आ लौट कर आजा मेरे हसबैंड, नही तो तेरा वही बैंड बजा दूंगी।

0
1289

आ लौट कर आजा मेरे हसबैंड,
नही तो तेरा वही बैंड बजा दूंगी।

तूने समझा मुझे होगा कमजोर,
ऐसी गलती न करना कोई और
नही तो वही आकर मै
तेरा बैंड बजा दूंगी।
आ लौट कर आजा मेरे हसबैंड,,,

तूने साड़ी अभी तक मुझे दिलाई,
उसकी मैचिंग सैंडल भी न दिलाई
नही तो वही आकर मै
पुराने सैंडल से बजा दूंगी।
आ लौट कर आजा मेरे हसबैंड,,,

तूने झूठे करे है मुझसे वादे
उनमें से पूरे हुए नही आधे।
तू समझना मुझे न कमजोर,
तेरी वही पिटाई करा दूंगी
आ लौट कर आजा मेरे हसबैंड,,,

तू समझ न मुझको अबला नारी,
मैने तुझ से कभी न बाजी हारी।
मै बन गई हूं अब पहलवान,
तुझे वही पर चित्त करा दूंगी।
आ लौट कर आजा मेरे हसबैंड,,,,,

तू पड़ोसन से मीठी बाते करता,
उसी को हर दम ताकता रहता।
इन बातो को तू अब छोड़,
नही तो वही पर नाच नचा दूंगी।
आ लौटे के आजा मेरे हसबैंड,,,,,

अगर तू लौट कर नहीं आया,
मै अपने मायके चली जाऊंगी।
फिर कभी न लौट कर आऊंगी,
जब तू आयेगा अपनी सुसराल,
तुझे वही पर मै पिटवा दूंगी।
आ लौट कर आजा मेरे हसबैंड,,

आर के रस्तोगी

Previous articleएनेर्जी ट्रांज़िशन के लिए उत्तरी राज्‍यों का बेहतर प्रदर्शन ज़रूरी
Next articleदेश के नागरिकों को सुरक्षित कल की गारंटी देता है आपराधिक प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here