सुभाष शिरढोनकर
दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ इस इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बनाई है।
अपने फैशन सेंस और लुक से फैंस को इम्प्रेस करने वाली कियारा आडवाणी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फैंस उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
कियारा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ कर रही हैं। यशराज फ़िल्म्स व्दारा निर्मित यह फ़िल्म 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी।
कियारा आडवाणी यश स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के साथ कन्नड़ में डेब्यू करने जा रही हैं। कन्नड़ के अलावा यह फिल्म इंग्लिश भाषा में भी बन रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्हें 15 करोड़ की तगड़ी फीस मिली है।
‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीच में खबर आई थी कि फिल्म से नयनतारा ने कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया हैं लेकिन खुद यश ने इस तरह की खबरों को मनगढंत और बकवास बतलाया है।
इसी साल कियारा आडवाणी तेलुगु रिलीज ‘गेम चेंजर’ (2025) में रामचरण के अपोजिट नजर आई थी लेकिन भ्रष्ट राजनेताओं से मुकाबला करते हुए एक आईएएस अधिकारी की कहानी पर बेस्ड एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप थी।
इसके पहले कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (2023) ब-मुश्किल अपना बजट ही निकाल सकी थी। उसके पहले उनकी एक फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (2022) को तो डिस्ट्रीब्यूटर तक नहीं मिले, तब मजबूरन उसे ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा था।
इसलिए कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्में उनके करियर के लिए खास महत्व रखती हैं। इन दिनों वह फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स और ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी करने में जुटी हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई बरसों तक सीक्रेट डेटिंग के बाद 7 फरवरी, 2023 को शादी की थी। इस जोड़ी को फिल्म ‘शेरशाह’ (2021) की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था और इन दिनों कियारा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में हैं।
फरहान अख़्तर व्दारा निर्देशित फिल्म ‘डॉन 3’ रणवीर सिंह के अपोजिट, कियारा आडवाणी लीड रोल करने वाली थी लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी के कारण कियारा इस प्रोजेक्ट से हट चुकी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स अब इस फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश में जुट गए है।
बता दें कि रणवीर सिंह ने इस फिल्म में शाहरुख खान को रिप्लेस किया है जबकि विक्रांत मेस्सी फिल्म में पहली बार नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं।
रिपोर्ट की मानें तो कियारा आडवाणी की झोली में दिनेश विजन के निर्देशन में बनने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ भी है। इस तरह की भी खबरें हैं कि यशराज फिल्म्स के मुखिया आदित्य चोपड़ा फ्रेंचाइजी फिल्म ‘धूम 4’ के लिए रनबीर कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट करना चाहते हैं।
यदि यह संभव हो पाता है, तो भी कियारा आडवाणी फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ और ‘धूम 4’ की शूटिंग मैटरनिटी लीव से लौटने के बाद करेंगी।