सुभाष शिरढोनकर
31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुड़गांव में पैदा हुए एक्टर राजकुमार राव एक्टर बनने का सपना लिए पहली बार साल 2008 में मुंबई आए थे। स्ट्रगल के एक लंबे दौर से गुजरते हुए उन्होंने फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है।
राजकुमार राव आज मेनस्ट्रीम में शामिल एक्टर हैं। जिस तरह उन्होंने सिर्फ टेलेंट के दम पर यहां जगह बनाई है, वह काबिले तारीफ है। आज उनकी गिनती इस दौर के सबसे कामयाब और बेहतरीन एक्टर्स के रुप में होती हैं। अच्छी एक्टिंग की ख्वाहिश रखने वाली आज की नौजवान दर्शक पीढी इस एक्टर को सबसे ज्यादा पसंद करती है।
काफी उथल पुथल भरे कैरियर में अब राजकुमार राव को स्टारडम हासिल हो चुका है। एक लंबे अरसे से उनकी फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं बल्कि उनके काम को भी दर्शकों से सराहना मिल रही है। इस मुकाम तक आने के लिए राजकुमार राव ने कड़ा संघर्ष किया है। स्वाभाविक रूप से नेपोटिज्म ने भी उन्हें काफी हद तक परेशान किया ।
आखिरी बार फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (2024) में नजर आए एक्टर राजकुमार राव ने उसके पहले पिछले साल प्रदर्शित फिल्म ‘स्त्री 2’ (2024) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर जम कर कहर बरपाया।
इस साल राजकुमार राव की 3 फिल्में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। इन फिल्मों के जरिए वे कॉमेडी और एक्शन दोनों करते हुए नजर आएंगे।
राजकुमार राव की इस साल प्रदर्शित होने वाली सबसे पहली फिल्म ‘मालिक’ 20 जून 2025 को आएगी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में उनका एक्शन अवतार नजर आने वाला है।
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव रंजन के किरदार में एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म भी इस साल आएगी। फिल्म की रिलीज डेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
इस साल राजकुमार राव निर्माता की भूमिका में भी कदम रखने जा रहे हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा के बैनर कंपा फिल्म्स के तहत नेटफ्लिक्स के लिए बन रही फिल्म ‘टोस्टर’ एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे शादी में आए गिफ्ट में एक टोस्टर मिलता है। फिर फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस अनोखी कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे।
फिल्म ‘टोस्टर’ की शूटिंग इस साल जनवरी से शुरू हो चुकी है। इसे क्राइम कॉमेडी ‘गन्स एंड गुलाब्स’ के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर रहे विवेक दास चौधरी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज़ करने की योजना है।
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ (2014) में एक साथ नजर आए थे। इसके काफी पहले साल 2010 से राजकुमार राव एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ रिलेशनशिप में थे। बाद में दोनों ने 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में शादी की थी।
राजकुमार राव ने हाल ही में मुंबई के एक पॉश इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है।