
कौन कहता है बुढ़ापे में,
इश्क का सिलसिला नहीं होता।
आम तब तक मीठा नहीं होता,
जब तक पिलपिला नहीं होता।।
कौन कहता है बुढ़ापे में,
जवानी कभी नहीं आती।
वह कभी बूढ़ा नहीं होता,
जब तक कोई परेशानी नहीं आती।।
कौन कहता है बुढ़ापे मे,
आदमी शादी नहीं कर सकता।
जब तक उसमें ताकत है,
एक नहीं वह चार कर सकता।।
कौन कहता है बुढ़ापे में ,
आदमी पढ़ नहीं सकता।
पढ़ने की बस तमन्ना हो,
पी एच डी भी कर सकता।।
आर के रस्तोगी
Like this:
Like Loading...
Related