गजल

रहते हुए भी हो कहां

-गोपाल बघेल ‘मधु’-

ghazal-4f3a37ee18445

(मधुगीति १५०६२१)

रहते हुए भी हो कहाँ, तुम जहान में दिखते कहाँ;
देही यहाँ बातें यहाँ, पर सूक्ष्म मन रहते वहाँ ।

आधार इस संसार के, उद्धार करना जानते;
बस यों ही आ के टहलते, जीवों से नाता जोड़ते ।
सब मुस्करा कर चल रहे, स्मित-मना चित तक रहे;
जाने कहाँ तुम को रहे, तव तरंगों में बह रहे ।

आते हो तुम जाते हो तुम, बिन प्रयोजन लगते मगन;
लगते सभी तुमरे सुजन, साजन बने रहते नयन ।
आत्मा सभी हैं तुम्हारी, आत्मीय तुम प्रिय प्रभारी;
जाएँ कहाँ छोड़ें कहाँ, यह जगत बिन तुमरे कहाँ ।