सुभाष शिरढोनकर
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसकी रिलीज डेट में लगातार बदलाव हो रहा है। ये पहले 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने अब इसे तय तारीख से पहले 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है।
ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर व्दारा निर्मित इस फिल्म को मलयालम के जाने-माने डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें शाहिद कपूर एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। पवेल गुलाटी और कुब्रा सैत अहम किरदारों में हैं।
शाहिद को लेकर यह भी खबर आ रही है कि वह जल्द ही ‘ओएमजी 2’ फेम डायरेक्टर अमित राय की छत्रपति शिवाजी के जीवन के इर्द-गिर्द बुनी गई फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी की बायोपिक न होकर इसमें उनके जेल तोड़कर भागने वाले इंसीडेंट पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहिद इस किरदार के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं। वो इस रोल को लाइफ टाइम अपॉर्च्युनिटी मानकर इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
खबर है कि मेकर्स ने फिल्म में राणा दग्गुबती को औरंगजेब के किरदार के लिए अप्रोच किया है। यह फिल्म दिसंबर 2024 तक फ्लोर पर जा सकती है। इसे साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे।
इसी साल मार्च में अमेजॉन स्टूडियो के साथ प्रोड्यूसर वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर व्दारा विक्की कौशल को रिप्लेस करते हुए शाहिद कपूर को मुख्य भूमिका में लेकर महाकाव्य महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा की कहानी पर आधारित माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’ का एलान किया था।
पहले इसे आदित्य धर डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन कन्नड़ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर सचिन बी रवि ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।
इंटरनेशनल फैंटेसी-एक्शन फिल्मों को टक्कर देने के इरादे से इसे कई देशों में शूट किया जाना था। मेकर्स इसे काफी बड़े स्तर पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, इंग्लिश और मलयालम भाषा में पैन इंडिया रिलीज के बारे में सोच रहे थे।
लेकिन पूरी प्लानिंग अनुसार फिल्म को बनाने में फिल्म का बजट 500 करोड़ से भी बाहर जा रहा था। ऐसे में बजट की कमी और लॉजिस्टिक चुनौतियों के चलते ही मेकर्स ने फिल्म को होल्ड देना ही बेहतर समझा।
वासू भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पर कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके आर्टिस्ट्स की बकाया फीस अदा न करने का आरोप है। इस मामले को लेकर वह कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट पर चढा कर्ज का बोझ भी इस फिल्म को होल्ड पर डालने की एक बड़ी वजह बना।
निर्माता निर्देश सुभाष घई ने शाहिद कपूर को ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना स्टॉरर ’ताल’ (1999) के एक छोटे किरदार में सिल्वर स्क्रीन पर आने का अवसर दिया।
केन घोष व्दारा निर्देशित, ’इश्क विश्क’ (2003) शाहिद कपूर की लीड एक्टर, वाली पहली फिल्म थी। शाहिद कपूर को पहली बड़ी कामयाबी सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फैमिली ड्रामा ’विवाह’ (2006) के साथ मिली।
बॉलीवुड में शाहिद कपूर, दो दशक से अधिक वक्त बिता चुके हैं। जिस वक्त उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो लोगों ने उन्हें नेपोटिज्म का प्रोडक्ट कहा था लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों और अपने काम से खुद को एक सेल्फ मेड स्टार साबित किया। ‘फर्जी’ हो या फिर ‘ब्लडी डैडी’, पिछले काफी समय से एक अलग किस्म का शाहिद स्क्रीन पर देखने मिला है।