प्रवक्ता न्यूज़

एक सप्ताह में एक ही रोड़ हो गयी दो लूट की वारदात

सिवनी। जिले के केवलारी विस क्षेत्र में मंड़ला रोड़ पर एक सप्ताह में ही दो लूट की घटनाये हो गयीं हैं। पहली घटना में पिस्तौल की नोंक पर दिन दहाड़े सेन्ट्रल बैंक आफ इंड़िया की छुई शाखा में नकाबपोश लुटेरों ने नगदी लूट कर ले गये। जबकि दूसरी घटना में मंड़ला रोड़ पर ही भोमा के पास आंख में मिर्ची झोंक कर एक व्यापारी को सरेआम लूट लिया गया। इन दोनों ही घटनाओं के अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।