डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं आर्यन खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तरह अब उनके बेटे आर्यन खान भी शोबिज का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हाल ही में शाहरूख खान ने अपने बड़े बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू का ऐलान कर दिया है। आर्यन के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इसके पहले आर्यन खान अपनी क्लोदिंग ब्रांड के लिए अपने डैडी शाहरूख के साथ एक एड शूट कर चुके हैं।  

शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले, हिंदी सिनेमा की हिस्ट्री पर बेस्ड, आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही इस वेब सीरीज को 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छह पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा।   

शाहरूख खान के इस एलान के बाद नेटफ्लिक्स ने भी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए आर्यन खान के डेब्यू को कन्‍फर्म किया है। इसके बाद से ही शाहरूख और आर्यन दोनों के फैंस बेकरारी के साथ इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो आर्यन खान के डायरेक्शन की पहली पेशकश, एक बिल्कुल अनूठी बॉलीवुड सीरीज साबित होने वाली है। खुद शाहरूख ने जब एक्‍स पर बेटे आर्यन के डेब्‍यू का एलान किया, उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट के जरिए बेटे की हिम्‍मत अफजाई करते हुए लिखा कि  ‘यहां अनटेम्ड कहानी है… कंट्रोल शोर है… वीभत्स सीन और ढेर सारा एंटरटेनमेंट और इमोशन्स हैं। आर्यन आगे बढ़ें और लोगों को एंटरटेन करें और याद रखें, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है!’

इस सीरीज पर राइटिंग से लेकर कास्टिंग तक आर्यन खान ने जमकर पसीना बहाया है। काफी रिसर्च करने के बाद उन्‍होंने इसका ज्‍यादातर फिल्‍मांकन मुंबई और आसपास के क्षेत्र में ही किया है।  इन दिनों वह इसे अंतिम रूप देने में बिजी हैं।

इस वेब सीरीज में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं जबकि रनबीर कपूर एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। रनबीर कपूर के साथ इस सीरीज में कई और बड़े सितारों का कैमियो देखने को मिल सकता है। जिसे फिलहाल सीक्रेट रखा गया है।

पहले नंबर पर सामंथा रूथ प्रभु

‘ओरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: व्‍दारा हाल ही में मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स इन इंडिया 2024’ जारी की गई। टॉप टेन एक्‍ट्रेस की इस लिस्‍ट में लोकप्रियता के मामले में साउथ की हाईपेड एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को पहले नंबर पर रखा हैं। 

सामंथा रूथ प्रभु की लोकप्रियता साउथ के साथ हिंदी दर्शकों में भी जबर्दस्‍त है। शायद इसी वजह से पॉपुलैरिटी के मामले में उन्‍होंने आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण जैसी चोटी की एक्‍ट्रेसों को पीछे छोड़ दिया।

ओरमैक्स की लिस्ट में में 10वें नंबर पर कैटरीना कैफ, 9वें नंबर पर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं  जबकि साउथ की ही एक्‍ट्रेस साई पल्लवी को आठवें नंबर पर श्रद्धा कपूर को सातवें नंबर पर रखा गया है। काजल अग्रवाल को इस लिस्ट में छठवां स्‍थान हासिल हुआ।

साउथ एक्ट्रेस त्रिषा कृष्णन को इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रखा है। अपनी दिलकश खूबसूरती से हिंदी सिने दर्शकों के दिलो की धड़कनों को असामान्‍य कर देने वाली दीपिका इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आसीन हुई हैं। 

जवान में शाहरुख खान के साथ रोमांस करने वाली एक्ट्रेस नयनतारा का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। आलिया भट्ट  को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आंका गया जबकि लोकप्रियता के मामले में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने पहले नंबर पर कब्‍जा किया। 

‘महानती’, ‘यूटर्न’, ‘शाकुंतलम’ और ‘मर्सल’ जैसी कई शानदार फिल्मों के साथ करियर शुरू करने वाली सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में स्पाई-थ्रिलर शो ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (2024) में वरुण धवन संग जबर्दस्‍त एक्‍शन करते हुए नजर आईं।

रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए 20 करोड़ की फीस वसूलने के बाद सामंथा ओटीटी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं।  मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 2’ से ओटीटी पर धांसू एंट्री लेने के बाद इस सीरीज में उनका एक्शन अवतार फैंस ने खूब पसंद किया।  

साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली सामंथा ने इस मुकाम  तक पहुंचने के लिए काफी स्‍ट्रगल किया है।

नागार्जुन के भतीजे से शादी रचाने जा रही हैं मीनाक्षी चौधरी ?

