अरुंधती राय, पहले कश्मीर का इतिहास तो पढो!

– सुबेदार

जम्मू-काश्मीर आतंकबाद और अलगाव बाद के करण चर्चा क़ा विषय बना हुआ है वहा कि वास्तविकता कुछ इस प्रकार है ——– कुल क्षेत्रफल –२२२२३६ वर्ग कि.मी.——- पाक अधिकृत —-७८११४ वर्ग कि.मी. बर्तमान में भारत में— १०१३८७ वर्ग कि.मी.–पाक ने ची…न को दिया–५१८० वर्ग कि.मी—–चीन अधिकृत —.[१९६२ में ३७५५ वर्ग कि.मी.]

भाषा, भूगोल और परंपरा के अनुसार जम्मू -काश्मीर और लद्दाख ये तीन भाग है

लद्दाख —५९१३६ वर्ग कि.मी., ९ से १६ हज़ार फिट की उचाई कुल गाव २४२ ,आवादी—२ लाख

काश्मीर –१५९४८ वर्ग की.मी.५–७ हज़ार फिट उचाई ,कुल गाव २०२९ , आवादी— ५८ लाख

जम्मू —- २६२९३ वर्ग की.मी.,१–६ हज़ार फिट उचाई -कुल गाव ३६१४, —-आवादी—–६२ लाख

काश्मीर के पास केवल १/४ जमीन है परन्तु विधान सभा सीट, काश्मीर–४७, जम्मू–३६, लद्दाख–०४, १९४७ से जम्मू, लद्दाख के साथ भेद भाव हो रहा है क्यों की सत्ता पर कश्मीरी दलों क़ा ही कब्ज़ा रहा है, जम्मू और लद्दाख में कभी मुस्लिम शासन नहीं रहा.

काश्मीर में इस्लाम १३२० में आया, सत्ता कभी भी उनकी टिकाऊ नहीं रही वहा की सत्ता सिखो और हिन्दू राजाओ की रही . वर्तमान जम्मू-काश्मीर राज्य १८४६ से महाराजा गुलाब सिंह ने जम्मू में राज्य स्थापना की थी और अमृतसर की संधि के अनुसार उन्हीने अंग्रेजो से काश्मीर घाटी ली और पराक्रम से गिलगित, बल्तिस्तान, तिब्बत तक राज्य बिस्तर किया जिसके द्वारा जम्मू-काश्मीर राज्य क़ा निर्माण हुआ यह रियासत भारत की ५६५ रियासतों में सबसे बादी थी, डोगरा शासन सामान्यतः लोकप्रिय शासन था, महाराजा गुलाब सिंह से लेकर रणबीर सिंह, राजा प्रताप सिंह और महाराजा हरी सिंह ने १९४७ तक शासन किया था.

जम्मू-काश्मीर क़ा भारत में विलय —— नेहरु जी की गलत नीतियों के करण [शेख अब्दुल्ला क़ा मोह] महाराज बहुत दुखी थे लौह पुरुष सरदार पटेल की योजना से संघ के सरसंघचालक श्री गुरु जी ने बार्ता कर राजा को विलय के लिए तैयार कर लिया,महाराजा हरी सिंह ने भारत स्वतंत्रता अधिनियम , १९४७ के प्रदत्त अधिकारों क़ा उपयोग करते हुए जम्मू-काश्मीर राज्य क़ा भारत में विलय २६ अक्टूबर १९४७ को विलय पत्र पर हस्ताक्षर करके किया. २७ अक्टूबर १९४७ को लार्ड माउन्ट बेटन ने उस विलय पत्र को स्वीकार कर लिया २६ जनवरी १९५० को, भारत क़ा संबिधान लागू होने के साथ ही जम्मू-काश्मीर भारत क़ा अविभाज्य अंग बन गया.१९५६ में ,सातवे संबिधान संसोधन के उपरांत ,जम्मू-काश्मीर राज्य ”बी” श्रेणी के राज्य के स्थान पर सब राज्यों के समान घोषित किया गया .

पं.नेहरु की गलत नीतियों के चलते शेख अब्दुल्ला के मोह- पास में फसकर जानता की बिना इक्षा जाने ही ३७० लागुकर बारता क़ा नाटक कर १९५२ जुलाई नेहरु जी ने संबिधान सभा में घोषणा की ——- जम्मू-कश्मीर राज्य क़ा अलग संबिधान,अलग ध्वज रहेगा, राज्यपाल के स्थान पर सदरे रियासत मुख्यमंत्री के स्थान पर प्रधान मंत्री शब्द क़ा प्रयोग होगा.जम्मू-कश्मीर में शेष भारत से आने वाले क़ा परिमिट लेना होगा और अलग नागरिकता रहेगी, राज्य के पास अलिखित शक्ति रहेगी.

