
सदा मनस्वी रहे अटल जी, सरल निष्कपट वर्चस्वी ।
दृढ़-संकल्प औ’ कर्मठता से,बने सदा वे परम यशस्वी।।
*
आजीवन ब्रह्मचर्य था साधा, देश के हित संलग्न था जीवन।
मन में सेवा-भाव भरे थे, किया समर्पित तन, मन, धन ।।
*
हँसकर संघर्षों को झेला, कभी लेखनी रुकी नहीं ।
साहसपूर्वक प्रेरणा भी दी, कविताएँ ऐसी थीं लिखीं ।।
*
उच्चतम पद पर रहे थे लेकिन, नहीं अहं था छू पाया ।
विनम्र-भाव से रहे सदा ही, भारत को गौरव दिलवाया।।
*
आज हमारे बीच नहीं हैं, वे पार्थिव शरीर से अपने ।
यादों में वे सदा रहेंगे, पूरे होंगे उनके सपने ।।
??????
– शकुन्तला बहादुर ,