कोई आपकी
हर अदा का दीवाना हो,
किसी की नजरों में
आपके लिए चाहत हो,
आपको देखकर किसी के
होठों पर मुस्कुराहट आ जाए..
तो समझो प्यार है।
आपकी एक आवाज पर
दौड़ कर आये,
आपकी कहने से पहले
हर एक चीज ले आये,
आपकी आगे पीछे
निरंतर मंडराये,
महकते मौसम महकती फिजा
महकती अमराई में
आप को लेकर जाये,
तो समझो प्यार है।
जो तुम्हें अच्छा लगे
वही बातें करें
प्यार से दिल और जान की धड़कन
आपके लिए चुनता रहे,
धूप में निकलो अगर
आपके लिए छाँव बन जाए,
भरे बरसात के मौसम
छतरी तान साथ में चला करे ..
तो समझो प्यार है।
जो आपको देखे तो
आँखों में सपने पलने लगे
जो आपको छुए तो
अरमान मचलने लगे
प्यार के रिश्तो से अगर
आपका दामन भर हो तो
हमसफर आपका अगर
हर पल आपका साथ देता हो
तो समझो प्यार है।