भजन: खाटू श्याम पुकार

तर्ज: एक तेरा साथ हमको__

मु : थाम लो बाबा हाथ मुझे आसरा तुम्हारा है
तू है तो हर सहारा है, तेरा टवरिया पुकारा है,
थाम लो बाबा हाथ_-२

अ १: दे दिया है हाथ तेरे हाथों मैं हमने अपना
मिथ्या ही लगता है जग जैसे एक सपना
मि : तेरे दरस बिना होता न गुजारा है
थाम लो बाबा हाथ_-२

अ २: पकड़ लो हाथ अब मेरा जगत में भीड़ भारी है
कहीं मैं खो न जाऊं बाबा, तेरी ही जिम्मेदारी है
मि : अवगुण बहुत हैं मेरे तुमने तो सबको ही तारा है
थाम लो बाबा हाथ_-२

अ ३: मिला जो ज्ञान सतगुरु का शरण तेरी मैं आया हूँ
तेरी भक्ति के रस में पग तेरी कीरत मैं गाया हूँ
मि : तेरे बिना न कोई अब तो हमारा है
थाम लो बाबा हाथ_-२

अ ४: राकेश नन्दो हैं तेरे चरणों के अनुरागी
करो हम पर कृपा ऐसी करें तेरा ध्यान दिन राती
(मोह माया ने घेरा बस लगन तुमसे लागि )
मि : कलयुग में तू ही तो हारे का सहारा है
थाम लो बाबा हाथ_-२

नन्दो भैया हाथरसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here