जाति आधारित जनगणना के फायदे

-अनिल कुमार

सात मई को संसद में हुई बहस के दौरान प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने जाति आधारित जनगणना की मांग पर विचार करने का आश्वासन देकर जाति के जिन्न को बोतल से बाहर निकाल दिया। संसद में उस दिन लगभग सभी राजनीतिक दल जाति आधारित जनगणना के लिए सहमत हो गए थे। हालांकि इस अतिसंवेदनशील मुद्दे पर कैबिनेट की राय भी अलग-अलग है। ऐसे में सरकार के लिए फैसला लेना आसान नहीं है। संसद के बाहर भी लोग इस नाजुक मसले पर दो फाड़ हो गए हैं। लेकिन इतना तो तय है कि कांग्रेस समय-समय पर अपने समर्थन की कीमत वसूलने वाले लालू, मुलायम और ममता बनर्जी को भी नाराज नहीं करना चाहेगी।

जाति आधारित जनगणना आखिरी बार 1931 में हुई थी। 1941 में सरकार का पूरा ध्यान दूसरे विश्व युद्ध पर था जिसके चलते जनगणना नहीं हो पाई। आजादी के बाद जब 1951 में पहली जनगणना शुरू हुई तो जाति का मसला उठाया गया। तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से सामाजिक ताना-बाना बिखर जाएगा। उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। वास्तव में जिन कारणों के आधार पर जाति आधारित जनगणना की मांग को खारिज किया था, वह आज भी जस का तस मौजूद है।

असल में जाति आधारित जनगणना बहुत पहले ही कर लेनी चाहिए थी। जाति भारतीय समाज का फोड़ा है जिसे दूर करने के लिए उसके कारणों को जानना होगा। बिना विश्वसनीय आंकड़ों के न तो जाति का समाजिक विवेचन किया जा सकता है और न ही सामाजिक कल्याण योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जा सकता है। जाति आधारित जनगणना का विरोध करने वाले राष्ट्रवादी क्या नहीं जानते हैं कि देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था, जाति के आधार पर नहीं। सवाल उठता है कि पिछली जनगणनाओं में जाति को शामिल नहीं किया गया तो क्या देश से जातिवाद दूर हो गया।

दरअसल सदियों से मलाई खा रहे लोग ही जाति आधारित जनगणना का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों को भय है कि जनगणना के बाद वास्तविक तस्वीर सामने आएगी और मलाई चाटने का अधिकार पिछड़े वर्गो को मिल जाएगा। ‘मेरी जाति हिन्दुस्तानी’ कहने वालों ने पिछले साठ सालों में कितने अवसर पिछड़ों के लिए छोड़ें और जाति व्यवस्था के खिलाफ कितने आंदोलन चलाए। देश के संसाधनों पर उन्हीं मुठ्ठी भर लोगों का अधिकार है जो आज जाति जनगणना के खिलाफ हाय-तौबा मचा रहे हैं। जिस देश में शिक्षा, नौकरी और चुनाव में टिकट देने से लेकर पानी पिलाने से पहले जाति पूछी जाती है वहां जाति आधारित जनगणना नहीं कराना विडंबना ही कहा जाएगा।

जब जनगणना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की गणना की जाती है, धर्म पूछा जाता है तो पिछड़ी जातियों की जनगणना से परहेज क्यों? असल में पिछड़ी जातियों की संख्या से संबंधित सही आंकड़ा ही नहीं है। 1931 की जनगणना के आधार पर मंडल आयोग ने पिछड़ों की संख्या 52 फीसदी बताई है। इस आंकड़ें का व्यापक विरोध हुआ है। राष्टीय सर्वे के मुताबिक पिछड़ों की संख्या 38 फीसदी है। सही सूचनाओं के अभाव में सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों का अनुमान लगाया जा सकता है।

केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के मसले पर केन्द्र सरकार ने भी उच्चतम न्यायालय में स्वीकार किया था कि उसके पास पिछड़े वर्गो का कोई सही आंकड़ा नहीं है।