लद्दाख के लोगो ने कहा था की हमें केंद्र शासित राज्य अथवा हिमांचल के साथ जोड़ दिया जाय, जम्मू के लोगो ने भारत में पूर्ण बिलय की बात कही लेकिन नेहरु को खून क़ा रिश्ते ने मजबूर कर दिया देश क़ा एक बड़ा हिस्सा अपने सहोदर शेख अब्दुल्ला को दे दिया, जन आन्दोलन प्रारंभ हुआ जिसमे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामिल हुए बिना परमिट के प्रवेश के करण गिरफ्तार हुए २३ जून १९५३ को उनका रहस्यमय ढंग से जेल में बलिदान हुआ .

८ जुलाई १९५३ को नेहरु जी से बात चीत के नाटक उपरांत आन्दोलन वापस हुआ शेख अब्दुल्ला को राष्ट्रद्रोह में गिरफ्तार हुए और भारत के सभी संबिधान के प्रावधानों को लागू होने क़ा मार्ग प्रसस्त हुआ और परमिट सिस्टम ख़त्म हुआ –धीरे-धीरे राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम क़ा उपयोग, राज्यपाल की राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति, भारतीय प्रशासनिक सेवा, चुनाव आयोग, महालेखागर, सर्बोच्च न्यायालय के अंतर्गत यह राज्य आया.

ये राजनैतिक नहीं इस्लामिक आतंक की समस्या————— १९४७ से आज तक एक लाख से अधिक हिन्दू-सिखो की हत्याए, जम्मू-काश्मीर में १४ लाख से अधिक शरणार्थी .गत २५ वर्षो से आतंकबाद क़ा नया दौर, घाटी से चार लाख हिन्दुओ क़ा पलायन संपत्ति, मंदिर ,धर्मस्थलों की लूट, केंद्र सरकार अलगाव बादियो के दबाव में जम्मू-काश्मीर की आतंरिक सुरक्षा से सेना को अलग करना, ३५००० सैनिको को हटाना ,जम्मू-काश्मीर की पूरी सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस को देने केंद्रीय पुलिस बल को केवल सहायता के लिए तैयार रहने को कहा गया, पाकिस्तान में कट्टरपंथियों क़ा बढ़ता प्रभाव भारत के भविष्य के लिए खतरे क़ा करण बनने वाला है.

पाकिस्तान से आए हुए हिन्दू शर्णार्थियो की संख्या दो लाख है उनकी नागरिकता होने से जम्मू क़ा संतुलन ठीक हो सकता है लेकिन कांग्रेश व अन्य दल भा.ज.पा. को छोड़कर बिरोध कर रहे है.जिससे जम्मू क़ा प्रतिनिधित्व बढ़ने न पाए, कांग्रेश द्वरा इस बिधेयक क़ा बिरोध किया गया जबकि उसके २५ बिधयको में से अधिकांस हिन्दू बिधायक जम्मू से है.

१९४७ में ९० हज़ार हिन्दू- सिखो क़ा नरसंहार हुआ व शेष लोग मीरपुर, पूंछ, व मुज़फ्फराबाद जिलो से जम्मू-काश्मीर में आए थे जिनकी बर्तमान संख्या आठ लाख है अपने उचित अधिकारों के लिए ६२ वर्षो से संघर्ष कर रहे है अभी तक पुनर्वास की प्रतीक्षा में है राज्य बिधान सभा में २४ बिधान सभा सीट पाक अधिकृत कश्मीरी के लिए रिक्त है लेकिन पाक से आए बिस्थापितो को स्थान नहीं मिला.

वास्तविक समस्या ——— काश्मीर केन्द्रित दलों ने अलगाव बादी व आतंकी संगठनों के सहयोग अपने संकीर्ण राजनैतिक हित को पूरा करने के लिए हिन्दू, विस्थापित व भारतीय भावनाओ के बिरोध में माहौल बनाया हुआ है घाटी में केंद्र सरकार के पैसे से सैनिको पर राजनैतिक दल पत्थर फेकाने क़ा काम– करने वाले गिरोहों की पुनर्वास निति बनवाते है सुरक्षा बलो को मारने वालो को इनाम- मारे गए आतंकी को लाखो रुपये देकर उनका मनोबल बढ़ाना ——देश -द्रोह के बदले रुपया लो की केंद्र सरकार की निति .