हाल ही में फिल्‍म ‘मटका’ (2024) में नजर आई तेलुगु और तमिल फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मीनाक्षी चौधरी इन दिनों नागार्जुन के भतीजे के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें आ रही हैं कि मीनाक्षी, नागार्जुन के भतीजे के साथ शादी रचाने वाली हैं।  

हरियाणा के पंचकूला में पैदा हुई मीनाक्षी चौधरी के दिवंगत पिता बी.आर. चौधरी भारतीय सेना में कर्नल थे। मीनाक्षी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से संबद्ध पंजाब के डेरा बस्सी के नेशनल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डेंटल सर्जरी में बेचलर डिग्री हासिल की।  

2017 में भारतीय सैन्य अकादमी ऑटम बॉल नाइट के दौरान मीनाक्षी चौधरी को ‘मिस आईएमए’ चुना गया। फेमिना मिस इंडिया 2018 प्रतियोगिता में उन्‍होंने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया जहाँ उन्हें फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 का ताज पहनाया गया।

उसी साल मीनाक्षी ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 में भी भारत को रिप्रजेंट किया और प्रथम रनर अप रहीं। टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा 2019 के लिए मीनाक्षी चौधरी को ‘टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन ऑफ इंडिया 2018’ की सूची में दूसरे पोजीशन पर रखा गया।      

इन ब्‍यूटी कॉंटेस्‍ट का मीनाक्षी के मन-मस्तिष्‍क पर इतना गहरा असर हुआ कि उन्‍होंने इसके बाद मीनाक्षी ने मेडीकल प्रोफेशन में न जाते हुए एक्टिंग  में अपना करियर बनाने की ठान ली।

एक एक्टिंग वर्कशॉप में उन्‍होंने दाखिला लिया। यहीं उन्हें हिंदी फिल्‍म अपस्टार्ट (2019) का ऑफर मिला। इसके बाद मीनाक्षी ने फिल्म ‘इचता वाहन मुलु निलुपराडु’ (2021) से तेलुगु फिल्‍मों में डेब्‍यू किया।

उसके बाद वह रमेश वर्मा पेनमेत्सा की तेलुगु फिल्‍म खिलाड़ी (2022) और उसके बाद तेलुगु की मिस्ट्री-थ्रिलर हिट: द सेकंड केस (2022) के मुख्य किरदारों में नजर आईं।  इस साल वह एक साथ तीन तेलुगु फिल्‍म ‘गुंटूर करम’ (2024) ‘लकी बासखर’ (2024) और ‘मटका’ (2024)  में नजर आईं।

तेलुगु फिल्‍मों के साथ मीनाक्षी ने अपनी खूबसूरती और टेलेंट के दम पर ‘कोलाई’ (2023)  ‘सिंगापुर सैलून’ (2024)  और ‘द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम’ (2024) जैसी तमिल फिल्‍मों के जरिए वहां की ऑडियंस के दिल जीत लिए।

इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम’ (2024) व्यावसायिक रूप से एक बड़ी हिट साबित हुई। 

हिंदी वेब सीरीज ‘आउट ऑफ लव’ (2019–2021) के साथ मीनाक्षी ने ओटीटी पर डेब्यू किया । इस सीरीज में उन्होंने एक विवाहित व्यक्ति के साथ संबंध बनाने के लिए प्रतिकूलता, तनाव और नतीजों का सामना करने वाली 22 वर्षीय आलिया कश्यप की बेहद शानदार भूमिका निभाई।

एक पंजाबी ‘की माई कल्ली आ….’ (2018)  और एक हिंदी ‘क्यों…..’ (2019) म्‍यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी मीनाक्षी की दो तेलुगु फिल्‍में ‘मैकेनिक रॉकी’ और ‘संक्रान्तिकि वस्थुन्नम्’ सिनेमाघरों में रिलीज हेतु तैयार हैं।

सुभाष शिरढोनकर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here