असल में मंडल आयोग के संबंध में उच्चतम न्यायालय ने जो आदेश दिया उसमें पिछड़ें वर्गो की गिनती का आदेश भी निहित था। न्यायालय ने सशक्त जातियों को पिछड़ों की सूची से बाहर करने के लिए जो आदेश राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को दिया उसे लागू करने के लिए पिछड़ों की वास्तविक संख्या पता लगाना जरूरी था। हालांकि आयोग ने इसके लिए सामाजिक आधिकारिता मंत्रालय को पत्र लिखे लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू होने के बाद पहली जनगणना 2001 में हुई। जेडीयू और तृणमूल कांग्रेस उस समय गठबंधन सरकार में शामिल थीं लेकिन सरकार पर कोई दबाव नहीं बनाया गया। जाति आधारित जनगणना के लिए संसद में एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाले शरद यादव, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह और गोपीनाथ मुंडे में से किसी ने राजग सरकार से यह मांग नहीं की। रामविलास पासवान और नीतीश कुमार तो उस समय मंत्री थे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जाति आधारित जनगणना की मांग करने वाले लालू और मुलायम राजनीतिक रूप से हाशिए पर हैं और इस मुद्दे के आधार पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।

जाति आधारित जनगणना का तात्कालिक लाभ चाहे किसी दल को हो लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस योजना के व्यापक प्रभाव होंगे। अगर हम जातिवाद को खत्म करना चाहते हैं तो हमें सारी जातियों के विश्वसनीय आंकड़ें जुटाने होंगे।

असल में कोई भी राजनीतिक दल नहीं चाहता है कि जातिवादी व्यवस्था खत्म हो। जाति आधारित जनगणना के मसले पर सभी दल जोड़-तोड़ के समीकरण में व्यस्त हैं। खुद कांग्रेस इस मसले पर दो फाड़ हो गई है। कांग्रेस का एक ध़ड़ा मानता है कि पिछड़े वर्गो की जनगणना के बाद मंडल और कमंडल की राजनीति करने वाले फायदे में रहेंगे और कांग्रेस को सियासी तौर पर नुकसान ही होगा। विडंबना देखिए, जिन लोहिया ने जाति तोड़ो का नारा दिया था, उनके आदर्शों पर चलने का दावा करने वाले राजनेता खुद ही जाति के बाड़े से बाहर नहीं निकल पाए हैं। बेशक जाति आधारित जनगणना से राजनीतिक दलों को अपने सियासत चमकाने का अवसर मिलेगा लेकिन जाति आधारित जनगणना की आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता है।

वर्ष 2011 की जनगणना अब तक की सबसे महत्वपूर्ण जनगणना है। यह जनगणना दो चरणों में पूरी होगी जिसमें पहले चरण में मकानों की गणना और दूसरे चरण में आबादी की गिनती की जाएगी। इस जनगणना में पूछे जाने वाले 15 सवाल पिछले 10 सालों की प्रगति की तस्वीर पेश करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इस जनगणना के आधार पर राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर बनेगा और सभी नागरिकों को पहचान पत्र भी दिया जाएगा। यह पहचान पत्र सरकार की समावेशी विकास की प्राथमिकता का प्रमुख आधार होगा। यह सही समय है जब पिछड़े वर्गो की संख्या के बारे में कयास लगाने की बजाय उनकी वास्तविक संख्या जानी जाए। जिस वर्ग के उत्थान के नाम पर करोड़ों रूपए की योजनाएं बनायी जाती है उनकी वास्तविक संख्या जानने में हर्ज क्या है।