जम्मू -काश्मीर की समस्या राजनैतिक नहीं है ये समस्या विशुद्ध इस्लामिक है जहा- जहा मुसलमान अधिक है समस्या पैदा होने वाली ही है भारत में १२ करोण मुसलमान है हम कितना भारत को बाटेगे जिसको भारत में रहना स्वीकार नहीं उन्हें पाकिस्तान चला जाना चाहिए भारतीय जानता दुबारा बटवारा स्वीकार नहीं करेगी ,यदि कश्मीरी यह सोचते है की सम्पूर्ण विश्व के मुसलमान उनकी मदद करेगे तो उनकी भूल होगी उन्हें ५५ लाख कश्मीरी मुसलमनो सहित भारत में करोणों मुसलमनो के बारे में भी सोचना होगा भारत क़ा एक अरब हिन्दू यह सोचने के लिए बाध्य होगा —– इस नाते वहा काश्मीर समस्या क़ा समाधान धारा ३७० हटाना और वहा के सारे अनुदान, सहायता बंद कर देने से भी समस्या क़ा समाधान होगा .केवल काश्मीर ही नहीं पूरे भारत के बारे में बिचार करने की आवस्यकता है, लेकिन भारत के बारे में कौन बिचार करेगा क्या सोनिया, राहुल या मनमोहन इनको भारत से क्या मतलब इनकी मानसिकता तो भारतीय है ही नहीं ये तो चर्च के द्वारा निर्देशित होते है जो भारत को खंड-खंड करना चाहती है, जहा-जहा नेहरु जी ने हाथ लगाया वही-वही स्थान आज तक भारत माता को कष्ट दे रहा है

इस नाते संगठित हिन्दू–समर्थ भारत की तयारी करनी होगी .

जहां हुए बलिदान मुखर्जी —वह काश्मीर हमारा है.

17 COMMENTS

  1. अरुन्धुती को दोबारा जम्मू जा कर इतिहास को पढना चाहिये गुलाब सिंह महाराजा रंजीत सिंह का साला था इन डोगरा भाइयों ने रंजीत सिंह को अंग्रेजो से हराने में मदद की बदले में गद्दारी के इनाम में कश्मीर अंग्रेजो से मिला था गुलाब सिंह तिन भाई थे जिनको जम्मू , पुंछ, और कश्मीर की बागडोर संभाले को दी थी महाराजा रंजीत सिंह ने गुलब सिंह के दो भाई लड़ाई में मरे गे थे बाद में कर्ता धर्ता गुलाब सिंह ही था पूरा इतिआस जानने के लिए महाराजा रंजीत सिंह की हिस्टरी पढनी चाहिये

  2. Arundhati ji apne jo kasmir ke bare me bataya wo sahi hai per is hindustan me rehne bale sabhi muslim hindu hain unhe yah batana chahiye ki aap sab hindu ho lekin kuch log jaise mulayam singh yadav s.p supreemo muslimo ka vote ke liye samarthan karte hain aise logo ki akal agami election me thikane lagani hogi . HINDI HINDI HINDUSTAN JAI HIND

  3. धन्यवाद सूबेदार जी सच्चा इतिहास बताने के लिए आप को अखिल भारतीय गोंधळी जोशी समाज संघ कि तरफ से शुभ कामनाएँ

