बालमुकुन्द द्विवेदी
लेखक के कुल पोस्ट: 4
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर [मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म] की उपाधि प्राप्त करने वाले बालमुकुन्द जी २००६ से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं. शुरूआत आपने नवभारत समाचार पत्र सतना म.प्र. से की इसके बाद दो अन्य संस्थानों मेंकम किया। वर्तमान में आप हिदुस्थान समाचार बहुभाषी समाचार समिति की भोपाल शाखा मे बतौर संवाददाता कार्यरत हैं।