जाति आधारित जनगणना से देश टूटने की बात करना हास्यापद है। देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ इसके बावजूद जनगणना के दौरान धर्म पूछा जाता है। देशप्रेम अच्छी बात है और हर नागरिक में यह भावना होनी चाहिए लेकिन इसकी बलिवेदी पर दलितों और पिछड़ों को ही क्यों चढाया जाता है। सवाल यह है कि समाज को जोड़ने के लिए पिछड़ों को कितने अवसर दिए गए। इस सचाई से कोई इंकार नहीं करेगा कि जातिवाद को समाज से खत्म किया जाना चाहिए लेकिन यह संसाधनों के सही वितरण से ही संभव है। जाति आधारित जनगणना ही वह रास्ता है जिस पर चलकर सरकार अपनी विकास योजनाओं को कारगर तरीके से लागू कर पाएगी। जातिप्रथा भारतीय समाज की कड़वी सच्चाई है जो सदियों से चली आ रही है और आगे भी खत्म हो जाएगी, यह भी कोई नहीं कह सकता है। जब मायावती करोड़ों की मालकिन होकर भी दलित है, ए. राजा और पासवान अपने को दलितों की सूची में सबसे उपर मानते हैं तो फिर जातिवाद को मिटाने की बात क्यों की जा रही है।

कुछ लोगों का तर्क है कि सर्वे के आधार पर पिछड़े वर्गो की संख्या का पता लगाया जा सकता है लेकिन अनेक विविधताओं वाले इस देश में यह विधी कारगर नहीं है। कहा जा सकता है कि यह समस्या से ध्यान हटाने के लिए एक तीर चलाया गया है। जनगणना में इस पिछड़े वर्गों की गणना करने से वास्तविक संख्या के साथ ही इस समुदाय की आर्थिक-सामाजिक और शैक्षिक स्थिति के बारें में भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होगी। इस बात को स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए कि जनगणना हिन्दुस्तानी का भी एक खाना होना चाहिए। जाति और धर्म से परे समझने वाले लोगों को हिन्दुस्तानी के वर्ग में रखा जा सकता है।

जाति आधारित जनगणना को राजनीति से जोड़कर देखने वालों को समझना होगा कि चुनाव केवल जाति के आधार पर ही नहीं जीते जाते हैं। जातिगत समीकरण चुनावों को प्रभावित करते हैं लेकिन इस आधार पर पिछड़े वर्गो की गणना की वाजिब मांग को नकारना गलत है। केवल पिछड़ों वर्गो की ही क्यों बल्कि समाज के सभी जातियों की गणना की जानी चाहिए। यह समाज में रहने वाले सभी लोगों के हित में है कि विकास योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचे।

हमेशा की तरह पश्चिमी देशों का उदाहरण भी जाति आधारित जनगणना के विरोध में दिया जा रहा है। कहा जा रहा कि अमेरिका सहित तमाम विकसित देशों में जाति की गणना नहीं की जाती है। सबसे पहली बात तो यह है कि पाश्चात्य देशों की भारत जैसी जटिल जाति व्यवस्था नहीं है। दूसरी बात वहां जनगणना के समय नस्ल की गणना की जाती है। अमेरिका की जनगणना में यह लिखा जाता है कि संबंधित व्यक्ति एशियाई, है, अफ्रीकी है या रेड इंडियन। सारे यूरोपीय देशों में जनगणना इसी आधार पर होती है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर वहां योजनाएं बनाई जाती हैं और उनका क्रियान्वयन होता है।

हालांकि जाति आधारित जनगणना की राह में मुश्किलों की कमी नहीं है। जनगणना के लिए जिम्मेदार गृह मंत्रालय के मुखिया पी. चिदमबरम ही इसके पक्ष में नहीं दिख रहे हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि जाति आधारित जनगणना के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए कर्मचारियों की जरूरत होगी। सवाल यह है कि जनगणना में लगे शिक्षक क्या इस काम को अंजाम नहीं दे पाएंगे, जो खुद इसी जातिवादी समाज में पले-बढे हैं। वास्तव में अवसरों के बराबर बंटवारें में विश्वास नहीं रखने वाले लोग ही जाति आधारित जनगणना का विरोध कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद यह साफ नहीं है कि जनगणना में जाति को शामिल किया जाएगा या नहीं। असल में कांग्रेस जाति आधारित जनगणना से होने वाले सियासी फायदे और नुकसान का आंकलन करने में जुटी है। कांग्रेस की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक जाति आधारित जनगणना की दिशा में कदम नहीं उठाया गया है लेकिन पूरे सदन की राय को दरकिनार करना भी कांग्रेस के लिए संभव नहीं है। कई रंगों के चश्मों से हटकर देखा जाए तो साफ है कि जाति आधारित जनगणना एक ऐसा कदम है जिसे अविलंब उठाया जाना चाहिए, इसी में सबका भला है।