  4. साधुवाद आपको मान्यवर,
    आपने इतने क्रम वार तरीके से शानदार शानदार इतिहास हमें बतया हम आपके थे दिल से शुक्र गुजार है
    आपने सच कहा कश्मीर समस्या नेहरु की नाजायज औलाद ‘शेख अब्ब्दुल्ला’ की वजहा से पैदा हुई है वरना इस रंडीबाज नेहरु को अब्दुल्ला के लिए पुरे, भारत की नाक काटने की क्या जरुरत थी इस हरामजादे का बस चलता तो ये भारत आज भारत नहीं होता शुक्र है लोह पुरुष सरदार भाई का जिनकी कुटिल भारतीय प्रेम से उपज राजनीती का हम आज एक भारत के नागरिक है
    रही बात इस अरुंधती की ये तो आज के ज़माने के मसालाछाप लेखक है जो सिर्फ मीडिया में अपने को उच्च साबित करने के लिए उलटी सीधी हरक़त करने से बाज नहीं आते वरना इन जैसे लेखको को इस प्रकार के भारतीयता से भिन्न तिप्प्दाही करने की क्या जरुरत. इन्हें तो ओछी मानसिकता और शायद इसे किसी मुस्लिम से निकाह कर लेना चाहिए किस लिए अभी तक हिन्दू बनी हुई है अरे सीधे क्यूँ नहीं कह देती इसकी भोसड़ी को मुस्लिम का दोहरी मानसिकता वाला अयियाश मुसलमान चाहिए बन जाये ये भी किसी मुस्लमान की रंडी उनके हरम में, ४ वेसे भी जायज शरियत के अनुसार एक अरुंधती जैसी कुतिया और सही हिन्दू समाज को इतनी संतुष्टि तो मिलेगी एक हिन्दू विरोधी समाज से अपने असली चोगे में तो आई
    धिक्कार है ऐसे लेखको पर और मैडम एक बात जरुर कहूँगा एक भी अपनी किताब का नाम बता देना जो तुझ जेसी कमीनी ने किसी भारतीय के लिए भारतीय एवं राज्य भाषा में लिखी हो वरना मुझे जहा तक याद है तेरी सारी किताबे सिर्फ अंग्रेजो के लिए है

  5. धन्यवाद सूबेदार जी सच्चा इतिहास बताने के लिए. हमारे देश की विडम्बना है की हमारे देश में सच्चा इतिहास योजनाबद्ध तरीके से ख़त्म किया गया है.

  6. कश्मीर पर अपनी जानकारी बढाएं एवं अलगाववाद का प्रतिरोध करें … समय की जरूरत है :

    https://www.cifjkindia.org
    https://www.scribd.com/doc/982320/SECRET-OF-SHIMLA-AGREEMENT-
    https://www.aiks.in
    https://www.kashmiri-pandit.org/sundry/genocide.html
    https://www.panunkashmir.org/
    https://www.aiks.in/del/
    https://www.iakf.org/web/

    हर प्रयास – छोटा या बड़ा – एक सही कदम होगा – यहाँ भी देखें :

    https://blogthesong.blogspot.com/2010/09/kashmir.html
    https://www.youtube.com/watch?v=ckd0_mBKQDk

  7. DESH DROHIYON KE WIRUDH EK AUR LEKHNEE, KYAA BAAT HAI. KISEE KE ROKE YE KAARWAAN AB RUKANE WAALAA NAHEEN . SUBEDAAR JEE SAADHUWAAD !

  8. ये सेकुलर शैतान तो एतिहासिक सत्य को जान बूझ कर नकार कर मुस्लिम तुष्टिकरण से अपनी राजनैतिक दूकाने चला रहे है.
    यथार्थ तथ्यों पर आधारित एतिहासिक विवेचन के लिए साधुवाद….उतिष्ठकौन्तेय

  9. जहा-जहा नेहरु जी ने हाथ लगाया वही-वही स्थान आज तक भारत माता को कष्ट दे रहा है
    ===
    नेहरु के बारे में एक दम सही टिप्पणी. बढ़िया लेख, साधुवाद.

  10. बहुत अच्छा और संदर्भो-आकडों के साथ लिख कर सूबेदार जी ने अच्छा कार्य किया है. यह आंकड़े कई अन्य लेखकों के भी काम आयेंगे.

  11. आदरणीय सूबेदार जी बेहद सुन्दर तरीके से आपने कश्मीर का इतिहास हमें समझाया, इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद|
    आपका लेख पूरी तरह तथ्यात्मक है, सत्य का ज्ञान कराने वाला है| इस दो कौड़ी की औरत अरुंधती की औकात ही क्या है? फिर भी भारत सरकार द्वारा इसे विशेष तवज्जो दी जा रही है और चतुर्वेदियों द्वारा उसकी रक्षा में लेख लिखे जा रहे हैं| आपके लेख से शायद इन देश द्रोहियों को कोई अक्ल आ जाए|
    अरुंधती की तो बात ही छोडिये, वह कहती है की कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है| असल में वह तो खुद भारतीय नहीं है| लिखती अंग्रेजी में है, बोलती अंग्रजी में है, सोचती अंग्रेजी में है, खाना-पीना, जागना-सोना, हगना-मूतना सब अंग्रेजी में ही होता है इसका| ये तो भारत के विरुद्ध षड्यंत्र रच कर अपने बाप मैकॉले की संतान होने का फ़र्ज़ अदा कर रही है|
    आदरणीय सूबेदार जी आपको इस लेख के लिए बहुत बहुत धन्यवाद|

Leave a Reply to Nem Singh Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here