सुभाष शिरढोनकर
03 नवंबर, 1984 को भोपाल में पैदा हुईं एक्ट्रेस सौम्या टंडन के जीवन के शुरूआती दिन उज्जैन में बीते। उनके पिता बी जी टंडन, उज्जैन विश्वविद्यालय में प्रोफसर थे। सौम्या की स्कूल शिक्षा उज्जैन के सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में हुई।
सौम्या ने अपने कैरियर की शुरूआत मॉडलिंग के साथ की। वह साल 2006 में ’फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रनरअप रहीं। उसी साल उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी सीरियल ’ऐसा देस है मेरा’ (2006) से की। उसके बाद टीवी शो ‘मेरी आवाज को मिल गई रोशनी’ (2007) में वह रिया साहनी के नेगेटिव रोल में नजर आईं।
सौम्या टंडन ने साल 2007 की फिल्म ‘जब वी मेट’ (2007) के जरिए फिल्मों में डेब्यू किया और इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर की बहन रूप ढिल्लों का किरदार निभाया ।
अफगानी टीवी सीरियल ’खुशी’ (2008) में सौम्या ने एक अफगानी महिला डॉक्टर का किरदार निभाया।
शाहरूख खान के साथ रियलिटी शो ’जोर का झटका, टोटल वाइपआउट’ (2011) की सौम्या ने सह मेजबानी की लेकिन इस शो को वो अपने करियर का सबसे बड़ा फ्लॉप शो मानती हैं।
उसके बाद साल 2009 से साल 2012 तक सौम्या ने ’डांस इंडिया डांस’ (2009-2012) के तीन सीजन की मेजबानी की। इस काम के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार भी मिला।
सौम्या टंडन ने ’एल जी मल्लिका-ए-किचन’ (2010-2013) और ’बोर्नविटा क्विज प्रतियोगिता’ (2011-2014) के तीन-तीन सीजन की मेजबानी की।
‘जब वी मेट’ (2007) के बाद सौम्या की दूसरी फिल्म ‘वेलकम टू पंजाब’ (2011) थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
’कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ (2014) में सौम्या स्पेशल अपीयरेंस में नजर आईं। उसके बाद सौम्या टंडन को कॉमेडी धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर हैं’ (2015) में गोरी मैम अनीता विभूति नारायण मिश्रा का आइकॉनिक रोल प्ले करने का अवसर मिला।
इस किरदार ने सौम्या की तकदीर को पलट कर रख दिया। अनीता भाभी के किरदार से उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी । इसके व्दारा उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बना ली है।
‘भाभीजी घर पर हैं’ में सौम्या टंडन का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया। एक्टिंग के साथ-साथ सौम्या टंडन ने अपनी बेपनाह खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था लेकिन साल 2020 में सौम्या टंडन ने यह शो छोड़ दिया था ।
‘भाभीजी घर पर हैं’ (2015) से सौम्या टंडन के जाने के बाद उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे। शो में सौम्या की जगह नेहा पेंडसे ने ली लेकिन वह शो में ज्यादा समय तक नहीं टिक सकीं। उसके बाद विदिशा श्रीवास्तव ने ‘अनीता भाभी’ बनकर लोगों को एंटरटेन किया लेकिन सौम्या वाली बात वह भी पैदा नहीं कर सकीं।
सौम्या टंडन ने साल 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह संग सात फेरे लिए । साल 2019 में सौम्या टंडन एक बेटे की मां बनी। उन्होंने उनके बेटे का नाम मिरान रखा।
कुछ समय पहले सौम्या के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई थी कि कार्तिक कुमार व्दारा निर्देशित फिल्म ‘फाइल नंबर 323’ के जरिए पूरे छह साल बाद वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं।
लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या पर बेस्ड इस फिल्म में सौम्या विजय माल्या की पत्नी का किरदार निभाने वाली थीं लेकिन अब खबर आ रही है कि मेहुल चौकसी के एतराज के बाद फिल्म विवादों में फंस चुकी है।
सुभाष शिरढोनकर