नए मंत्रियों ने ली शपथ

20090528092651cabinet416s1राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंत्रिपरिषद के चौदह नए कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभाव वाले और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। अब डा. सिंह के कैबिनेट में अब कुल 78 मंत्री हो गए हैं।

शपथ लेने वालों में उत्तर पूर्व से सांसद बनी 28 अगाथा संगमा भी थीं। उन्होंने हिन्दी में शपथ लिया। इसके अलावा सलमान खुर्शीद, जितिन प्रसाद और सचिन पायलट ने भी हिंदी में शपथ लिया, जबकि कई सांसदों ने अंग्रेज़ी में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और हफ्ता भर पहले शपथ ले चुके अन्य मंत्री भी मौजूद थे। समारोह में सरकार को समर्थन दे रहे अन्य दलों के बड़े नेता भी शामिल हुए।

59 मंत्रियों को दिलाए गए शपथ में 14 कैबिनेट स्तर के मंत्री है, जबकि सात स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 38 राज्य मंत्री हैं। कुछ दिन पूर्व ही कैबिनेट स्तर के 19 मंत्री शपथ ले चुके हैं। लेकिन, अभी तक केवल छह कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की ही घोषणा हुई है।

पिछली सरकार में मंत्री रहे अर्जुन सिंह, हंसराज भारद्वाज, शिवराज पाटिल, रेणुका चौधरी, सैफ़ुद्दीन सोज, अश्विनी कुमार और ऑस्कर फ़र्नांडिस को विभिन्न कारणों से इस बार मंत्रीमंडल में जगह नहीं दी गई है।

पहली बार मंत्री बनने वालों में अगाथा संगमा सहित कृष्णा तीरथ, परनीत कौर, सचिन पायलट, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके अझगिरी, ए साईप्रताप, गुरुदास कामथ, महादेव खंडेला, हरीश रावत, केवी थॉमस, सौगत रॉय, शिशिर अधिकारी, सुल्तान अहमद, मुकुल रॉय, मोहन जाटुआ, डी नेपोलियन, एस जगतरक्षकन, एस गांधी सेल्वन, भरत सिंह सोलंकी, तुषारभाई चौधरी, अरुण यादव, प्रतीक प्रकाश बापू पाटिल, आरपीएन सिंह, विंसेंट पॉल और प्रदीप जैन शामिल हैं। इस मंत्रिपरिषद में अनुभवी नेताओं के साथ युवाओं का संतुलन बैठाने की कोशिश की गई है।

इस बार बिहार से चुनकर आने वाले सांसदों में मीरा कुमार को मंत्रीमंडल में जगह मिली है। जबकि तमिलनाडु और महाराष्ट्र से कैबिनेट स्तर के पांच-पांच मंत्री हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,821 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress