शादी दो बार क्यों करनी पड़ती है ।मैं यही सब सोच रहा था तब तक मेरी पहली शादी वाली पहली पत्नी ने कर्कश स्वर में कहा “कहाँ हो लेखक की दुम ,गेंहू पिसवा लाओ नहीं तो खाना नहीं मिलेगा”।जी जब तक मैं आटे-दाल का जुगाड़ करके लौटता हूँ तब तक आप इन प्रश्नों पर विचार करें कि मुझे अपनी पहली पत्नी से क्या दूसरा विवाह किस रीति-रिवाज से करना चाहिये

?
?

समाप्त।

1 COMMENT

  1. आप थोड़ा घबड़ाये और थोड़ा गड़बड़ाए से लग रहे हैं . मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस शादी के स्वागत में हमारे लोकप्रिय प्रधान मंत्री स्वयं उपस्थित हों, उसमें ऐसी टी.आर.पी. वाली दिक्क्त आये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,045 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress