सुभाष शिरढोनकर
‘कंगुआ’ के नुक्सान की भरपाई करेंगे साउथ स्टार सूर्या
साउथ स्टार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी स्टॉरर ‘कंगुआ’ की रिलीज के पहले फिल्म को लेकर बड़े बड़े दावे किए गए थे। फिल्म मेकर ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में दावा किया था कि फिल्म ऐसी बनी है जिसे देखकर ऑडियंस को मजा आएगा लेकिन रिलीज के बाद यह फिल्म देखकर शायद ही कोई हो जिसे थोड़ा सा भी मजा आया हो।
2 अलग अलग टाइम जोन की बेहद बकवास कहानी, बेहद थकाऊ और उबाऊ साबित हुई। जब फिल्म जब शुरू होती है तो समझ में ही नहीं आता कि आखिर फिल्म में हो क्या रहा है।
ऐसे में अकेले सूर्या बेचारे क्या करते ? उनकी अच्छी एक्टिंग और सेल्फ कॉन्फिडेंस भी फिल्म के काम नहीं आ सका। पिछले साल ‘एनिमल’ में बॉबी को मिली लोकप्रियता को फिल्म में भुनाने की कोशिश तो की गई लेकिन इस बार उनके टेलेंट का सही उपयोग नहीं हो सका।
कुल मिलाकर शिवा के डायरेक्शन में बनी एक्शन-फैंटेसी फिल्म ‘कंगुवा’ ऑडियंस की कसौटी पर मार खा गई। 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई। मेकर्स को फिल्म से करोड़ों का नुकसान हुआ।
कहा जा सकता है कि फिल्म ‘कंगुवा’ ने साउथ स्टार सूर्या की साख पर बट्टा लगाने का काम किया। खबरों की माने तो अब सूर्या ने मेकर्स को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अहम फैसला लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर टी.जे ज्ञानवेल के प्रोडक्शन हाउस ग्रीन स्टूडियोज के साथ सूर्या ने दोबारा एक और फिल्म करने का फैसला लिया है।
कहा जा रहा है कि मेकर्स को ‘कंगुवा’ से जो करोड़ों का नुकसान हुआ है उसके मुआवजे के तौर पर सूर्या साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की तर्ज पर मेकर्स के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं। इसके लिए सूर्या सिर्फ नाम मात्र की फीस ही लेने वाले हैं।
इसी साल रिलीज हुई ‘वेट्टैयन’ के फ्लॉप होने पर रजनीकांत भी ऐसा ही कदम उठा चुके हैं। 300 करोड़ की लागत वाली रजनी सर की यह फिल्म 150 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी थी।
ऐसे में रजनीकांत ने वेट्टैयन के प्रोडक्शन हाउस लाइका के साथ एक और फिल्म करने का फैसला किया है। कम बजट में बनने वाली इस फिल्म के लिए रजनीकांत अपनी फीस में जबर्दस्त कटौती का एलान कर चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सूर्या की यह अपकमिग फिल्म भी बहुत कम बजट में बनाई जाएगी ताकि आसानी के साथ फिल्म की लागत निकाली जा सके। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स सामने आना बाकी है। फिलहाल मेकर्स फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए एक नए डायरेक्टर की तलाश में जुटे हैं।
इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके विक्रांत मैसी
एकता कपूर व्दारा बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड बैनर तले निर्मित और वेब सीरीज ‘ग्रहण’ डायरेक्ट कर चुके धीरज सरन व्दारा डायरेक्ट की गई पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज के पहले एक्टर विक्रांत मैसी पूरी फॉर्म में नजर आ रहे थे।
15 नवंबर को जब फिल्म रिलीज हुई तो हर किसी को उम्मीद थी कि यह फिल्म भी उनकी पिछली फिल्म ’12 वी फेल’ की तरह कोई करिश्मा कर दिखाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिर्फ औसत प्रदर्शन ही कर सकी।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत ने एक ऐसे पत्रकार का किरदार निभाया जो हिंदी बोलता है और अपने काम पर हर किसी से पूरी तरह जुदा है। किरदार के लिहाज से उनके एक्सप्रेशन परफेक्ट रहे।
हमेशा की तरह इस किरदार को विक्रांत ने अपने ही अंदाज में निभाया। मीडिया के साथ जुड़े लोगों ने उनके इस किरदार से खुद को काफी रिलेट भी किया लेकिन आम दर्शक को फिल्म उतनी पसंद नहीं आई।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक आउटसाइडर रहे विक्रांत मैसी हर उस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसके सब्जेक्ट में नवीनता और कहानी महत्वपूर्ण हो। वह न सिर्फ अलग अलग किरदार निभाना चाहते हैं बल्कि हर फिल्म में वह पहले से जुदा एक्टिंग कर करने की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले साल प्रदर्शित विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ’12वीं फेल’ (2023) को ऑडियंस का जबर्दस्त प्यार मिला था। फिल्म को ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था। इस फिल्म के बाद विक्रांत मैसी की एक्टिंग के लाखों दीवाने हो गए थे।
