कविता

किन किन चीजो से आजाद होना है भारत

कहते है 15 अगस्त को अंग्रेजो से मुक्त हुआ था भारत
पर करना है अभी बाकी है,गरीबी से मुक्त हो भारत

आधे से अधिक जनता,सो जाती है एक बख्त खाकर
ऐसे उपाय करे हम,जो भुखमरी  से मुक्त हो भारत

कण कण में फैला है भ्रष्टचार,बन गई है एक कहावत
कड़े क़ानून बनाने है,जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो भारत 

हर जगह गन्दगी फ़ैली है,मिलती है बीमारी को ताकत
हर शख्स सफाई में जुट जाये,स्वच्छ हो जाये सारा भारत

आंतकवाद के विरुद्ध करनी है,सारे विश्व में एक बगावत
नामो- निशान न रहे इसका,मुक्त हो जाये इससे भारत

धर्म और जाति बनी है,चुनावों में एक बड़ी ताकत
इसको समाप्त करना है, तभी बढेगा आगे भारत

अलगाववाद भी बनी है,सारी दुनिया में एक बड़ी आफत
इससे भी टक्कर लेनी है,तभी मुक्त होगा इससे भारत

एक एक कदम बढाये सभी,सोने की चिड़िया होगा भारत
सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ेगा,ये प्यारा हमारा भारत

आर के रस्तोगी