7 COMMENTS

  1. जाति के आधार पर जनगणना होने से केवल भारत के लोगों को ही नहीं, बल्कि सारे संसार को ज्ञात हो जायेगा कि जो लोगों का भारतीय प्रशासनिक सेवा के 70 प्रतिशत पदों पर कब्जा करके देश को भ्रष्टाचार के जरिये दीमक की तरह से चट कर रहे है, उनकी जाति की जनसंख्या इस देश में मात्र 3 प्रतिशत के आसपास है।

    इससे अच्छी और क्या जरूरत होगी?

  2. bat to sahi hai par jara ye to bataeye ki “pichhadi class” se kya matalab hai???hindusthan ke jameen ka 50 % se jyada par jin jatiyo ka kabja hai vo kab se pichhadi hone lagi??jo rojagar karati nahi rojagar deti hai,jo pure desh ko ann deti hai,sare sajo-saman deti hai vo jatiya kab se pichhadi hone lagi????jese ki nam se pata chalata hai “other backward class” not “cast” esaka matalab amair ya garib na ki uchch ya pichhadi jati{our koe sabd nahi mila}.vese bhi koe jati ese nahi hai jo sare bharat me saman rup se pichhadi ho,jo ek rajy me pichhadi ho vo dusare rajy me rajy kar sakati hai,samvidhan vese bhi “class” sabd ko spsht nahi karata,keval apani ayogayta chhipane our apani hin bhavana ko chhipane le liye hi jangadana karani hai to jarura karao par kahi yah dav ulta na pad jaye……………

  3. जाति के ४ आधार होते थे। (१) व्यवसाय बंदी (२)स्पर्श बंदी (३) रोटी व्यवहार (४) बेटी (विवाह ) व्यवहार। अब विचारिए।
    (क) क्या आज व्यवसाय बंदी है? आज क्षत्रिय व्यवसाय सेनामें, सारी जातियोंके लोग पाए जाते हैं। शासन (क्षत्रिय व्यवसायमें), वैश्य व्यवसाय में सभी पाए जाते हैं।कई वैश्य, आज शिक्षक (ब्राह्मण व्यवसाय) में है। कोई बंदी नहीं। बंदी समाप्तिकी राह पर है।सेवा (डाक्टरी भी सेवा शूद्रोंका व्यवसाय) सभी पाए जाते हैं।
    (ख) स्पर्श बंदी? आज विमानमें, रेलमें, बसमें आप किसीकेभी निकट बैठते हैं, स्पर्श होता ही है।अस्पृश्यता खतम है। (ग) रोटी बंदी? क्या आप होटलमें, विमानमें, इत्यादि खाते हैं? किस जातिका बनाया हुआ होता है? जानते हैं? नहीं ना? तो, रोटी बंदी खतम है।
    (घ) बेटी व्यवहार कुछ टिका हुआ है। क्यों? १ तो वह विवाहेच्छुंओंका वयक्तिक चुनावका स्वतंत्र मानवाधिकार है। आप अपने बच्चोंको बल पूर्वक उनकी इच्छाके विरूद्ध चाहे किसीसे विवाह नहीं करवा सकते। और एक बहुत महत्वका बिंदू==> विवाह सफलता के लिए, अनुरूपता (Compatibility) के आधार पर होने चाहिए।जहां ऐसा नहीं किया जाता, वह पश्चिम खाईमें फिसल रहा है।
    ==> पहली तीनों बाते समाप्तिकी राह पर है। यह समय लेने वाली धीमी प्रक्रिया है। मेरे दादाके, पिताके , मेरे और मेरे बच्चोंके जीवन व्यवहारमें बहुत बहुत अंतर आया है।
    जातिगत जनगणना करके इसे फिर उकसाया जाएगा। भारतको परायोने विघटित किया, अब हमारे अपने भी वही करने जा रहे हैं। इस कर्मका फल कलका भारत भुगतेगा।

