प्रवक्ता न्यूज़

तृतीय प्रवक्‍ता लेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

Invitation Cardप्रवक्‍ता डॉट कॉम के सातवें स्‍थापना दिवस के अवसर पर ‘वेब मीडिया की बढ़ती स्‍वीकार्यता’ विषय पर आयोजित तृतीय लेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

 

प्रतियोगिता के परिणाम निम्‍नलिखित हैं –

 

  • प्रथम पुरस्‍कार – श्री मुकेश कुमार 

  • द्वितीय पुरस्‍कार – श्री पीयूष द्विवेदी 

  • तृतीय पुरस्‍कार – श्री शिवेन्‍दु राय 

 

इस प्रतियोगिता में कुल 15 आलेख हमें प्राप्‍त हुए थे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार प्राप्‍त विजेताओं को 16 अक्‍टूबर 2014 को सायं 4.30 बजे स्‍पीकर हॉल, कांस्‍टीट्यूशन क्‍लब, नई दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्‍मानित किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागी प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।

 

पुरस्‍कृत लेखकों एवं सभी प्रतिभागियों को प्रवक्‍ता डॉट कॉम की ओर से हार्दिक अभिनंदन.