विक्रांत मैसी ने फिल्मों में आने के पहले सीरियल ’कहां हूं मैं’ (2004) के साथ टीवी पर करियर की शुरूआत की थी। टीवी शो ’धूम मचाओ धूम’ (2007) को विक्रांत ने कोरियोग्राफ करने के साथ उसमें आमिर हसन का किरदार भी निभाया।
उसके बाद ’धरम वीर’ (2008) बालिका बधू (2009-2010) ’बाबा ऐसो वर ढूंढों’ (2010-2011) ’गुमूराह’ (2012) ’कबूल है’ (2013) ’ये है आशिकी’ (2013) ’अजब गजब घर जमाई’ (2014) जैसे शोज़ मे विक्रांत ने जमकर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए, जबर्दस्त धाक जमा ली।
साल 2013 में विक्रांत मैसी ने रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लुटेरा’ में एक छोटे सर्पोटिंग रोल के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा।
इसके बाद वे ‘दिल धड़कने दो’ (2015), ’ए डेथ इन द गूंज’ (2017) ’हाफ गर्लफ्रेंड’ (2017) ’लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का’ (2017) ’रामप्रसाद की तेरहवीं’ (2019) ’छपाक’ (2020) ’गिन्नी वेड्स सनी’,’हसीन दिलरूबा’, ’डॉली किटी और वो चमकते सितारे’, ’यार जिगरी’, और ’कारगो’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए।
’ए डेथ इन द गूंज’ (2017) और ’छपाक’ (2020) में वे लीड रोल में थे, लेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों ने उनके करियर के लिए वह काम नहीं किया जो ’12 वी फैल’ (2023) ने कर दिखाया। 11 साल लंबे फिल्म करियर में विक्रांत ने इस फिल्म की बदौलत सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं ।
फिर से सुर्खियों में हैं अमीषा पटेल
49 साल की हो चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल की एक फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हुई जिसमें वो एक शख्स के साथ काफी कोजी नजर आ रही हैं।
खबरों की माने तो फोटो में अमीषा के साथ जो शख्स नजर आ रहे हैं, वह करोड़पति बिजनेसमैन निर्वाण बिड़ला हैं। फोटो में अमीषा उम्र में 19 साल छोटे निर्वाण की गोद में बैठी नजर आ रही हैं।
हमेशा से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही अमीषा पटेल इस फोटो को लेकर फिर से खासी सुर्खियों में हैं।
अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ साल 2000 में रिलीज फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था। दर्शकों को दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।
‘कहो ना प्यार है’ (2000) के बाद अमीषा की दूसरी फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ (2001) तो और भी बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म में उनके व्दारा निभाया गया सकीना का किरदार हर किसी को खूब पसंद आया।
लेकिन उसके बाद ‘क्रांति’ (2002) ‘क्या यही प्यार है’ (2002) और ‘आम मुझे अच्छे लगने लगे’ (2002) जैसी उनकी फिल्में नहीं चलीं। उसी साल आई ‘हमराज’ (2002) ने अवश्य बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की लेकिन उसके बाद उन्होंने जो भी फिल्म की, उसने ऑडियंस को निराश ही किया।
अमीषा के करियर में जबर्दस्त डाउन फाल आता गया। इस बीच उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्में भी कीं लेकिन वहां भी उनकी दाल नहीं गली। इस तरह अमीषा के करियर में एक लंबी खामोशी छाई रही।
लेकिन पिछले साल ‘गदर 2’ (2023) की जबरदस्त सफलता ने अमीषा पटेल के फिल्मी करियर में एक नई जान फूंक दी। इसके साथ ही अमीषा एक बार फिर लाइम लाइट में आ गईं।
निर्वाण बिड़ला के साथ नाम जुड़ने के पहले भी अमीषा पटेल का नाम फिल्म मेकर विक्रम भट्ट, लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कानव पुरी, नेस वाडिया और प्रोड्यूसर कुणाल गूमर के साथ भी जुड़ चुका है।
सुभाष शिरढोनकर