प्रगति के पथ पर चल कर हम,
जीवन आदर्श बनायेंगे,
क्या कर सकता है युवा वर्ग,
हम अब करके दिखलायेंगे,
प्रगति के पथ पर चल…………
मात-पिता और गुरुजनों का सम्मान करेंगे,
विद्या अध्यन में पूर्ण ध्यान धरेंगे,
हम हर हाल में ही भारत माँ का मान बढ़ाएंगे,
प्रगति के पथ पर चल…………
क्या हम में ज्ञान और विज्ञानं की शक्ति नहीं,
या हम में इसको पाने की कोई युक्ति नहीं,
हम भी सब कुछ कर सकते है,
अब हम करके दिखलायेंगे,
प्रगति के पथ पर चल………..
नन्दों भईया के साथ में मिलकर संकल्प करेंगे,
देश की आन – बान – शान को मिटने न देंगे,
भारत विश्व गुरु था विश्व गुरु ही रहेगा,
तिरंगा विश्व शिखर पर फैरायेंगे,
प्रगति के पथ पर चल………….