प्रवक्ता न्यूज़

श्रीनगर में विस्फोट 4 घायल, आतंकवादी ढेर

श्रीनगर के लाल चौक में मंगलवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों के साथ-साथ दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। इलाके के दो अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। शहर के इस इलाके में कड़ी सुरक्षा रहती है।

घाटी से आई रपट के मुताबिक आतंकवादियों ने दोपहर में लाल चौक में खड़े सीमा सुरक्षा बल के एक वाहन पर हथगोला फेंक दिया। जिसके फटने से गाड़ी में सवार दो जवान और वहीं पास खड़े दो आम नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वारदात को अंजाम देने वाले की तलाश में लाल चौक में क्लाक टॉवर के आसपास के इलाकों को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घेराबंदी कर ली है।

अभियान के दौरान छिपे हुए एक आतंकवादी ने जवानों पर गोलीबारी की। जिससे अब तक एक आतंकवादी मारा गया है और एक जवान घायल हो गया है। मुठभेड़ अभी जारी है।

यह विस्फोट उस समय किया गया, जब सेना, सीआरपीएफ और पुलिस दक्षिण कश्मीर के पामपारे कस्बे के नजदीक जंगल में आतंकवादियों को खोजने के अभियान में व्यस्त थे। फिलहाल किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।