परिचर्चा महत्वपूर्ण लेख मीडिया

‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ बना वैकल्पिक वेबसाइटों का सिरमौर

मुख्‍यधारा के मीडिया के ताम-झाम (पेड न्‍यूज, भूत-प्रेत, पेज थ्री, गांव-गरीब-किसान उपेक्षित) तथा दबाव एवं प्रभाव से मुक्‍त होकर अपने सीमित संसाधनों के बूते  ‘न्‍यू मीडिया’ के माध्‍यम से हिंदी की कुछ वैकल्पिक वेबसाइट्स अच्‍छा काम कर रही है और अच्‍छी बात यह है कि इन सभी वेबसाइट्स में प्रवक्‍ता डॉट कॉम ने आप सबका अटूट विश्‍वास प्राप्‍त कर कम ही समय में श्रेष्‍ठ स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है। 

‘प्रवक्‍ता’ को हर महीने तेरह लाख अट्ठावन हजार सात सौ हिट्स मिल रही है और इस साइट से 400 से अधिक लेखक जुड़ चुके हैं। 

प्रवक्‍ता डॉट कॉम की इस ऊंची उड़ान के लिए मैं इसके प्रबंधक श्री भारत भूषण, सुविज्ञ लेखकगण एवं सुधी पाठकगण के प्रति आभार प्रकट करता हूं। आशा है कि हमें आगे भी इसी तरह आपका स्‍नेह प्राप्‍त होता रहेगा। 

आपका,

संजीव सिन्‍हा

संपादक प्रवक्‍ता 

हम यहां https://www.alexa.com औरhttp://www.hypestate.com  के आधार पर हिंदी वेब मीडिया के प्रमुख वैकल्पिक वेबसाइटों की सूची प्रस्‍तुत कर रहे हैं :  

क्रमांक

वेबसाइट

संपादक

डोमेन आयु

डेली विजिट

डेली पेजव्‍यू

एलेक्‍सा रैंकिंग

1.

प्रवक्‍ता

संजीव सिन्‍हा

2 वर्ष 10 महीना 1 दिन

4,397

45,290

82,603

2.

रविवार

आलोक पुतुल

4 वर्ष 8 महीना 10 दिन

4,476

37,599

85,674

3.

मोहल्‍लालाइव

अविनाश दास

2 वर्ष 3 महीना 27 दिन

4,213

16,009

110,703

4.

विस्‍फोट

संजय तिवारी

4 वर्ष 3 महीना 7 दिन

3,081

7,393

168,046

5.

जनोक्ति

जयराम विप्‍लव

2 वर्ष 16 दिन

1,474

8,405

270,117

6.

हस्‍तक्षेप

अमलेन्‍दु उपाध्‍याय

1 वर्ष 7 दिन

922

9,584

370,907

7.

नेटवर्क6

आवेश तिवारी

1 वर्ष 4 महीना 29 दिन

448

761

1,067,044