दलित कब जी सकेंगे स्वछन्द जीवन ?

-जगमोहन ठाकन-
dalit

भले ही देश को आज़ाद हुए छह दशक से अधिक समय हो चुका हो, सरकार कितना ही दावा करे कि स्वंतत्र भारत में हर व्यक्ति को कानून के दायरे में अपने ढंग से जीने की स्वंतत्रता है, परन्तु वास्तविक धरातल पर आज भी दलित समुदाय पर वही पुराना दबंग वर्ग का कानून चलता है! अभी-अभी लोकतंत्र का चुनावी चरण पूरा भी नहीं हुआ है, मात्र वोट बैंक समझे जाने वाले दलित वर्ग पर दबंगों का डंडा फिर बरसने लग गया है! शनिवार तीन मई की शाम का धुंधलका होते होते राजस्थान के झालावाड जिले में गांव तीतरवासा में दलितों पर दबंगों का निरंकुश कहर एक बार फिर डंके की चोट पर कह उठा कि चाहे देश कितना ही स्वतंत्र क्यों न हो, चाहे सरकार लोकतंत्र के कितने ही उत्सव क्यों न मनाये, नियम कानून तो वही चलेंगे जो दबंगों को भाये! प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार तीन मई को तीतरवासा गांव में दलित परिवार के लोकेश मेघवाल की शादी में बिंदोरी निकासी को लेकर दबंगों ने अपना बहशीपण दिखाया! फूलचंद मेघवाल के आरोप के अनुसार गांव के दबंग वर्ग के राजेंदर पुजारी, शलेंदर राजपूत, तंवर सिंह ठाकर आदि ने दलितों को बिंदोरी न निकालने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम बिंदोरी नहीं निकालोगे तथा दुल्हे को घोड़ी पर भी नहीं बिठाओगे!

फूलचंद मेघवाल ने पुलिस को सूचित किया कि दलित परिवार के लोग जब रात्रि को बिंदोरी निकालने लगे तो मंदिर के पास पहुंचते ही दबंग व्यक्तियों ने अन्य बीस पचीस लोगों के साथ आकर दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया और जातिसूचक शब्द बोलते हुए पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दलित वर्ग के चार बच्चों को चोटें भी आईं!

उपरोक्त घटना समाज के असली स्वरुप की बखिया उधेड़ने में पर्याप्त साक्ष्य है! यह सही है कि पुलिस में केस भी दर्ज होंगे कोर्ट कचहरी में भी मामले जायेंगे, पर क्या न्याय मिलने तक दलित दबंगों का विरोध सह पायेंगे? न्याय मिलना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु त्वरित न्याय मिलना भी जरूरी है! अतः सबसे पहले जरूरी है सामाजिक संरक्षण की, सरकार की तत्परता की, दलित समुदाय की जागरूकता की तथा ठोस एवं त्वरित कारवाई की! दलितों को मुख्यधारा में लाने के और अधिक प्रयास करने होंगे! आखिर कब मिलेगा उन्हें स्वछन्द जीवन जीने का अधिकार?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,129 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress