कविता

कर्नाटक का नाटक खत्म नहीं हुआ,अभी और देखना बाकी है 

कर्नाटक का नाटक खत्म नहीं हुआ,अभी और देखना बाकी है
अभी तो ट्रेलर देखा है तुमने,पूरी फिल्म अभी देखना बाकी है

येदुरप्पा ने अभी शपथ ली है,औरो को शपथ दिलाना बाकी है
येदुरप्पा को अभी सदन में,अपना बहुमत सिद्ध करना बाकी है

राजनीति में जोड़-तोड़ की हवा चली है,खरीद-फरोख्त बाकी है
कुछ एम एल ऐ शहर से अभी गायब है,अब उन्हें ढूँढना बाकी है

अभी 104 MLA तुम्हारे पास है,आठ एम एल ऐ ढूढना बाकी है
112 M.L.A की फ़ौज जूटाना अभी सदन में पेश करना बाकी है

आर के रस्तोगी