  4. अच्छा सुझाव है कि जातिगत जन जन गणना हो. पहले बने बनाए कपडे को कल्याण के नाम पर फाड़ दो फिर इसको सीने की कोशिश करो. पहले अलगाव के बीज बोदो फिर एकता के नाटक करो. अंग्रेजों ने यही तो किया है आज तक. आप कहेंगे कि अँगरेज़ तो चले गए. जी हाँ, वे तो गए पर अपने एजेंटों के हाथ में ही तो सत्ता की बागडोर सौंप कर गए हैं न. याद करके बतलाईये कि इनके एकता के बेईमान प्रयासों के चलते देश जुडा या अधिक बंटा ? यही चाल है, यही लक्ष्य है, यही हिडन एजेंडा है कि जोड़ने के नाम पर देश को, समाज को अधिक से अधिक टुकड़ों में बांटना है. ताकि हमारा मजबूत सामाजिक ढांचा अधिक दुर्बल बने और हमारे संसाधनों पर पश्चिमी व चीनी ताकतों का कब्ज़ा करने का रास्ता आसान हो, धर्मांतरण की बाधाएं दूर हों. ठीक है ! हो ही रही है जातिगत जन गणना. भूल न जाना ! और देखना कि कितना फ़ायदा हुआ पिछड़ों को और कितना देश और बंटा?
    अनुभव से सीखा होता तो वे सब गलतियाँ न होतीं जो हम लगातार दोहराते जा रहे हैं. खैर अब सही. चलिए याद रखने और सीखने की शुरुआत अब करलें तो बिगड़ी को अब भी बनाया जा सकता है. जब जागो तभी सवेरा.

  5. आज की ताजा खबर है की संसद में केंद्र सरकार ने जाति आधारित जन गणना को मंजूरी दे दी है .ऐसा मंत्री समूह की सर्वसम्मत सिफारिश पर किया गया है ;जो संसद के प्रति उत्तरदायी है चूँकि संसद अंततोगत्वा देश की सम्पूर्ण आवाम के प्रति उत्तरदायी है अतः यह देश की जनता का फैसला है .
    अब इसको लेकर वाचिक लफ्फाजी के कोई मायने नहीं की किसको इससे लाभ और किसको हानि होगी ; अगड़ा -पिछड़ा – एस सी /एस टी तथा अल्पसंख्यक के रूप में भारतीय समाज बुरी तरह बिखराव की ओर अग्रसर है .साम्राज्यवादी .ताकतें हमारे पड़ोसियों के कंधे पर बैठकर -आतंकवाद .नक्सलवाद ;साम्प्रदायिकता का उन्माद इस देश में फैला रही हैं .हम अपनी ढपली अपना राग की धुन में अपने ही पाँव पर कुलहाड़ी मार रहे हैं .
    देश की जनता जाति -धरम ;अगड़ा -पिछड़ा ;एस-टी-/एस सी में सर फुटौव्वल करे यही तो शोषक -शाशक वर्ग चाहेगा .munafakhor lutere kyon chahenge की sb dharm जाति और gotr के karodon aam aadmi ekjut hokar vartmaan poonjiwadi mahabhrusht vyvastha को chunouti den

  6. महोदय,
    एक बेहतरीन आंकलन किया गया है , यहाँ भी यही हाल है मेने महसूस किया है की जहाँ भी कोई पिछड़े समाज से सम्बंधित लेख लिखा गया है वहां किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई विशेष टिपण्णी नहीं की गयी है , लगता है लोगो को सिर्फ एक विशेष प्रकार के लेख ही समझ आते हैं ,
    इस लेख को पढ़कर कोइ भी कह सकता है की जाती आधारित जनगणना करने में कोइ हर्ज नहीं है अपितु ये आवश्यक है
    ….. शुभकामनाओ के साथ दीपा शर्मा

Leave a Reply to deepa sharma Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here