कविता

दो लघु कविताएं : सोउंगा न अब

सोउंगा न अब

गहराता जा रहा था मन,

मन में लिए लग्न,

आंखों में चमक,

पथ सूझ नहीं रहा था तब,

क्योंकि,

छप्पर था तंग ।

शांत है मन,लग्न वही,

चमक वही ,

पथ दिख रहा है स्पष्ट,

अब नहीं कोई कष्ट ।

फिर भी…

रात हो या दिन, है मन में, वही उमंग,

वही लग्न, वही चमक,

जो जगाना नहीं चाहते थे मुझे,

उनको सुलाउंगा अब ।

सोउंगा न अब ।

लोग मेरे गांव के

लोग मेरे गांव के,

जब पिछडे थे,

अंधेरे घरों में रहते थे,

नंगे पांब चलते थे,

फटे कपउे पहनते थे,

पशुपक्षियों की बोली जानते थे ।

अब वे सभ्य हो गए हैं,

सतरंगी रौशनी वाले आलीशान घरों में रहते हैं,

जूते भी पहनते हैं,

अच्छे से अच्छे कपउे पहनते हैं,

पर वे आदमी की बोली नहीं जानते ।