मम्मी कुछ चिड़ियां छत पर आई है, भूखी प्यासी और सुकचाई सी हैं। मुझको तुम चावल के दाने दो, छत पर मुझको तुम जाने दो। उनको मै चावल के दाने खिलाऊंगा, साथ में उनको मैं पानी पिलाऊंगा। कुछ दाने तो वे चिड़िया खायेगी, कुछ अपने बच्चों को ले जायेगी। चोंच में उनके दाना वह डालेगी तभी तो अपने बच्चों को पालेगी। बच्चे जब उसके बड़े हो जायेंगे, फुर से उड़कर कहीं चले जायेंगे।
बहुत सुंदर सामायिक प्रस्तुति