दिनेश शाक्य
1 POSTS
0 COMMENTS
इटावा, उत्तर प्रदेश के रहनेवाले दिनेश १९८९ से समाचार पत्रों में फीचर लिख रहे हैं। १९८९ में पत्रिका हलचल से जुडे फिर साप्ताहिक चौथी दुनिया के बाद दिल्ली प्रेस प्रकाशन से जुडे, १९९६ से समाचार ए़जेसी वार्ता में २००३ मार्च तक इटावा में रिपोर्टर के रूप में काम किया। सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें तब मिली जब चम्बल नदी में १०० से अधिक घडियालों के मरने के बाद उन्हें खोज ही नहीं निकाला बल्कि उस सच को उजागर कर दिया जिसे उत्तर प्रदेश का वन विभाग इंकार कर रहा था। संप्रति वे सहारा समय न्यूज़ चैनल में २००३ से फील्ड रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे हैं।