ज्ञान चंद पाटनी
भारत में आवारा कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों से हटाकर शेल्टर होम में रखने का निर्णय संवेदनशील और जटिल मुद्दा बन गया है जिस पर देश भर में बहस चल रही है। हाल ही सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने सरकारी और निजी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों और रेलवे स्टेशनों जैसी सार्वजनिक जगहों से आवारा कुत्तों को हटाने के साथ उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है। इस फैसले के कई पक्ष हैं, जो आम जनता, स्थानीय निकायों, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं और सरकारों से जुड़े हैं।
देश में आवारा कुत्तों से जुड़ी समस्याएं जैसे कुत्तों के हमले, रेबीज संक्रमण के बढ़ते मामले और हाईवे पर दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट को यह आदेश देना पड़ा। यह आदेश दर्शाता है कि सरकारें, पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय आधिकारिक स्तर पर इस समस्या को ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं, जिससे हालत गंभीर हो गई है।
हालांकि पशु अधिकार कार्यकर्ता और कई एनजीओ इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनका तर्क है कि यह आदेश मौजूदा एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल 2003 के खिलाफ है जिसमें कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उनकी मूल जगह वापस छोड़ने को कहा गया है। कुप्रबंधन के शिकार शेल्टर होम में रखने से कुत्तों की दुर्दशा होगी और उनकी मृत्यु दर बढ़ने का खतरा है। यह भी चिंता का विषय है कि देश में शेल्टर होम की संख्या पर्याप्त नहीं है। साथ ही जो हैं, उनका प्रबंधन भी लचर है।
दूसरी ओर, सार्वजनिक स्थानों जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और शैक्षणिक संस्थान, जो संवेदनशील और व्यस्त स्थान हैं, वहां कुत्तों की उपस्थिति से सुरक्षा और स्वच्छता की गंभीर समस्या होती है। अस्पतालों में नवजात शिशुओं को कुत्तों ने नुकसान पहुंचाया, ऐसे मामले भी सामने आए हैं। इसलिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऐसे स्थानों से कुत्तों को हटाना आवश्यक है परंतु उनकी रक्षा के लिए उचित शेल्टर होम उपलब्ध कराना भी जरूरी है।
भारत में एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल के अनुसार शेल्टर ऐसी जगहों पर बनाए जा सकते हैं, जहां कुत्तों को सुरक्षित और आरामदायक आवास मिले। शेल्टर को कंटीले तारों या चौड़ी दीवारों से घेरना, साफ-सफाई, पर्याप्त पानी, भोजन और चिकित्सा सुविधा देना आवश्यक माना गया है। इनके संचालन के लिए प्रशिक्षित पशु चिकित्सक और डॉग हैंडलर्स की नियुक्ति के साथ पिल्लों, बीमार और सामान्य कुत्तों के लिए अलग-अलग सेक्शन हों। नसबंदी व वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड रखना भी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, शेल्टर की नियमित समीक्षा और ऑडिट जरूरी है।
समस्या यह है कि भारत में शेल्टर की संख्या बेहद कम है और जो हैं उनके प्रबंधन पर भी सवाल उठते रहते हैं। जिस देश में निराश्रित गृहों और वृद्धाश्रमों में इंसानों के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले सामने आते हैं, वहां शेल्टरों में बेजुबान कुत्तों को किस तरह रखा जाएगा, इसका अनुमान लगाना कठिन नहीं है। न्यायालय के आदेश से यह सवाल उपजा है कि क्या पर्याप्त संसाधन, स्थान और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है, जिससे कुत्तों की उचित देखभाल हो सके।
इस निर्णायक वक्त में सरकारों, नगर निकायों और संबंधित एजेंसियों पर जिम्मेदारी आती है कि वे शेल्टर की संख्या बढ़ाएं, उनका प्रबंधन सुदृढ़ करें और पशु कल्याण संगठनों के साथ मिलकर कार्य करें। कुत्तों को केवल हटाना ही समस्या का हल नहीं है, बल्कि नसबंदी, टीकाकरण, जागरूकता अभियान और सामुदायिक भागीदारी से इस समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने खास तौर पर सरकारी और सार्वजनिक स्थलों पर ही कुत्तों को हटाने का निर्देश दिया है। दरअसल, कोर्ट का फोकस इन संवेदनशील और व्यस्त स्थानों पर इंसानों की सुरक्षा पर है। गली—मोहल्लों में घूम रहे कुत्तों को शेल्टरों में नहीं डाला जा रहा। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। साथ ही, सरकारी एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि वे हेल्पलाइन स्थापित करें, शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें और शेल्टर का प्रभावी संचालन तथा निगरानी सुनिश्चित करें।
आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने का निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा और पशु संरक्षण के बीच संतुलन साधने का प्रयास है। यह जरूरी है कि इसे क्रियान्वित करते समय संवेदनशील दृष्टिकोण रखा जाए और स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप नीतियां अपनाई जाएं। तभी भारत में आवारा कुत्तों का प्रबंधन संवेदनशील तरीके से हो सकेगा। इसके साथ ही गली— मोहल्लों के कुत्तो की नसबंदी और टीकाकरण के काम पर भी खास ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि उनकी आबादी नियंत्रित रहे और उनकी वजह से इंसानों का जीवन खतरे में न पड़े।
ज्ञान चंद पाटनी
(वरिष्ठ पत्रकार)