कविता

प्रभु का नाम जप ले तू बन्दे


कर ले इस जीवन का सदुपयोग,
ये बार बार न तुझे मिल पाएगा।
अच्छे कर्म करेगा इस जीवन में,
अच्छे फल दूजे जीवन में पाएगा।

दोनो हाथ से कर ले तू दान अब,
फिर समय तुझे न मिल पायेगा।
जो तूने कमाई है धन व दौलत,
मरने के बाद यही रह जायेगा।।

प्रभु का नाम जप ले तू बंदे,
तभी तू जीवन में चैन पायेगा।
हरि का नाम भजने में ही,
हमेशा ही तू सुख को पायेगा।।

सारी दौलत तो न जा पायेगी
पर कुछ तो साथ ले जायेगा।
ध्यान से सुन ले तू मेरे प्यारे,
पाप पुण्य तो साथ ले जायेगा।।

जिस बंधन में बंधा है तू यहां,
मरने के बाद सब टूट जायेगे।
अकेला ही तू यहां से जायेगा,
बाकी सभी यही रह जायेगा।।