लालगढ़ में हंगामा, सुरक्षाबल की कार्रवाई शुरू

पश्चिम बंगाल के लालगढ़ इलाक़े में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हथियारबंद माओवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों को सबसे पहले लालगढ़ से 16 किलोमीटर दूर एक भीड़ का सामना करना पड़ा। मीडिया में आई खबर के मुताबिक भीड़ सुरक्षाबलों को आगे बढ़ने से रोक रही थी।

उन इलाकों में धारा 144 लागू है। पुलिस को वहाँ लाठी चार्ज और आँसू गैस के गोले छोड़े पड़े हैं। लालगढ़ की तरफ अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां और राज्य पुलिस के जवान बढ़ रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों के रास्ते में भारी रुकावटें खड़ी की गई हैं। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सबसे पीछे हथियारबंद माओवादी मोर्चा लिए खड़े हैं। स्थितियों को देखते हुए आम आदमी से उक्त स्थान से दूर हट जाने का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर ज़िले के लालगढ़ इलाक़े में माओवादिओं ने सत्तारुढ़ माकपा के छह कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी थी।

खबर है कि आदिवासी बाहुल्य इस इलाक़े में माओवादियों और गांववासियों ने अनेक गांवों पर अपना अधिपत्य जमा लिया है।

1 COMMENT

  1. संजीव जी आप को बहुत बहुत नमस्कार
    संजीव जी मै ये जानना चाहता हूँ की आखिर किस कारन लोग नक्सलवादियों का साथ दे रहें हैं हमे इस ऑपरेशन के बाद ये सोचना होगा मै इस बारे में आप का विचार जानना चाहता हूँ

Leave a Reply to Saurabh Tripahi Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here