मनोरंजन राजनीति

शंभू शिखर के बेहतरीन और मज़ेदार कविताओं को सुनने के लिए इस विशेष पेशकश को अंत तक देखें

 

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर ने प्रवक्ता॰कॉम के साथ बात करते हुए अपनी ज़िंदगी के कई अहम राज़ खोले साथ ही उन्होंने देश की समस्याओं पर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में व्यंग किया । इसके साथ ही उन्होने बड़े साफगोई से अपने संघर्ष के दिनों की बात साझा की। शंभू शिखर के बेहतरीन और मज़ेदार कविताओं को सुनने के लिए इस विशेष पेशकश को अंत तक देखें ….